जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
अशुद्ध जल जहर के समान
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह का समापन कार्यक्रम हुआ संपन्न
बुरहानपुर/27
फरवरी 2014/ - गत दिवस पेयजल जागरूकता शुद्व पेयजल जल ही जीवन हैं और जल
का संरक्षण, कल संरक्षण अषुद्व जल जहर के समान हैं, इन्हीं कथनों के साथ
जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया।
समापन कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कृष्णा गार्डन
रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। छः दिवस तक क्रियान्वित किये गये। इस
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में विभिन्न
प्रकार की जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार की गतिविधियॉ आयोजित की गयी, जिसके
अंतर्गत प्रचार एवं जागरूकता रथ, विभिन्न शालेय प्रतियोगिताएँ, ग्रामसभाएँ,
वार्डसभाएँ, स्कूल रैलियाँ, गामीणों द्वारा जल जागरूकता रैलियॉ, फील्ड
टेस्टकिट के द्वारा जल परीक्षण का प्रषिक्षण, जल स़्त्रोतों कोहरे व लाल
रंगों से रंगना, फिल्म प्रदर्षन, पोस्टर्स, होर्डिंग्स, व पैमप्लेट वितरित
कर आम ग्रामीणजनों को सुरक्षित शुद्व जल की विषेषताओं, जलसंरक्षण,
जलसंवर्धन, पेयजल स्त्रोंतों का रख-रखाव एवं गुणवत्ता की जॉच, पेयजल के
सुरक्षित उपयोग, ठोस एवं अपषिष्ट का उचित प्रयोग आदि विषयों की जानकारी
जागरूकता सप्ताह के दौरान 20 से 25 फरवरी तक दी गई।समाचार
अशुद्ध जल जहर के समान
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह का समापन कार्यक्रम हुआ संपन्न
जागरूकता कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटिल थे। समापन कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित किये गये राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत की गई गतिविधियों की प्रषंसा करते हुए विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की।
सहायक यंत्री श्री अषोक निकम ने बताया की पेयजल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार एवं जागरूकता रथ के माध्यम से संपूर्ण जिले के लगभग 90 ग्रामों का भ्रमण कर आमजनता को शुद्व पेयजल ,गुणवत्ता ,संरक्षण एवं संवर्धन करने के संबंध में जागरूक किया गया। स्वच्छता रखने के तरीके जल स्त्रोतों के आसपास रखे जाने वाली सफाई और शौचालय का उपयोग पेयजल उपयोग करने के तरीकों के बारे में जागरूकता रथ ने ग्रामों में घूमकर प्रचार-प्रसार किया ।
ग्रामीणों द्वारा भी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व इस कार्यक्रम के बारे में सराहना की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सघन शिक्षा कमेटी जिला सलाहकार श्रीराजेष कुमार ठाकुर, मानव संसाधन विकास जिला सलाहकार श्री विजय कुमार गोर,े विकास खण्ड समन्वयक श्री जितेन्द्रा ठाकरे व श्री निलेष कुमार बोर्डे ने जिले के विभिन्न ग्रामों में जागरूकता संबंधित गतिविधियों में भाग लेकर अनुश्रवण व मुल्यांकन किया।
इसी प्रकार ग्राम अम्बाड़ा में आयोजित की गई वार्डसभाँ में नेपानगर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र दादू व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटील ने भीभा गलिया व वार्डसभामें राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जिला सलाहकारों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर राष्ट्रीय कार्यक्रम की सराहना की। इसी प्रकार 25 फरवरी को राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता कार्यक्रम का समापन दिवस मनाया गया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः165/फरवरी/2014
जिला युवा सम्मेलन आज
बुरहानपुर/27
फरवरी 2014/ - नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन व
युवाकृृति कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शासकीय सुभाष उच्चतर विद्यालय में आज
दोपहर 11 बजे किया गया हैं। जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र श्री
अजीज डिप्टी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद््देश्य ग्रामीण युवाओं में
जागरूकता लाना व उन्हें देश की मुख्य धारा से जोड़ना तथा उन्हें सक्रिय करना
हैं। राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत
कराकर लाभान्वित करना, मतदाता जागरूकता लाना, ग्रामीण युवाओं द्वारा
निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी आदि ग्रामीण युवा मंडलो को खेल सामग्री का
वितरण किया जायेगा। क्रमांकः168/फरवरी/2014
No comments:
Post a Comment