जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिले के सभी अधिकारी सप्ताह में 3 दिन दौरा करें - कलेक्टर
अधिकारीगण गरीबों के प्रति संवेदनशीलता और सक्रियता दिखायें - श्री अवस्थी
समय-सीमा की बैठक में निर्माण कार्यो और स्वरोजगार योजनाओं पर जोर
बुरहानपुर
/3 फरवरी 2014/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आज समय सीमा
की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर श्री अवस्थी ने जिला अधिकारियों को कहा कि
वे गरीब जनता के प्रति संवेदनशीलता और सक्रियता का परिचय दें तथा समय सीमा
के प्रकरणों का एक सप्ताह में निराकृृत कर सूचित करें। आज कल सीएम ऑनलाईन
भी शिकायतें दर्ज हो रही हैं, जिनका प्रतिदिन ऑनलाईन निराकरण किया जाना
अनिवार्य हैं। अन्यथा कार्यालय प्रमुख पर उत्तरदायित्व तय किया जायेगा।
समाचार
जिले के सभी अधिकारी सप्ताह में 3 दिन दौरा करें - कलेक्टर
अधिकारीगण गरीबों के प्रति संवेदनशीलता और सक्रियता दिखायें - श्री अवस्थी
समय-सीमा की बैठक में निर्माण कार्यो और स्वरोजगार योजनाओं पर जोर
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन और पंचायत भवन का कार्य तीन दिन में शुरू करें तथा एक माह में पूरा करके बतायें। निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान दें। इन कामों में ठेकेदारी पूर्ण तरह प्रतिबंधित हैं। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि उद्योग, अंत्योदय, जनपद पंचायत, आदिम जाति कल्याण विभाग और लीड बैंक प्रबंधक 15 फरवरी तक स्वरोजगारमूलक योजनाओं का वार्षिक लक्ष्य पूर्ण कर सूचित करें। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में लक्ष्य पूरा न करने वाले सहायक विकास विस्तार अधिकारियेां के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में रानीदुर्गावती योजना, टंट्याभील स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृजन स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गई।
बैठक में श्री अवस्थी ने उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके से कहा कि वे जिले के सभी 25 कृषि विस्तार अधिकारियों को सात-सात ग्राम पंचायतों को दायित्व सौंपे। वे गांव में जाकर ग्रामीणों को खेती किसानी की आधुनिक तकनीक से परिचित करायें। 28 फरवरी तक कृषि विभाग का सभी योजनाओं का लक्ष्य पूरा हो जाना चाहिए। श्री अवस्थी ने जिले के सभी अधिकारियों को सप्ताह में 3 तीन दौरा करने के निर्देश दिये। सभी अधिकारी टूर डायरी अग्रिम रूप से तथा दौरे के बाद दौरे और निरीक्षण की जानकारी प्रस्तुत करें। दोनों ही एसडीएम ब्लॉक स्तर सभी विभागों की समीक्षा करें। विशेषकर खाद्य विभाग, कृृषि, निर्माण विभाग और स्वरोजगार से जुडे़ विभागों की हर सप्ताह समीक्षा, निगरानी और निरीक्षण करें।
कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में बताया कि जिले में आयुष विभाग को 75 हजार वर्ग फीट जगह कार्यालय बनाने के लिये दे दी गई है। जिले में औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिये 50 एकड़ जगह आरक्षित कर दी गई हैं। कलेक्टोरेट के पास लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय के लिये 2500 वर्ग फीट जमीन दी जायेगी। कलेक्टेªट के पास ही जिला पंजीयन कार्यालय के लिये 3000 स्केयर फीट जमीन दी जायेगी। उद्यानीकी विभाग को जिले में कृृषि योग्य 30 एकड़ जमीन दी जायेगी। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी को जिले मंे दो स्थानों पर विद्युत वितरण केन्द्र बनाने के लिये जमीन दी जायेगी। जिला मुख्यालय पर आयुर्वेदिक कॉलेज बनाने के लिये जमीन आवंटित कर दी गई हैं। जिला योजना अधिकारी कार्यालय के लिये जिला मुख्यालय पर 1 एकड़ जमीन दी जायेगी।
श्री अवस्थी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे राजस्व प्रकरणों का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करें। नामांतरण और बंटवारें को कोई प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने आयुक्त नगर निगम श्री संदीप श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि वे पेंशनधारियों और बीपीएल राशन कार्ड धारियों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करें।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, एसडीएम काशीराम बडोले, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री संदीप श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।
समाचार क्र.103/2014
No comments:
Post a Comment