Wednesday 5 February 2014

JANSAMPARK NEWS 5-2-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
रोजगार गारंटी योजना में मशीन से काम प्रतिबंधित
स्वीकृृत समस्त निर्माण कार्य एक माह में पूरा करने के सख्त निर्देश
ग्रामीणों को अधिकाधिक रोजगार दिया जाये-श्री सिंह
बुरहानपुर /5 फरवरी 2014/ आज ग्राम सीवल में खकनार विकासखण्ड के सरपंच-सचिव सम्मेलन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृृत कार्यों में मशीन का उपयोग नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में रोजगार गारंटी के तहत तेजी से काम होना चाहिए। अभी तक स्वीकृृत सभी कार्य एक माह में पूरा कर पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करें। पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने में विलंब के लिये उपयंत्री जिम्मेदार होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिकाधिक मजूदरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये।   
    बैठक में खकनार विकासखण्ड के ग्राम बाकड़ी, बड़ीखेड़ा, सीवल, मांडवा, पलासुर, सांईखेड़ाखुर्द, पलाड़, चांदनी, बड़ीछोड़, बदनापुर आदि के सरपंच-सचिव शामिल थे। बैठक में पंच परमेश्वर योजना, पिछड़ा क्षेत्र विकास निधि योजना, सांसद निधि, रोजगार गारंटी योजना, कन्या अभिभावक योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृृद्धावस्था पेंशन, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन की समीक्षा बिन्दुवार की गई। बैठक में श्री सिंह ने बताया कि इंदिरा आवास योजना की किश्त अगले वित्त वर्ष में हितग्राहियों के खाते में सीधे विकास आयुक्त कार्यालय, भोपाल द्वारा भेजी जायेगी।
    इस अवसर पर उपसंचालक कृृषि श्री एम.एस.देवके ने कहा कि कृृषि विभाग की कुछ योजनाओं को रोजगार गारंटी योजना से जोड़ दिया गया हैं। काम तो ग्राम पंचायत करायेंगी, स्टीमेट उपयंत्री बनायेगें मगर सहयोग व मार्गदर्शन कृृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी करेंगे। रोजगार गारंटी के तहत जिले में नर्सरी, खेत तालाब, नाडेप, बायोगैस, मेड़बंधान, वर्मीकम्पोस्ट, केटलशेड (पशु आवास) आजिवीका मिशन के गोदाम और खेत-सड़क बनाये जायेगें। हितग्राहियों का चयन कृृषि विस्तार अधिकारी करेंगे।
    इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यानिकी खकनार श्री रामनरेश तोमर ने कहा कि जिले में केला उत्पादन की व्यापक संभावना हैं। टपक बूंद सिंचाई योजना में 10 गुना कम पानी लगता हैं। 10 हॉर्स पावर ट््यूबवेल से 5 एकड़ की सिंचाई मात्र 1 घंटे में की जा सकती हैं।  रोजगार गारंटी के तहत नंदन फलोद्यान लगाये जा रहे हैं। निंबू, आम, अमरूद आदि लगाने के लिये अजा-अजजा के हितग्राहियों को शत-प्रतिशत अनुदान दिया जाता हैं।
    इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत खकनार श्री एस.के दंडोतिया, बड़ी संख्या में सरपंच-सचिव, हितग्राही, जनपद सदस्य, पंचायत इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे। शेष सरपंच-सचिवों का सम्मेलन कल खकनार जनपद पंचायत कार्यालय में 11 बजे आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वर सिंह करेंगे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्र.108/2014

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...