Saturday, 22 February 2014

A- JANSAMPARK NEWS 22-2-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां
बुरहानपुर/22 फरवरी 2014/ - राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सौजन्य व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय तथा सहयोग से पेयजल जागरूकता सप्ताह के दौरान जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएँ, संकल्प पत्र, व्याख्यान पत्र वाचन, वार्ड सभाएँ, स्कूल रैलियां, फील्ड टेस्ट किट परीक्षण, जन जागरूकता रैलियां एवं प्रचार एवं जागरूकता रथों के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर स्वच्छ पेयजल, जल संरक्षण, स्वच्छता एवं जल गुणवत्ता की दिषा में जागरूक किया जा रहा है।
 बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत जैनाबाद में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत स्कूल रैली , स्कूल वार्डों में संकल्प पत्र का वाचन व फिल्ड टेस्ट किट के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को जल परीक्षण करने का प्रषिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम ग्राम के उर्दू एवं हिन्दी माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किये गय।े कार्यपालन यंत्री श्री लालजी तिवारी के अनुसार जागरूकता सप्ताह के दौरान संपूर्ण पेयजल स्वच्छता गुणवत्ता एवं जल संरक्षण हेतु जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा हं,ै जो आगामी 25 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा।
    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री अषोक निकम ने बताया की सप्ताह के दौरान जागरूकता रथ प्रतिदिन जिले के ग्रामों जाकर लोगों में निरंतर जागरूकता पैदा कर रहा है।
ग्राम पंचायत जैनाबाद में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान आई.ई.सी.के जिला सलाहकार श्री राजेष ठाकुर एवं मानव संसाधन विकास के जिला सलाहकार श्री विजय कुमार गोरे द्वारा पेयजल स्वच्छता शौचालय निर्माण जल कर व नल कनेक्षन के बारे में स्कूल विद्यार्थिंयो,ं ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को विभिन्न जानकारियां राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता कार्यक्रम के तह्त प्रदान की गई। विभाग के विकासखण्ड समन्वयक श्री जितेन्द्र ठाकरे व निलेष कुमार बोर्डे द्वारा फिल्ड टेस्ट किट के द्वारा जल परीक्षण का प्रषिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतापसिंह, सचिव धनवंत महाजन, सहायक अध्यापक चूड़ामल पाटिल, धर्मेन्द्र महाजन, मास्टर ट्रेनर जिला पंचायत धोंडू प्रजापति, कुंवरसिंह ठाकुर व अध्यापकगण आसिफ अंसारी, शकील अहमद, असगर साहब, श्रीमति सूफिया बानो व ग्राम के अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः147/फरवरी/2014

क्षमता वृृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बुरहानपुर/22 फरवरी 2014/ - आओं बनाएं अपना मध्य प्रदेश अभियान कं अंतर्गत मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद् विकासखण्ड द्वारा वर्ष 2012-13 में गठित प्रस्फुटन और स्पंदन समितियों के प्रशिक्षण दिवस के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा कार्ययोजना निर्माण, रिपोर्टिंग, दस्तावेजीकरण, टीम बिल्डिंग का महत्व, लेखा संधारण विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। विषय विशेषज्ञ श्री निकम द्वारा लेखा संधारण की जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग के राजेश धु्रवेकर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजना के बारें में बताया गया। नवांकुर संस्था प्रतिनिधि नरेन्द्र प्रजापति द्वारा दस्तावेजीकरण और रिपोर्टिंग विषय पर विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण सत्र के दोपहर के बाद समस्त प्रतिभागियों को कुपोषण विषय के विशेषज्ञ श्री मोहन जोशी के मार्गदर्शन में एनआरसी केन्द्र का भ्रमण कराया गया। जहाँ पर प्रतिभागियांे को मापटेप, वजन मशीन और लंबाई मापने के यंत्र के द्वारा कुपोषण की जानकारी प्राप्त की।
    पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती 4 बच्चों की स्थिति को प्रतिभागियों ने देखा। वहाँ पर दिये जाने वाले पोषण आहार की भी जानकारी प्राप्त की। प्रतिभागियों में ग्राम बसाली, धौंड, उतांबी, जसौंदी, तारापाटी, चिंचाला, बहादरपुर, बिरोदा, सहाद्रा, हमीदपुरा और नगर विकास प्रस्फुटन समिति बुरहानपुर के सदस्य उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बुरहानपुर विकासखण्ड के ब्लॉक समन्वयक श्री अशोक त्रिपाठी द्वारा किया गया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः148/फरवरी/2014

23 फरवरी 2014 को होगा अंतिम पल्स पोलियो चरण
बैरी मैदान मूलभूत सेवा केन्द्र मंेे होगा दो बूंद का षुभारंभ
मोगली का ‘‘जंगल-जंगल बात चली हैं‘‘ गाना आकर्षित कर रहा हैं बच्चों को
बुरहानपुर/22 फरवरी 2014/ राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का अंतिम चरण 23 फरवरी 2014 को सम्पन्न होने जा रहा है । विदित हो कि भारत  मे जनवरी 2011 एवं हमारे म.प्र. मे अगस्त 2008 के पश्चात् पोलियो का कोई भी नया केस प्रकाष मंे नहीं आया है। पोलियो रविवार 23 फरवरी 2014 के अंतिम चरण के प्रचार प्रसार मे स्वास्थ्य विभाग व्दारा इस बार ऑटो, साइकिल एवं तांगे व्दारा मोगली का ‘‘जंगल-जंगल बात चली हैं, चड्डी पहन कर फूल खिला हैं, गाना बजाया जा रहा हैं‘‘, जो छोटे बच्चों को बहुत पसंद आ रहा हैं जिससे बच्चंे प्रचार-प्रसार वाहन की ओर आकर्षित हो रहे हैं। 
      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर. वर्मा ने बताया कि 23 फरवरी 2014 को पोलियो का अंतिम चरण संपन्न होगा एवं अगले तीन दिन तक अभियान जारी रहेगा ,रोटरी क्लब बुरहानपुर व्दारा पल्स पोलियो के दो बूंद का षुभारंभ बैरी मैदान मूलभूत सेवा केन्द्र में कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी व्दारा किया जायेगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब के राजेन्द्र सलूजा, मंसूर सेवक एवं अन्य सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला षहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ. यामिनी भूषण षास्त्री आदि उपस्थित रहेंगे।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल. मेहरा ने बताया कि जिले में जिले में 0 से 5 वर्ष के कुल एक लाख 37 हजार 13 बच्चों को (1,37,013) पोलियो निरोधक दवा पिलाई जाना हैं, जिसमें षहरी क्षेत्र में 247 टीकाकरण दल एवं ग्रामीण क्षेत्र में 596 दल गठित किये गये हैं। अभियान के लिये कुल 2059 कर्मचारियों एवं 110 सुपरवाईजर को नियुक्त किया गया हैं। पल्स पोलियों के सफल संचालन के लिये माइक्रो प्लान बनाया गया हैं, इस अभियान में घुम्मकड एवं माइग्रेषन पॉपुलेषन षत्-प्रतिषत कवर करने का लक्ष्य रखा गया हैं।
    कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी ने जिले के सभी जनसाधारण, स्वयंसेवी संस्थायें, संगठन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण से अपील है कि इस अभियान को सफल बनाने मंे सक्रिय सहयोग प्रदान करेगें। पोलियों अभियान में अपने क्षेत्र में आसपास, पड़ोस के रहने वालें 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने के लिये उनके माता-पिता को अभिप्रेरित करेंगे। साथ ही शत्-प्रतिषत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने में भी भरपूर मदद करेंगे, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहें।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः149/फरवरी/2014

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...