जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
10 करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाइयों को डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा
बुरहानपुर
/7 फरवरी 2014/ वाणिज्यिक कर विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार
मध्य प्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा अधिसूचना क्रमांक (3) 5
फरवरी 2014 जारी कर 10 करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाइयों को वर्ष
2011-12 की अवधि के लिए डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा प्रदान की गयी हैं। ऐसे
व्यवसाइयों को निर्धारित प्रारूप क, ख या ग में आवेदन पत्र संबंधित कर
निर्धारक अधिकारी, (जिसके समक्ष वर्ष 2011-12 का कर निर्धारण प्रकरण लंबित
है) के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। समाचार
10 करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाइयों को डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा
आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यवसाइयों का वर्ष 2011-12 के लिये वेट, केन्द्रीय विक्रयकर एवं प्रवेशकर अधिनियम के अंतर्गत कर निर्धारण होना मान्य किया जाएगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2014 हैं। अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप विभाग की वेबसाईट https://mptax.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं।
समाचार क्र.113/2014
आबकारी टेण्डर 12 फरवरी को
बुरहानपुर
/7 फरवरी 2014/ जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.के.शर्मा ने बताया कि आबकारी
के फुटकर ठेकेदारों की विशेष जानकारी के लिये राज्य शासन के निर्देेशानुसार
जिले में वर्ष 2014-15 अर्थात 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि
के लिये नियत शर्तो एवं प्रक्रिया के अधीन नवीनीकरण से एवं टेण्डर के प्रथम
चरण में निष्पादन के अभाव में जिले की शेष देशी-विदेशी मदिरा दुकानों या
एकल समूहों (16 समूहों में सम्मिलित 32 देशी मदिरा दुकानें एवं 09 विदेशी
मदिरा दुकानों) का निष्पादन वर्ष 2014-15 हेतु टेण्डर के माध्यम से
निर्धारित आरक्षित मूल्य पर पृथक-पृथक या एकल समूहों में कलेक्टर श्री
आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा 12 फरवरी 2014 को
दोपहर 2 बजे से किया जायेगा। मदिरा दुकानों या समूहों का आरक्षित मूल्य,
खपत एवं आवश्यक जानकारी कार्यालयीन दिवसों में जिला आबकारी कार्यालय से
प्राप्त की जा सकती हैं। टेण्डर प्रपत्रों का विक्रय 6 फरवरी से प्रारंभ
हैं। समाचार क्र.114/2014
रात्रि विश्राम शिविर 13 फरवरी से
बुरहानपुर
/7 फरवरी 2014/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर एसडीएम श्री
काशीराम बडोले द्वारा अपने अनुभाग में 6 रात्रि विश्राम शिविर लगाये
जायेगें। इन रात्रि विश्राम शिविरों में शासकीय योजनाओं के बेहतर, त्वरित
और प्रभावी क्रियान्वयन व समीक्षा हेतु इस मास 6 रात्रि विश्राम शिविर
लगाये जायेंगे। आगामी 13 फरवरी को ग्राम पिपरीरैयत, 15 फरवरी को जम्बुपानी, 19 फरवरी को नाचनखेड़ा, 21 फरवरी को बंभाड़ा, 25 फरवरी को संग्रामपुर और 28 फरवरी को रायगांव में रात्रि विश्राम शिविर लगाये जायेगें तथा जनता की समस्यां का मौके पर ही निराकरण किया जायेगा। इस संबंध में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, कृषि, खाद्य और उद्यानीकी विभाग के ब्लॉक लेवल अधिकारियों को शिविर में निर्देश दिये जा चुके हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर को शिविर की सूचना ग्रामीणों को देने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं।
समाचार क्र.115/2014
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
कृषि विस्तार अधिकारियों के दायित्व निर्धारित
जिले में अपनी माटी अपना खेत योजना का होगा प्रभावी क्रियान्वयन
बुरहानपुर
/7 फरवरी 2014/ आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
सुरेष्वरसिंह द्वारा जिला पंचायत में कृषि विभाग के समस्त मैदानी
कार्यकर्ताओं के कार्यांे की समीक्षा की गई। बैठक में कृषि विस्तार
अधिकारियों को ‘‘अपनी माटी अपना खेत‘‘ उपयोजना के क्रियान्वयन के निर्देश
दिये गये तथा खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये कम्पोस्ट खाद, जैविक खाद
और जैविक कीटनाशकों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। समाचार
कृषि विस्तार अधिकारियों के दायित्व निर्धारित
जिले में अपनी माटी अपना खेत योजना का होगा प्रभावी क्रियान्वयन
समीक्षा में मुख्य रूप से ’’मेरा खेत मेरी माटी’’ उपयोजना के अन्तर्गत कृषि विभाग व्दारा किये जाने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के समस्त कृषकों और सामान्य लघु एवं सीमांत कृषकों के खेतो पर समतली करण, मेढ़ बंधान, कूपनिर्माण, कृृषि तालाब निर्माण, नाला बंधान, लघु स्टॉपडैम, सामाजिक वानिकी, उद्यानिकी नर्सरी निर्माण कराने एवं जिनके पास कृषि भूमि नहीं है, उन्हें बायोगैस निर्माण, पशु शेड (कैटल शेड) निर्माण के कार्य कराने हेतु निर्देषित कर मैदानी कार्यकताओं के दायित्व तय कर दिये गये।
इन दायित्वों की प्रगति की समीक्षा हेतु उप संचालक, कृषि श्री एम.एस.देवके प्रति सप्ताह करने के लिए निर्देषित किया गया एवं की गई प्रगति से अवगत कराने के लिए कहा गया तथा प्रति सप्ताह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की निरंतर कार्यो की समीक्षा करने हेतु कहा गया।
समाचार क्र.116/2014
No comments:
Post a Comment