जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
‘‘एस्कॉड अंतर्गत लगा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर‘‘
बुरहानपुर/20
फरवरी 2014/ उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एम.के.शर्मा द्वारा बताया गया कि
19 फरवरी को एस्कॉड योजनांतर्गत ग्राम टिटगांव कला में निःशुल्क पशु
चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 152 पशुओं का निःशुल्क उपचार एवं दवा
वितरण का कार्य हुआ। गर्म परीक्षण 8 बांझपन उपचार 5, बधियाकरण 2 एवं
कृृत्रिम गर्भाधान कार्य 2 पशुओं में हुआ। शिविर में डॉ.प्रणय तिवारी के
नेतृृत्व में ए.व्ही.एफ.ओ.श्री कृृष्णा चौधरी, श्री एस.बी.महाजन, पशु
परिचारक श्री मोजीलाल कास्डे, अशोक प्रजापति गौसेवक एवं शांताराम, श्री
रमेश धोंडू परिचारक व सरपंच श्री मगनराव पाटिल उपस्थित थे। समाचार
‘‘एस्कॉड अंतर्गत लगा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर‘‘
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
पशु शिविर टिटगांवकलां
क्र.135/ फरवरी/2014
अनुदान पर उन्नत गौवंश नंदियों का वितरण
बुरहानपुर/20
फरवरी 2014/ गत दिवस 17 हितग्राहियों को गौवंश नस्ल सुधार हेतु अनुदान पर
उन्नत नस्ल (साहीवाल, मालवी संकर नस्ल) के 17 नंदियों बैल जोड़ी का वितरण
पहली चरण के रूप में पशुधन निगम भोपाल के द्वारा हुआ। उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाए डॉ.एम.के.शर्मा ने डॉ. हेमंत शाह, डॉ.प्रणय तिवारी, ए.व्ही.एफ.ओ. श्री डी.के.सोलंकी, श्री के.डी.चौधरी, श्रीराम, श्री एल.एम.गोलकर, श्री राजेश कास्डेकर की उपस्थिति में कुछ हितग्राहियों को अपने समक्ष उक्त नंदियों का वितरण मौके पर हितग्राहियों को उनकी पसंद अनुसार दिया। डॉ.शर्मा ने बताया कि वर्ष 2013-14 के स्वीकृत कुल 50 नंदियों में से 17 नंदी बैल सांड पशु निगम द्वारा आज प्रदाय किये गये, जिनके द्वारा दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में देशी गाय की नस्ल सुधार का कार्य होगा एवं गायों की नस्ल सुधार से ग्रामों में दुग्ध उत्पादन में भारी वृृद्धि होगी।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
नंदी सांड वितरण
क्र.136/ फरवरी/2014
तीन दिवसीय कृषि मेला शुरू
विभिन्न कंपनियों ने लगायें 80 से भी अधिक स्टॉल
बुरहानपुर/20
फरवरी 2014/ आज रेणुका माता रोड़ स्थित कृृषि उपज मंडी परिसर में तीन
दिवसीय कृृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा
किया गया। इस अवसर पर श्री अवस्थी ने कहा कि यह जिला कृषि प्रधान जिला हैं।
इस जिले के कृृषक बहुत ही जागरूक हैं और मुख्य रूप से नगदी फसल की खेती
करते हैं और उन्न्त तकनीक भी अपना रहें है। जिले में लगभग 16 हजार हैक्टेयर
केले की और 26 हजार हैक्टयेर भूमि में कपास की खेती हो रही हैं। 1
हेक्टेयर केले की फसल के लिये 78 लाख लीटर पानी की जरूरत होती हैं, जिसके
कारण जिले का वाटर लेवल धीरे-धीरे निचे गिरता जा रहा हैं। जिले में वॉटर
लेवल उठाने के लिये तालाब बनाने की जरूरत हैं। जिले में जिन-जिन क्षेत्रों
में तालाब बनें हैं, वहाँ पर भूजल स्तर अच्छा हैं। हमें बरसात का पानी
रोकना होगा। बरसात का 94 प्रतिशत पानी बहकर समुद्र में चला जाता हैं। हमें
पहाड़ी क्षेत्रों में गेवियन स्ट्रक्चर के जरिये पत्थरों को जाली में बांधकर
जगह-जगह पहाड़ी पर गढ्ढे करके जल संरक्षण किया जा सकता है। इस जिले में
मिश्रित खेती यानि कृृषि के साथ पशुपालन, मुर्गीपालन, मधुमख्खी पालन भी
किया जाना चाहिए। इन सभी की प्रचार-प्रसार की ज्यादा जरूरत हैं। इसी प्रकार
हमें रासायनिक खाद्व के स्थान वर्मीकम्पोस्ट और खाद बायो गैस खाद का
अधिकाधिक इस्तेमाल करना चाहिए। जिले में ड्रिप सिंचाई सिस्टम बहुत अधिक
मात्रा में हैं। 40 प्रतिशत सिंचाई ड्रिप से हो रही हैं। मगर जिले में
स्पिं्रकुलर सिंचाई सिस्टम से होना जरूरी हैं। विभिन्न कंपनियों ने लगायें 80 से भी अधिक स्टॉल
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि बढ़ती आबादी के भरण-पोषण के लिये कृृषि उत्पादन बढ़ाना जरूरी हैं। इसके लिये किसानों को सिंचाई का रकबा बढ़ाना होगा और जैविक खेती को बढ़ावा देना होगा। खेतांे तक आवागमन के साधन बढ़ाने होगें और बिजली की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करना होगी। सौभाग्य से मध्य प्रदेश में किसानों को 24 घंटे बिजली दी जा रही हैं और सिंचाई के लिये 10 घंटे बिजली दी जा रही हैं। इसे राज्य शासन ने ‘‘विद्युत क्रांति‘‘ नाम दिया हैं। इसी प्रकार राज्य शासन के विशेष प्रयासों से पिछले 4 वर्षो में सिंचाई का रकबा 4 गुना बढ़कर 25 लाख हेक्टेयर हो गया हैं। कृषि विकास दर मायनस 4 प्रतिशत से बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई हैं, जिसके कारण राज्य शासन को पिछले 2 वर्ष से केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि कर्मण अवार्ड मिल रहा हैं।
श्री चौहान ने इस अवसर पर यह भी कहा कि जिले में कृृषि की आधुनीकीकरण करने की आवश्यकता है। केले और गन्ने की खेती के अलावा फल-फूल और सब्जी की भी खेती की जरूरत हैं। जिले में राज्य शासन द्वारा 1 करोड़ रूपये से लेकर 25 करोड़ रूपये तक के 25 से भी अधिक बांध बनायें हैं, जिसके कारण जिले में वॉटर लेवल बड़ा है। ग्राम बंभाड़ा और फोफनार क्षेत्र इस बात के जीवंत उदाहरण हैं।
इस अवसर कार्यक््रम को श्री एम.एस.देवके और श्री राजेश चर्तुवेदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कृृषि वैज्ञानिक श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी, श्री रामदास, श्री सतीश चंदेल, श्री अंतरसिंह पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, श्री मुकेश शाह, श्री अनिल भोंसले आदि मौजूद थें।
आज कृषि विज्ञान मेले में उन्नत बीजोउत्पादन पर कृृषि वैज्ञानिक श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी, अनार की खेती पर डॉ.बी.बी गौर, लाख की खेती डॉ मोनी थॉमस, मधुमक्खी पर डॉ.बीएन सिंह, जैविक खेती पर श्री पी.एस.बार्चे ने व्याख्यान दिया।
क्र.137/ फरवरी/2014
लाडो अभियान एवं बाल विवाह प्रतिषेध अभियान
बुरहानपुर/20
फरवरी 2014/ महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आज होटल राधे-कृष्णा में
लाडो अभियान एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की संभाग स्तरीय कार्यषाला का
आयोजन किया गया। कार्यषाला में सयुक्त संचालक एकीकृत बाल विकास सेवा श्री
राजेष मेहरा, संभागीय उपसंचालक, महिला सषक्तिकरण मंजुला तिवारी इंदौर संभाग
इंदौर, डी.एस.पी. खंण्डवा सुनिता रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री
अब्दुल गफ्फार, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी, नीलिमा चौहान, स्वास्थ्य,
पंचयात, पुलिस, समाजिक न्याय, जन अभियान परिषद, षिक्षा विभाग एवं स्वयंसेवी
संस्थाआंे तथा इंदौर संभाग के सभी जिलो सेे विभाग के तथा महिला बाल विकास
विभाग के जिला अधिकारी आदि की उपस्थिति में लाडो अभियान के तहत रणनीति एवं
योजना के क्रियान्वयन पर कार्यषाला में जिलों का सह प्रस्तुती करण हुआ। साथ ही ग्रामीण अंचलों में बाल विवाह जैसी कुरितियों का निर्मलन करने हेतु वक्ताआंे ने अपने सुक्षाव प्रस्तुत किये व संभाग के सभी जिलों में बाल विवाह जैसे संज्ञेय अपराध न हो इसलिए सामुदायिक अभियान को ग्रामीणों के बीच लाडो अभियान को प्रस्तुत किया गया ।
इस एक दिवसीय कार्यषाला में पीसीपीएएनटी एक्ट, पीएसीएसओ ऐक्ट, उषा किरण आदि पर अन्य वक्ताओं द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।
संयुक्त संचालक एकीकृत बाल विकास सेवा इंदौर संभाग इंदौर श्री राजेष मेहरा द्वारा महिला सषक्तिकरण, मंजुला तिवारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा श्री अब्दुल गफ्फार खान द्वारा लाडो अभियान एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, श्रीमती मेधा भिडे़ द्वारा पीएसीएसओ ऐक्ट, श्री संतोष देवताले द्वारा उषा किरण योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी श्रीमती शंुभागी मजूमदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधि सह परवीक्षा अधिकारी श्री अंखण्ड प्रताप सिंह, संरक्षण अधिकारी श्री आषु पटेल, विष्णुकांत दुबे, पर्यवेक्षक मंगला दुबे, मंजु ठाकुर, रीता शाह, रमा मेहता और रीतू चौकसे उपस्थित थीं।
क्र.138/ फरवरी/2014
परीक्षा नियंत्रक अधिकारी नियुक्त
जिले में नकल पर लगेगी प्रभावी रोक
1 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू
बुरहानपुर/20
फरवरी 2014/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने हॉई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी
परीक्षा के मद््देनजर जिले के विभिन्न राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की
ड्यूटी लगायी हैं, जिससे परीक्षा का सुचारू रूप से संचालन किया जा सकें,
सामूहिक नकल को रोका जा सकें, परीक्षा में विघ्न डालने को रोका जा सकें,
असामाजिक तत्वांे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सकें तथा नकल की
दुष्प्रवृृत्ति को रोका जा सकें। ज्ञातव्य हैं कि हॉई स्कूल परीक्षा 1
मार्च से और हॉयर सेकेण्डरी परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो रही हैं। जिले में नकल पर लगेगी प्रभावी रोक
1 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू
श्री अवस्थी ने एसडीएम श्री के.आर.बडोले, भू अधीक्षक श्री शंकरसिंह कछवाय, थाना प्रभारी लालबाग श्री के.के.मिश्रा, की ड््यूटी बुरहानपुर नगर में लगायी गई है। इसी प्रकार एसडीएम नेपानगर श्री सूरजलाल नागर, थाना प्रभारी नेपानगर श्री समशेर पटेल की ड््यूटी नेपानगर, नावरा, अंबाड़ा और भातखेड़ा क्षेत्र के हॉई स्कूल और हायर सेकेण्डरी केन्द्रों पर लगाई गयी है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार, थाना प्रभारी कोतवाली श्री हनुमंतसिंह राजपूत की ड््यूटी बुरहानपुर नगर के हाई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी स्कूलों में लगाई गई हैं। इसी प्रकार तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव और थाना प्रभारी शाहपुर श्री विनोदसिंह कुशवाह की ड््यूटी शाहपुर, इच्छापुर, फोफनार, बंभाड़ा, दर्यापुर, बोरदली, भावसा, दापोरा क्षेत्र की हाई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी स्कूलों में लगाई गयी है। इसी प्रकार तहसीलदार खकनार श्री के.सी.गौतम और थाना प्रभारी खकनार श्री महेश सुनैया की ड््यूटी सिरपुर, खकनार, देड़तलाई, डोईफोड़िया, तुकईथड़, परेठा क्षेत्र में लगाई गई हैं। इसी प्रकार तहसीलदार नेपानगर श्रीमती हेमलता सोलंकी और थाना प्रभारी निम्बोला श्री अमितसिंह जादौन की ड््यूटी धुलकोट, बोरीबुुजुर्ग क्षेत्र में लगाई गई हैं। इसी प्रकार नायब तहसील श्री दिवाकर सुलिया और थाना उपनिरीक्षण लालबाग श्री बाबूलाल चौधरी की ड््यूटी लोनी और निम्बोला में लगाई गई हैं।
क्र.139/ फरवरी/2014
जनसंपर्क विभाग ने लगाई आकर्षक फोटो प्रदर्शनी
22 फरवरी तक चलेगी प्रदर्शनी
बुरहानपुर/20
फरवरी 2014/- आज स्थानीय तीन दिवसीय कृृषि विज्ञान मेले में जनसंपर्क
विभाग द्वारा रेणुका माता रोड़ पर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आकर्षक
फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी जिसे सैकड़ांे लोगों ने देखा और सराहा। 22 फरवरी तक चलेगी प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी में कृषि कर्मण अवार्ड, लोक सेवा गांरटी पुरस्कार, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास, जल संरक्षण, स्कूल डेªस, लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, अन्नपूर्णा योजना और अटल ज्योति अभियान से संबंधित फोटो फ्लैक्स लगाये गये, जिसे जनता ने बड़ी संख्या में देखा और सराहा।
इस कृृषि मेले में पशुपालन, कृृषि, उद्यानिकी, नवलसिंह सहकारी मिल, कृृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर आदि विभागों द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का हजारों किसानों द्वारा अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन संचालक आत्मा परियोजना श्री राजेश चतुर्वेदी, उपसंचालक कृृषि श्री एम.एस.देवके ने किया। इस अवसर पर कीटनाशक, उन्न्त बीज, बिजली की मोटर, जैविक खाद, कृृषि उपकरण, निकाई, गुड़ाई, बुआई, जुड़ाई के यंत्र, छोटे बडे़ टैक्ट्रर आदि के 80 से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं। इन स्टॉलों को और प्रदर्शनियों को प्रतिदिन 1 हजार से अधिक किसान देखेंगे। यह प्रदर्शनी 22 फरवरी तक चलेंगी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.140/ फरवरी/2014
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आगाज
कलेक्टर श्री अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता प्रचार रथ को किया रवाना
बुरहानपुर/20
फरवरी 2014/- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम अंतर्गत ‘‘राष्ट्रीय
ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह’’ का शुभारंभ लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
के खण्ड कार्यालय से कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी एवं जिला पंचायत मुख्य
कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेष्वरसिंह द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के
शुभारंभ अवसर पर 2 विकासखण्डों के प्रचार एवं जागरूकता रथों को हरी झण्डी
दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम 20
फरवरी 2014 से 25 फरवरी 2014 तक संपूर्ण जिले में मनाया जा रहा हैं, जिसके
अंतर्गत जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न
गतिविधियॉ स्वच्छ पेयजल, गुणवत्ता व जल संरक्षण संबंधित करवाकर ग्रामीणों
को जागरूकता की दिषा में प्रेरित किया जा रहा है।कलेक्टर श्री अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता प्रचार रथ को किया रवाना
कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री अवस्थी ने राष्ट्रीय कार्यक्रम को उचित ढंग से व गंभीरतापूर्वक पूर्ण कराये जानेे संबंधित दिषा-निर्देष अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री लालजी तिवारी के माध्यम से विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने का आह््वान किया गया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार (सूचना षिक्षा तथा संचार) श्री राजेष कुमार ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा को क्रमवार व विस्तारपूर्वक बताया साथ ही विभिन्न विभागों के समन्वय व सहयोग से कार्यक्रम सफल बनाने का निवेदन किया। विभाग के जिला सलाहकार (एच.आर.डी.) श्री विजय कुमार गोरे ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह जो संपूर्ण जिले में 20 से 25 फरवरी तक आयोजित होना जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जैसे ग्राम सभाएँ, वार्डसभाएँ, स्कूल रैली, एफ.टी.केे प्रषिक्षण, संकल्प सभाएं,व्याख्यान कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाएगें साथ ही व ग्रामों मेें पेयजल जागरूकता से संबंधित फिल्म की सीडी दिखाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायतों को वितरित की गई हैं। इस कार्यक्रम में स्कूलों में स्वच्छ पेयजल संरक्षण व गुणवत्ता की जागरूकता व प्रचार-प्रसार करने के लिए स्कूल रैली, संकल्प पत्र का वाचन, वाद-विवाद, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाना हैं। इसी प्रकार पंचायतों, ग्रामों व वार्डों में जागरूकता हेतु ग्राम सभाएं वार्ड सभाएं जागरूकता रैली आदि आयोजित की जाएँगी। विभाग के माध्यम से संपूर्ण जिले में ग्रामीणों पेयजल जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता रथो के माध्यम से जन-जागरूकता फैलायी जायेगी।
विभाग के सहायक यंत्री श्री ए. के. निकम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ध्यान रखी जाने वाली बातों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए, कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। ‘‘राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह’’ कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री श्री एस.के. चौधरी, श्री हमीद खान, श्री संजय दवे, श्री एम.एल कोरी, श्री जे.एल. बिल्लोरे और ब्लॉक समन्वयक श्री निलेष बोर्डे, श्री जितेन्द्र ठाकरे ,व प्रयोगषाला रसायनज्ञ के प्रभारी श्री दिनेष तिवारी ,श्री खिलेन्द्र राणा और विभाग के सभी हेण्डपंप टेकनीषियन व अन्य कर्मचारी उपस्थित थें। कार्यक्रम संचालन उपयंत्री श्री राकेष कुमार डोंगर के द्वारा किया गया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.141/ फरवरी/2014
No comments:
Post a Comment