जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
सरकारी खर्च पर करेंगे 205 तीर्थयात्री अजमेर की यात्रा
बुरहानपुर
/12 फरवरी 2014/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह
ने आयुक्त नगर निगम, सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर, खकनार और सीएमओ शाहपुर व
नेपानगर को निर्देशित किया हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के तीर्थदर्शन
योजना के हितग्राहियों को जानकारी उपलब्ध करायें। ज्ञातव्य हैं कि
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत बुरहानपुर जिले से अजमेर की
यात्रा के लिये आगामी 23 फरवरी से 25 फरवरी तक 205 तीर्थयात्रियों का
आवंटित कोटा प्राप्त हुआ हैं तथा उक्त यात्रा के लिये आवेदन प्रस्तुत करने
के लिये 17 फरवरी 2014 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। हितग्राही तहसील और
कलेक्टेªट कार्यालय से निर्धारित प्रपत्र कार्यालयीन प्राप्त कर सकते हैं। समाचार
सरकारी खर्च पर करेंगे 205 तीर्थयात्री अजमेर की यात्रा
समाचार क्र.119/2014
आओ बनाएं मध्य प्रदेश के तहत जिले में लगेगे 26 पशु चिकित्सा शिविर
प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक लगेंगे शिविर
बुरहानपुर
/12 फरवरी 2014/उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री एम.के.शर्मा ने जिले के
पशुपालकों को 13 फरवरी से 24 फरवरी 2014 तक 26 पशु चिकित्सा शिविर लगाने
के निर्देश दिये हैं। इन शिविरों में चिकित्सकों के अलावा तृृतीय एवं
चतुर्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैं। यह शिविर प्रातः 7 बजे से 10
बजे तक लगाये जायेंगे। डॉ.शर्मा ने आओ बनाएं मध्य प्रदेश के तहत राज्य की
100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं। शिविर का
उद््देश्य जिले में श्वेत क्रांति लाना हैं। प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक लगेंगे शिविर
डॉ. शर्मा के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 13 फरवरी को मोरद, मेथा, सोलाबरडी, मोरदडकलां और देव्हारी, 17 फरवरी को पुरा, 19 फरवरी को टिटगांवकलां, 18 फरवरी को तारापाटी व झिरी, 20 फरवरी को बदनापुर, 21 फरवरी को एकलारा व चिल्लारा, 22 फरवरी को करोली व झापरपुरा, 24 फरवरी को चिंचाला, पिपरी रैयर और रेहटा, 25 फरवरी को गुलई, 26 फरवरी को लोनी, 28 फरवरी को सांडसकलां, 14 फरवरी को दर्यापुर, धामनगांव और 15 फरवरी को वारोली व जैनाबाद में शिविर लगाये जायेंगे।
इन शिविरों में डॉ. प्रणय तिवारी, डॉ. सतीश शाक्य और डॉ.हेमंत शाह इलाज करेगें।
समाचार क्र.120/2014
No comments:
Post a Comment