जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
328 अधिकारियों को मतदान का प्रशिक्षण संपन्न
अभी तक लगभग 1200 अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र पूरा
बुरहानपुर/27
मार्च, 2014/ आज स्थानीय जीजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 328
अधिकारियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण दल में 14
सेक्टर अधिकारी, 81 पीठासीन अधिकारी और 233 मतदान अधिकारियों ने भाग लिया। समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
328 अधिकारियों को मतदान का प्रशिक्षण संपन्न
अभी तक लगभग 1200 अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र पूरा
अभी तक 24 मार्च से आज तक लगभग 1200 अधिकारियों को मतदान, कानून और व्यवस्था, इवीएम मशीन संधारण, फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली, मतदान केन्द्र की सुरक्षा, मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदान पूर्व मॉकपोल, मतदान के पश्चात इवीएम मशील सील करना, मतदाता रजिस्टर तैयार करना, रिकार्ड किये गये मतो का लेखा तैयार करना, मतदाता की आयु के संबंध में घोषणा पत्र तैयार करना, पीठासीन अधिकारी की डायरी सही ढंग से भरने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया तथा टेस्ट भी लिये गये।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने कहा कि सेक्टर अधिकारी, मतदान अधिकारी और पीठासीन अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। आप सभी कर्मचारी पहले कई बार चुनाव करा चुके हैं। मगर हर बार एक नई समस्या सामने आ जाती हैं। जिसका हल वे अपने विवेक से निकाले। इस प्रशिक्षण का उद््देश्य उनके ज्ञान और अनुभव को तरासना हैं।
प्रशिक्षण में श्री मोजीलाल ठाकुर, श्री नारायण पाटिल, श्री संजय सोनवणे, श्री सुनील चौधरी, श्री हबीउर रहमान, श्री रामा कास्डे, श्री ललित महालकरी अनुपस्थित रहे। जिन्हें शोकाज नोटिस जारी कर दिया गया हैं। इनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इन अधिकारियों को मास्टर टेनर्स श्री अनिल शाह, नरेन्द्र मोदी, श्री मुकेश मिश्रा, श्री प्रकाश चौधरी, राजेश तकझरे, श्री संजय बोरसे, श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री अरूण महाजन और आर.एस.पटेल ने दिया। प्रशिक्षण में प्रबंधन की जिम्मेदारी श्री हितेश शाह ने निभाई।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 241/मार्च/2014
माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण आज
बुरहानपुर/27
मार्च, 2014/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2014 के
परिपेक्ष्य में नियुक्त माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 28 मार्च शुक्रवार
को 12 बजे से दिया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों को पृृथक से सूचना दे दी गयी
हैं। कार्यक््रम का संयोजन डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ करेंगे। क्रमांकः 242/मार्च/2014
दत्तक बनने के लिये उपलब्ध अनाथ कन्या
बुरहानपुर/27
मार्च, 2014/ इंदिरा कॉलोनी कृृष्ण मंगल परिसर के पास 7 मार्च 2014 को
लगभग प्रातः 6.30 बजे एक नवजात शिशु (बच्ची) लावारिस अवस्था में पायी गयी
थी। जिसे चाचा नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर में भर्ती कराया गया था। भर्ती
करते समय चिकित्सकों द्वारा बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वस्थ्य परीक्षण में बच्ची स्वस्थ्य एवं तन्दुरूस्त थी। अध्यक्ष बाल
कल्याण समिति जिला बुरहानपुर के आदेशानुसार बालिका के जैविक माता-पिता का
पता लगाने का हर संभव प्रयास किया गया। वर्तमान में हर संभव प्रयास असफल
होने के कारण बाल कल्याण समिति जिला बुरहानपुर ने बालिका को 26 मार्च 2014
को विधिक रूप से दत्तक ग्रहण हेतु मुक्त घोषित कर दिया हैं। आगामी आदेश तक बालिका को शिशु गृह मिशनरी ऑफ चैरिटी मदर टेरेसा ज्योति निवास ए.बी.रोड़ इंदौर मध्य प्रदेश में रखा गया हैं। दत्तक ग्रहण हेतु कार्यवाही राज्य दत्तक ग्रहण संस्थान अभिकरण SARA के निर्देशानुसार की जायेगी। दत्तक ग्रहण हेतु इच्छुक दम्पति adoptionmp.in पर जाकर ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं। अथवा दत्तक ग्रहण हेतु हेल्प लाइन नंबर 0755-2551196 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 243/मार्च/2014
आबकारी विभाग लेंगा किराये पर वाहन
बुरहानपुर/27
मार्च, 2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 के संदर्भ में आबकारी विभाग में 1
अप्रैल, 2014 से लोकसभा निर्वाचन की मतगणना दिनांक तक के लिये पूर्व
निर्धारित शर्तांे एवं निर्बन्धों के अधीन कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी
बुरहानपुर को अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य हेतु एक वाहन (यथा बोलेरो
या टाटा सूमो या मार्शल या मैक्स या बजाज गामा या समान स्वरूप का अन्य
वाहन) की नियत शर्तों के अधीन आवश्यकता हैं। इच्छुक वाहन स्वामी यातायात या एजेन्सियों से आगामी 29 मार्च, 2014 अपरान्ह 2 बजे तक बंद लिफाफे में पूर्ण विवरण सहित निविदाएँ जिला आबकारी कार्यालय में दे सकते हैं। निर्धारित समय तक प्राप्त निविदाएं 29 मार्च, 2014 को अपरान्ह 4 बजे जिला आबकारी कार्यालय में उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष खोली जायेगी। इच्छुक निविदादाता कार्यालयीन समय में निविदा फार्म एवं अनुबंध व शर्तांे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांकः 244/मार्च/2014
कोषालय में 28 मार्च तक ही होंगे बिल स्वीकार्य
बुरहानपुर/27
मार्च, 2014/ जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि समस्त
आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को ऑनलाइन बिल जनरेशन की स्लीम सुविधा 28
मार्च, 2014 की अपरान्ह 5.30 बजे के पश्चात् नहीं रहेंगी। अतःऑनलाइन जनरेट किये जाने वाले समस्त देयक 28 मार्च, 2014 तक जनरेट कर कोषालय में प्रस्तुत कर दिये जाये तथा प्रेषित कर दिये गये समस्त देयकों की हार्डकॉपी 29 मार्च, 2014 तक कोषालय में जमा कर दी जाये। 29 मार्च, 2014 के पश्चात कोई देयक या हार्डकापी कोषालय पर स्वीकार नहीं की जायेगी।
क्रमांकः 245/मार्च/2014
No comments:
Post a Comment