जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के निर्देश
बुरहानपुर/13
मार्च 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने
जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे और
उनके परिवार के सदस्य अनिवार्य रूप से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर
सूचित करें। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत
ऐसा करना जरूरी हैं। जिले के सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ा
जाना अनिवार्य हैं। चुनाव आयोग की मंशा है कि समस्त वयस्क नागरिकों के नाम
मतदाता सूची में जुडंे़ और अधिकाधिक मतदाता चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय
भागीदारी देते हुए मतदान करें। समाचार
कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के निर्देश
क्रमांकः 208/मार्च/2014
मतदान दलों का प्रशिक्षण 15 मार्च को
बुरहानपुर/13
मार्च 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के
निर्देशानुसार आगामी 15 मार्च को दोपहर 1 बजे लोकसभा निर्वाचन हेतु गठित
मतदान दलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण कलेक्टोरेट सभागृह
में दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण मास्टर टेनर्स श्री प्राणवीर सिसोदिया और
श्री मुकेश मिश्रा देगें। कार्यक्रम का आयोजन, संयोजन एवं संचालन डिप्टी
कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ करेगें। इस प्रशिक्षण कार्यक््रम में तकनीकी
सहयोग प्रभारी अधिकारी ई-गवर्नेंस सुश्री प्रणिती शर्मा करंेगी तथा
प्राचार्य महिला पॉलीटेक्निक श्री आर.के.चौकसे एल.सी.डी. प्रोजेक्टर आदि
उपलब्ध करायेंगे।क्रमांकः 209/मार्च/2014
आबकारी अपराधों पर नियंत्रण
बुरहानपुर/13
मार्च 2014/ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 के उपबंधों के प्रभावी
क्रियान्वयन हेतु जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण रखने के लिये आबकारी
नियंत्रण कक्ष न्यामतपुरा डाकवाड़ी में स्थापित हैं। नियंत्रण कक्ष का
दूरभाष क्रमांक 07325-252600 हैं। आबकारी अपराधों से संबंधित सूचनाएँ
नियंत्रण कक्ष पर दर्ज करवायी जा सकती हैं। नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री
पी.आर.पोटफोड़े सहायक जिला आबकारी अधिकारी का मोबाइल नंबर 9424444539 हैं। क्रमांकः 210/मार्च/2014
No comments:
Post a Comment