Saturday, 22 March 2014

JANSAMPARK NEWS 21-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
बुरहानपुर/21 मार्च, 2014/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने हितग्राही मूलक योजनाओं में लापरवाही बरतने के कारण विकासखण्ड खकनार के ग्राम पंचायत गोलखेड़ा के सचिव श्री महेश अटवालकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में श्री अटवालकर का मुख्यालय जनपद पंचायत खकनार होगा। श्री अटवालकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह के भत्तें की पात्रता होगी।
    ग्राम पंचायत गोलखेड़ा के सचिव का प्रभार रोजगार सहायक श्री अमोल सहारे को सौंपा गया हैं।
क्रमांकः 231/मार्च/2014

मतदान दलों का प्रशिक्षण 24 मार्च से
बुरहानपुर/21 मार्च, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देश पर आगामी 24 से 27 मार्च तक अपरान्ह 2 बजे से मतदान दलों को स्थानीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में अधिकारी और कर्मचारी दोनों भाग लेगें। सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रशिक्षण का आयोजन, संयोजन और संचालन डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे करेंगे।
क्रमांकः 232/मार्च/2014

मतदाता परिचय पत्र की अंतिम तिथि 25 मार्च
पात्र मतदाताओं से नाम जुड़वाने की अपील
बुरहानपुर/21 मार्च 2014/ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये अंतिम अवसर और अंतिम तिथि जो फार्म-6 आवेदन करने के लिये 25 मार्च हैं। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे जिले के संबंधित लोक सभा क्षेत्र की विधानसभाओं के मतदाता 25 मार्च, 2014 तक नाम जोड़ने के लिये आवेदन कर सकते हैं।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीक के मतदान केन्द्र के बूथ लेबल आफिसर से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें तथा मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी हैं।
    हमारा नारा होगा कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जिले के मतदाता बीएलओ का नाम, मोबाइल नंबर और मतदान केन्द्र http://deoburhanpur.blogspot.in और https://www.facebook.com/electionoffice.burhanpur पर देखा जा सकता हैं।
क्रमांकः 233/मार्च/2014

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...