Thursday, 4 February 2016

JANSAMPARK NEWS 3-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह ने संग्रामपुर आंगनवाड़ी भवन का किया लोकार्पण 
आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिये वाटर फिल्टर देने की घोषणा 
बुरहानपुर - ( 3 फरवरी 2016 ) - प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बुधवार को संग्रामपुर पहुंचकर नवीन आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी का कन्या पूजन कर उन्हेें लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर पूर्व शिक्षामंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जे.एन.कंसोटिया, आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती पुष्पलता सिंह, जनपद अध्यक्ष बुरहानपुर श्री किशोर पाटील, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश शर्मा, सरपंच श्रीमती सुरेखा, जीवन, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान सहित अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती माया सिंह ने स्नेह सरोकार योजना के तहत जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों में किये गये नवाचारों की सराहना की। इस दौरान उन्होनें कार्यक्रम में लगाये गये स्टॉलों पर प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। साथ ही उन्होंने जिले में गठित शौर्या दलों की प्रशंसा की। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकर्षक बनाने का प्रयास किया जायेगा तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को खेल-खेल में बेहतर शिक्षा, नाश्ता, पौष्टिक भोजन एवं अन्य सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा रही है, जिससें आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चें आकर्षित हो सके। उन्होनें समाज के लोगों से आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श बनाने के लिये मदद का आव्हान किया। उन्होनें आंगनवाड़ियों में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इस हेतु उन्होनें जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में वाटर फिल्टर देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिये पहले की अपेक्षा अधिक राशि दी जा रही है। शहरी क्षेत्र में भूमि कमी होने के कारण डबल स्टोरी भवन बनाने का नक्शा उपलब्ध किया जायेगा। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका केन्द्रों में आने वाले बच्चों की अपनत्व भाव से सेवा कर रही है। वे बच्चों का स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल व बेहतर भोजन देकर देखभाल कर रही है। उन्होनें कार्यकर्ता और सहायिकाओं की सराहनीय करते हुए उन्हें बधाईयां दी। कार्यक्रम में श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कुपोषण को पूरी तरह से मिटाने के लिये संकल्प लिया है। उन्होेेंने सभी आमजन से एक-एक गरीब परिवार के बच्चों को गोद लेकर उसकी भरण पोषण जैसें पुण्य का कार्य करने अपेक्षा की है। जिससे बच्चें को स्वास्थ्य के साथ अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होनें होशंगाबाद जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर स्नेह सरोकार के तहत अतिकम वजन वाले शत-प्रतिशत बच्चों को समाज के लोगों, व्यापारियों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा गोद लिया है। इससे भविष्य में शत-प्रतिशत सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगें। उन्होनें विभाग द्वारा संचालित स्वागत लक्ष्मी और लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में बताया। विभाग द्वारा आंगनवाड़ी चलो अभियान चलाया गया। जिसके सकारात्मक परिणाम मिलें। अब संपर्क अभियान शुरू करने कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाने पर जोर दिया गया। जिससे राज्य को चार वर्षो से कृषि कर्मण अवार्ड मिले है। हाल में भी खण्डवा में हनुवंतिया पर कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये टूरिस्ट पर कैबिनेट बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया। 
श्रीमती चिटनीस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आंगनवाड़ी केन्द्रों में दलिया दी जाती थी लेकिन आज आंगनवाड़ियों में बच्चों को शिक्षा के साथ नाश्ता, भोजन, खेल के लिये खिलौने उपलब्ध किये गये है जिससे बच्चों के शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक क्षमता भी बढे। उन्होनें विभाग की केन्द्र बिन्दु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को बताया। वे आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को अच्छी तरह से देखभाल करती है। उन्होनें आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर में सुरजना और नींबू का पौधा लगाने की बात कही। उन्होनें इसका महत्व बताते हुए कहा कि सुरजने की फल्ली इतनी पौष्टिक होती है कि सप्ताह में दो दिवस सेवन किया जाये तो डाक्टर के यहा जाना नही पडे़गा। उन्होनें कहा कि ‘‘मेरी थाली मेरी सब्जी‘‘ पर उद्यानिकी विभाग के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाई जायेगी। उन्होनें सभी ग्रामीणजनों से कहा कि प्रत्येक परिवार के छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र में भेजे। आभार प्रदर्शन महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त संचालक इंदौर डॉ.संध्या व्यास ने किया। उन्होनें उपस्थितजनों से जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श बनाये जाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश शाह ने किया। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न










समाचार 
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ने चापोरा के आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया
बुरहानपुर - ( 3 फरवरी 2016 ) - प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती माया सिंह जिले के दो दिवसीय प्रवास पर है। आज उन्होनें प्रातः ईच्छादेवी के दर्शन कर आरती की। इस अवसर पर उन्हें ईच्छादेवी ट्रस्ट ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। दौरे के दौरान मंत्री श्रीमती सिंह ने चापोरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया। वहां उपस्थित बच्चों से गीत वह कहानी भी सुनी। साथ ही पूर्व शिक्षामंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने बच्चों के साथ गीत गाकर सुनाया। मंत्री श्रीमती सिंह ने आंगनवाड़ी केन्द्र में नवाचार के रूप में टायर से बनें झूले, उदिता कार्नर, न्यूट्रीकार्नर को देखा। वहीं जन सहयोग द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री जे.एन.कंसोटिया, आयुक्त श्रीमती पुष्पलतासिंह, संयुक्त संचालक डॉ.संध्या व्यास, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, सरपंच दीपक चापोरकर व पर्यवेक्षक देवेश्री डोंगरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।   
समाचार 
अंत्योदय मेला अपरिहार्य कारण से स्थगित
बुरहानपुर - ( 3 फरवरी 2016 ) - बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत होने वाले अंत्योदय मेला अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दिया गया है। उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग ने बताया कि यह अन्त्योदय मेला का आयोजन 4 फरवरी 2016 को होना था। जिसे स्थगित कर दिया गया है। आगामी मेले के आयोजन तिथि पृथक से दी जायेगी।  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...