जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
मध्यान्ह भोजन अंतर्गत 195 माध्यमिक शालाओं को 1888.61 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित
बुरहानपुर-( 16 फरवरी 2016 ) - जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 195 माध्यमिक शालाओं के लिए कुल 1888.61 क्विंटल खाद्यान्न कोटा उपलब्ध कराया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च हेतु 1515.42 क्विंटल गेहूँ और 373.19 क्विंटल चांवल इस प्रकार कुल 1888.61 क्विंटल खाद्यान्न शालावार आवंटन जारी कर दिया गया है। श्री कुर्रे ने नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक को संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकानों को अच्छी किस्म खाद्यान्न प्रदाय करने के निर्देश दिये है।
----------
क्रमांकः 51/151/सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
कलेक्टर ने हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल की परीक्षाओं के लिये किये सात दल गठित
बुरहानपुर-( 16 फरवरी 2016 ) - माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा निर्देशानुसार हॉयर सेकेण्डरी/हाई स्कूल की परीक्षा क्रमशः 01 मार्च एवं 02 मार्च को प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्रारंभ होगी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन की समूचित व्यवस्था, सामूहिक नकल अथवा परीक्षाओं में विघ्न डालने संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं नकल की दुष्प्रवृत्ति को रोकने और परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने परीक्षाओं केन्द्रों के लिये निरीक्षण दलों का गठन किया है। यह दल परीक्षाओें केन्द्रों की वस्तुस्थिति से सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी श्री बसंत कुर्रे को अवगत करायेंगे।
परीक्षाओं केन्द्रों के लिये नियुक्त अधिकारी
ऽ शा.सुभाष उ.मा.वि.बुरहानपुर, सेवासदन अंग्रेजी उ.मा.वि., लालबाग उ.मा.वि., शा.उ.मा.वि., सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि., शा.उ.मा.वि.लोनी, शा.सुभाष हाईस्कूल के लिये एसडीएम बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सुलिया व थाना प्रभारी लालबाग श्री शिवाकांत दुबे को नियुक्त किया गया है।
ऽ शा.उ.मा.वि.नेपानगर, शा.उ.मा.वि.नावरा, शा.उ.मा.वि.अंबाड़ा, नेपानगर उ.मा.वि., एवं शा.उ.मा.भातखेड़ा परीक्षा केन्द्र में एसडीएम नेपानगर श्री शंकरलाल ंिसंगाडे़ व थाना प्रभारी नेपानगर श्री भारतसिंह रावत को तैनात किया गया है।
ऽ शा.उ.मा.वि.शाहपुर, शा.उ.मा.वि.ईच्छापुर, शा.हाईस्कूल फोपनार, नेपानगर उ.मा.दर्यापुर, शा.उ.मा.वि.दापोरा, शा.उ.मा.वि.बंभाड़ा, शा.हाईस्कूल बोदरली व शा.उ.मा.वि. भावसा के लिये अतिरिक्त तहसीलदार श्री मुकेश काशिव व थाना प्रभारी शाहपुर श्री विनोदसिंह कुशवाह की ड््यूटी लगाई गई है।
ऽ इसी प्रकार शा.कन्या उ.मा.वि.बुरहानपुर, शा.उर्दु कन्या उ.मा.वि. हरीरपुरा, भारतीय उ.मा.वि., गणेश उ.मा.वि., हकीमियां बहुउदेशीय उ.मा.वि. परीक्षा केन्द्र के लिये तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्री हनुमंतसिंह राजपूत को नियुक्त किया है।
ऽ वहीं शा.उ.मा.वि.खकनार, शा.उ.मा.वि.देड़तलाई, शा.हाईस्कूल परेठा, शा.उ.मा.वि.डोईफोड़िया, शा.उ.मा.वि.तुकईथड़, शा.उ.मा.वि.सिरपुर व शासकीय हाईस्कूल खकनार परीक्षा केन्द्र में तहसीलदार श्री अनिल सपकाले, नायब तहसीलदार श्री सिसोदिया व थाना प्रभारी खकनार श्री शमशेर पटेल सौंपे गये कार्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
ऽ इसी श्रृृंखला में शा.उ.मा.वि.धुलकोट, शा. हाईस्कूल बोरीबुजुर्ग, शा.नवीन कन्या हाईस्कूल धुलकोट परीक्षा केन्द्र के लिये नेपानगर तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी और थाना प्रभारी निम्बोला श्री लखनसिंह बघेल की ड््यूटी लगाई गई है।
ऽ और शासकीय उ.मा विद्यालय निम्बोला परीक्षा केन्द्र में नायब तहसीलदार श्री सुनिल करवरे एवं सहायक उपनिरीक्षक श्री रविशंकर गीते को तैनात किया गया है।
क्रमांकः 52/152/सचिन/प्रशासन
समाचार
शस्त्र नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र लोक सेवा केन्द्र में लिये जायेंगे
बुरहानपुर-( 16 फरवरी 2016 ) -जिले में गृह विभाग की सेवा क्रमांक पी.एस.जी.-11.3 लायसेंस अवधि समाप्त होने के पूर्व शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण एवं सेवा क्रमांक पी.एस.जी.-11.4 लायसेंस अवधि समाप्त होने के पश्चात शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण से सम्बधी आवेदन पत्र लोक सेवा केन्द्र बुरहानपुर एवं खकनार में प्राप्त किये जायेंगे। इन सेवाओं के आवेदन पत्र माह फरवरी 2016 से उक्त लोक सेवा केन्द्रों पर प्राप्त किये जा रहे है।
कलेकटर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बुरहानपुर एवं खकनार लोक सेवा संचालको को उक्त दोनों सेवाओं के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिये है।
शस्त्र नवीनीकरण हेतु यह दस्तावेज देना होंगे
ऽ आवेदन पत्र, नवीनतम रंगीन फोटो, निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र देना होगा।
ऽ बैंक चालान की मूल कापी।
ऽ मूल शस्त्र लायसेंस।
ऽ वर्तमान निवास सम्बधी प्रमाण पत्र एवं बिजली बिल या टेलिफोन बिल या राशन कार्ड इनमें से कोई एक की छायाप्रति।
ऽ सक्षम अधिकारी द्वारा धारित मूल शस्त्र का सत्यापन होना अनिवार्य है।
ऽ धारित मूल शस्त्र पुलिस थाने में जमा होने की दशा में थाने से प्राप्त पावती रसीद की मूल प्रति का अवलोकन कर छायाप्रति सत्यापित करवाना।
क्रमांकः 53/153/सचिन/लो.सेवा
समाचार
पल्स पोलियो अभियान द्वितीय चरण के तहत जिला टास्क फोर्स समिति बैठक सम्पन्न
बुरहानपुर-( 16 फरवरी 2016 ) -राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण 21 फरवरी 2016 को संपूर्ण प्रदेष सहित जिला बुराहनपुर में भी 21 से 23 फरवरी 2016 तक चलाया जायेगा। उक्त अभियान की आवष्यक तैयारियों संबंध में कलेक्टोरेट सभागृह मंे सोमवार को अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्री रेवाल ने समस्त विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अभियान को सफल बनाने हेतु आव्हान किया। इस अवसर पर भारतीय सर्वेलेंस मेडिकल आफिसर खरगोन डॉ. शेखावत सिंह, सिविल सर्जन डॉ.एम.के.गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, तथा स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एन.नायक ने बताया कि अभियान मंे जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो की दवा पिलाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना है। प्रथम दिन बूथ कवरेज 80 प्रतिषत किये जाने के लिये आवष्यक सभी प्रयास किये जायेंगे।
क्रमांकः 54/154/सचिन/स्वास्थ्य
समाचार
कटे-फटे होठ एवं तालू हेतु निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर 18 को
बुरहानपुर-( 16 फरवरी 2016 ) - राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्म से 18 वर्ष तक बच्चों के कटे-फटे होठ एवं तालु का निःशुल्क जॉच एवं उपचार शिविर बिसोनिया चिकित्सालय भोपाल द्वारा किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक ने बताया कि यह शिविर 18 फरवरी 2016 को दोपहर 12 बजे से श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन स्थित जिला कार्यक्रम प्रबंधक कार्यालय में आयोजित होगा। इस शिविर में विशेषज्ञों द्वारा कटे-फटे होठ एवं तालू की जाँच एवं उपचार किया जायेगा। जांच उपरांत चिन्हांकित बच्चों को ऑपरेशन के लिये बिसोनिया चिकित्सालय भोपाल भेजा जायेया। जिसमें मरीज एवं परिजन का यात्रा व्यय भी चिकित्सालय द्वारा किया जाना है। विस्तृत जानकारी के लिये आर.बी.एस.समन्वयक श्री मांगुसिंह पंवार मोबाईल नंबर-94795-62352 पर संपर्क किया जा सकता है।
क्रमांकः 55/155/सचिन/स्वास्थ्य
समाचार
प्री-बिड कान्फ्रेस तिथि परिवर्तित, अब 18 फरवरी को
बुरहानपुर-( 16 फरवरी 2016 ) - जिले के तहत लोक सेवा केन्द्र संचालकों के चयन हेतु जिला स्तर पर प्री-बिड कान्फ्रेस 19 फरवरी को आयोजित होना थी। लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त तिथि संशोधित की गई है। अब प्री-बिड कान्फ्रेस 18 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में संपन्न होगी।
क्रमांकः 56/156/सचिन/लो.सेवा.
|
Friday, 26 February 2016
JANSAMPARK NEWS 16-2-16
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
नये ब्लॉग में आपका स्वागत हें.इस ब्लॉग का उद्येश्य समस्त जिले वासियों को प्रदेश सरकार की महत्वकांशी एवं जन हितेषी योजनाओ की जानकारी उपलब्ध ...
-
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
No comments:
Post a Comment