जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
मध्यान्ह भोजन पकाने की लागत राशि खातों में जमा
बुरहानपुर - ( 4 फरवरी 2016 ) - जिले की लक्षित प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम माह जनवरी/फरवरी/मार्च 2016 के कुल 74 शैक्षणिक दिवसों की भोजन पकाने की राशि शाला स्वयं सहायता समूह शाला प्रबंधन समिति के खातों में आर.टी.जी.एस.के माध्यम से जमा कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जनशिक्षकों के माध्यम से प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं की शाला प्रबंधन समिति एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में संलग्न स्वयं सहायता समूह को खातों में जमा राशि से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।
समाचार
कलेक्टर ने दिये डिस्ट्रीक्ट स्टडी सेंटर स्थापित करने के निर्देश
प्रतियोगियों परिक्षाओं से सम्बधित पाठ्य सामग्री रहेंगी उपलब्ध
बुरहानपुर - ( 4 फरवरी 2016 ) - जिले से बड़ी संख्या में प्रतिभागी रोजगार अर्जन हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते है। परन्तु अध्ययन सामग्री के अभाव में परीक्षा की तैयारी पूर्ण रूप से नही हो पाने के कारण चयन से वंचित रह जाते है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा स्थानीय सुभाष हा.से.स्कूल कक्ष क्रमांक-14 में ऐसे प्रतिभागियों के लिये जिला अध्ययन केन्द्र (डिस्ट्रीक्ट स्टडी सेंटर) प्रारंभ किया जा रहा है। इस सेंटर में शासकीय अवकाशों को छोड़कर अन्य कार्यदिवसों में ईच्छुक युवक/युवतियां सांय 07 बजे से 09 बजे तक निःशुल्क अध्ययन कर सकती है। इच्छुक प्रतिभागी 10 फरवरी 2016 तक मीरा हॉस्टल स्थित जिला रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकते है। स्टडी सेंटर में विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के पाठ्यक्रम से सम्बधित पाठ्य सामग्री व पुस्तिकाऐं उपलब्ध रहेंगी। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोजसिंह रावत के मो.नं.98277-46441 एवं 99778-68349 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment