Tuesday, 9 February 2016

JANSAMPARK NEWS 8-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
कलेक्टर ने किया मिशन इन्द्रधनुष चतुर्थ चरण का शुभारंभ 
बुरहानपुर - ( 8 फरवरी 2016 ) - शासन की महत्वकांक्षी योजना मिशन इन्द्रधनुष फेस-2 अंतर्गत चतुर्थ चरण का आज कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने शुभारंभ किया। उन्होनें मोमीनपुरा स्थित आंगनवाड़ी क्रमांक-1 में पहुंचकर इसकी विधिवत शुरूआत की। यहा उन्होनें उपलब्ध दवाईयों का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि सभी माताऐं अपने 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं को पूर्ण टीकाकरण अनिवार्यतः करायें। साथ ही पूर्ण टीकाकरण से 8 जानलेवा बीमारियों से बचायें। यह अभियान 18 फरवरी 2016 तक चलाया जायेगा।  
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को
साथ ही कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 1 वर्ष से 19 वर्ष की आयु तक के बच्चों को कृमि नाशक एलबेंडाजोल गोली खिलाई जावेगी। जिसका सेवन बच्चों को करायें। इससे बच्चों को पेट सम्बधी बीमारियों से छूटकारा मिलेंगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एन.नायक ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण के तहत 18 फरवरी तक जन्म से 2 वर्ष तक केे छूटे हुए बच्चें का एवं गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले तैनात किया गया है। साथ ही अन्य विभागो से भी आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.एम.के.गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री, स्थानीय पार्षद, जिला प्रबंधक, गणमान्य नागरिकों सहित स्वास्थ्य कर्मचारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही। 
!! जो ना पहुचें हम तक, हम पहुचें उन तक !!
!! भूल न जाना टीकाकरण जरूर कराना !!


क्रमांकः 25/125/सचिन/स्वास्थ्य/फोटो 
समाचार
मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत जनजागृति रैली का आयोजन 
बुरहानपुर - ( 8 फरवरी 2016 ) - मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण आज से 18 फरवरी 2016 तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के प्रचार-प्रसार एवं जनजागृती हेतु जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय से एएनएम, टेªनी नर्स एवं सुपरवाईजरांे की रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से 0 से 2 वर्ष तक के बच्चांे एवं गर्भवती महीलाआंे का पूर्ण टीकाकरण कराये जाने हेतु जागरूकता फैलाई जायेगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. के.एम.गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वाय.बी. शास्त्री एवं शहरी नोडल अधिकारी डॉ. प्रतिक नवलखे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 
!! जो ना पहुचे हम तक, हम पहुचे उन तक!!
!! भूल न जाना टीकाकरण जरूर कराना !!

क्रमांकः 26/126/सचिन/स्वास्थ्य/फोटो 
समाचार
जिला विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 
बुरहानपुर - ( 8 फरवरी 2016 ) - मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद विकासखण्ड बुरहानपुर द्वारा प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम शासकीय सुभाष विद्यालय में संचालित है। इसी कड़ी में रविवार को विधिक साक्षरता शिविर संपन्न हुआ। इस दौरान जिला विधिक अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों को विधिक साक्षरता के प्रावधानों को बताते हुए कहा कि आप सभी ग्रामों में कानूनी जागरूकता फैलायें। जिससे हर व्यक्ति को कानून संबंधी जानकारी मिल सकें। उन्होनें बताया कि आगामी 27 फरवरी 2016 को जिला न्यायालय बुरहानपुर में बैंक एवं अन्य प्रकरणों के निराकरण हेतु मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह त्वरित न्याय प्रक्रिया है। जिसके अंतर्गत हर व्यक्ति को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिलता है। श्री महेश कुमार खराडे़ ने कहा कि छात्र-छात्राऐं अपनी-अपनी प्रयोगशाला गांवों में जाकर लोगों को विधिक साक्षरता की जानकारी प्रदत्त करें। जिससे ग्रामीणों को सरल सुलभ न्याय प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता एवं मेंटर्स श्री दिनेश शंखपाल ने किया। इस अवसर पर मेंटर्स श्री मोहन जोशी, मनोज राजपूत, श्रीमती सुनंदा चौबे सहित रविन्द्र देशमुख सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

क्रमांकः 27/127/सचिन/ज.अ.प./फोटो  
समाचार 
जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित करें-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को दिये निर्देश 
बुरहानपुर - ( 8 फरवरी 2016 ) - प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में समस्त अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई आयोजित करें। यह निर्देश समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिये है। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि प्रति मंगलवार को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसुनवाई अनिवार्य रूप से आयोजित कर आमजनता की समस्याओं का निराकरण करें। वही पंचायत स्तर पर जनसुनवाई में सचिव एवं पटवारी कार्यालय/मुख्यालय में पटवारी आवेदकों से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की एन्ट्री एवं उनका निराकरण करेंगे। इस दौरान पंचायत स्तर पर जनसुनवाई में संबंधित विभाग के फील्ड अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयों एवं पंचायतों में जनसुनवाई संबंधित बोर्ड अवश्य लगाये। जिसमें जनसुनवाई का दिन एवं निर्धारित समय का उल्लेख होना चाहिए। 
      बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, एसडीएम बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
शौचालय निर्माण में तेजी लायें
      कलेक्टर ने बैठक में सर्व कार्यालय प्रमुखों से कहा कि बुरहानपुर विकासखण्ड के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों को शत-प्रतिशत खुले में शौच मुक्त किया जाना है। इसके लिये सभी नोडल अधिकारी फील्ड में जाकर मॉनीटरिंग करें। वे गांव में जाकर शौचालय निर्माण में आने वाली समस्याओं का निराकरण करें। शौचालय निर्माण के लिये मिस्त्री एवं मजदूरों को बढ़ाकर इस कार्य में गति लायें। ग्रामीणों में स्वच्छता जागरूकता के लिये ग्रामों में चौपाल व वार्डवार बैठकें आयोजित करें। यह भी देखें कि नालियों की नियमित सफाई, घर-घर जाकर कचरा संग्रहण आदि व्यवस्थाओं की भी मॉनीटरिंग करें। 
सीमा विवाद संबंधी कार्यवाही शीघ्रता करें
     कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में वन विभाग से कहा कि सीमा विवाद संबंधी कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण कर ले। साथ ही उसकी रिपोर्ट भेजें। उन्होनें एसडीओ वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित तहसीलदार से समन्वय स्थापित कर सीमा विवाद प्रकरण का निराकरण करें। 
       बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी निकाय जनसंख्या रजिस्टर सम्बधी एन्ट्री करें। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि खकनार विकासखण्ड के अंतर्गत जिन विभागों द्वारा साधिकार अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण अभी तक नहीं किया है। वे प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर उसकी पोर्टल पर प्रविष्टी करें। कलेक्टर ने दोनों एसडीएम को निर्देश दिये कि राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों की बैठक माह में एक बार अवश्य करें। बैठक में किये गये कार्यो की प्रगति, वसूली एवं अन्य सभी बिन्दुओं पर चर्चा करना सुनिश्चित करें। उन्होनें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आदिवासी विभाग को आधार पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिले में सब रिजनल साइंस सेंटर स्थापित किया जाना है। इसके लिये भूमि का चिन्हांकन की कार्यवाही एसडीएम बुरहानपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायें। जिला शिक्षा अधिकारी से कहा गया है कि आरटीई के तहत जिन शालाओं ने आनलाईन प्रविष्टी नहीं की है। उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करें। इसी प्रकार समस्त तहसीलदारों एवं भू-अधीक्षक को भूदान संबंधी कार्यवाही करने, हर पंचायतों में निस्तार पत्रक, वाजीउलअर्ज, अन्य सार्वजनिक शासकीय भूमि का नक्शे के दो सेट में रखवाना सुनिश्चित करें। समस्त विभाग प्रमुख विभाग सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की जानकारी IFMIS  साफ्टवेयर में एन्ट्री करना सुनिश्चित करें। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

क्रमांकः 28/128/सचिन/प्रशासन/फोटो  
समाचार
म.प्र.स्टेट माईनिंग कारपोरेशेन के उपाध्यक्ष आज बुरहानपुर आयेंगे
बुरहानपुर - ( 8 फरवरी 2016 ) - मध्य प्रदेश स्टेट माईनिंग कारपोरेशन लि.के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) श्री गिरिराज किशोर 9 फरवरी को बुरहानपुर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे 9 फरवरी को प्रातः 9 बजे भोपाल से वाहन द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे बुरहानपुर पहंुचेंगे। जिसके बाद वह स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद वह रात्रि विश्राम कर 10 फरवरी को प्रातः 7 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।  
क्रमांकः 29/129/सचिन/प्रशासन 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...