Friday, 5 February 2016

JANSAMPARK NEWS 5-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
कलेक्टर ने सोलेशियम फण्ड से 25 हजार रूपये की राशि की स्वीकृत 
बुरहानपुर - ( 5 फरवरी 2016 ) - जिले में इंदौर-ईच्छापुर हाईवे पर हसनपुरा के पास अज्ञात वाहन से दुर्घटना में ग्राम असीरगढ़ निवासी श्री गंगाराम पिता राधेश्याम बारेला की मृत्यु हो गयी थी। 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने इस वाहन दुर्घटना प्रकरण में सोलेशियम फण्ड योजनान्तर्गत 25 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह सहायता राशि मृतक की वारीस उनकी पत्नि रेखाबाई को प्रदत्त की जावेगी। 
समाचार
जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक 16 को 
बुरहानपुर - ( 5 फरवरी 2016 ) - राज्य शासन द्वारा जिले में अल्पसंख्यक कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की प्रगति सम्बध में जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक 16 फरवरी को अपरान्ह 5 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में होगी। 
बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने सभी विभाग प्रमुखों से अनुरोध किया है कि विभाग से सम्बधित योजनाओं के तहत किये गये कार्यो की जानकारी मीरा हॉस्टल स्थित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय में अवश्य भेजें। साथ ही उक्त बैठक में निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित हो। 
समाचार 
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को सौंपे कार्य दायित्व
बुरहानपुर - ( 5 फरवरी 2016 ) - कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने शासकीय कार्य को सुचारू रूप संचालन करने हेतु राजस्व अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे है। इस दौरान तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खकनार श्री अनिल सपकाले राजस्व निरीक्षक मण्डल खकनार के समस्त राजस्व प्रकरण एवं समय-समय पर सौपें गये कार्यो का निर्वहन करेगें। वहीं नायब तहसीलदार श्री प्रेमसिंह सिसोदिया राजस्व निरीक्षक मण्डल तुकईथड़ के समस्त राजस्व प्रकरण और समय-समय पर सौंपे गये कार्य देखेंगे। 
समाचार 
ग्राम हतनूर में स्कूली बच्चों ने कुपोषण के प्रति जागरूकता रैली निकाली
बुरहानपुर - ( 5 फरवरी 2016 ) - मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू कक्षा के विद्यार्थी राजू माझी द्वारा प्रदत्त ग्राम प्रयोगशाला में ग्राम हतनूर में मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ सुप्रीति यादव के निर्देशन में गांव में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के स्कूली छात्र/छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। 
यह रैली ग्राम के विभिन्न स्थानों से होकर माध्यमिक शाला में संपन्न हुई। रैली में हरी-हरी सब्जी खायेंगे, कुपोषण दूर भगायेेंगे, अमृत है मां का दूध मां का दूध, कुपोषण से जंग सुपोषण के संग, आंगनवाड़ी जायेंगे पोषण आहार लायेंगे जैसें नारे लगाकर स्कूली विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को संदेश दिया। रैली में जनपद सदस्य श्री निवृत्ति गणा, सरपंच श्री राधेश्याम मांगीलाल, सचिव श्री किशोर महाजन, प्रधानपाठक श्री चुन्नीलाल उपाध्याय, श्री कैलाश कोटवे, श्रीमती सुरेखा सरोदे, श्रीमती शिल्पा शेवाडे़, आशीष वानी, बी.एस.डब्ल्यू के अन्य विद्यार्थी व मेंटर्स श्री दिनेश शंखपाल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री सचिन पाटील, स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक श्री गोकुल घायटे व आंगनवाड़ी सुपरवाईजर श्रीमती मनीषा चौहान एवं कार्यकर्ता अंजना गोपाल व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 


टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

समाचार 
बुरहानपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों को मार्च तक खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य 
कलेक्टर ने सभी पंचायतों में मानीटरिंग हेतु नोडल अधिकारी किये नियुक्त
बुरहानपुर - ( 5 फरवरी 2016 ) - बुरहानपुर विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों को मार्च माह तक खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस संबंध में आज कलेक्टोरेट सभागृह में बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सभी नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने तैयारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां संपादित करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि नोडल अधिकारी अपने-अपने पंचायतों में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण सुनिश्चित करायें। साथ ही शौचालय का उपयोग भी अनिवार्यतः किया जाना सुनिश्तिच करें। इसी प्रकार गांव में डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं निपटान, नियमित रूप से गांव में सड़क एवं नालियों की साफ-सफाई, स्कूल एवं आंगनवाड़ी अन्य शासकीय भवनों में साफ-सफाई की मॉनीटरिंग करेंगे। संबंधित पंचायत के नोडल अधिकारी फील्ड में जाकर गांव में सरपंच, सचिव आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, शौर्या दल, प्रस्फुटन समिति, कोटवार की सहायता लेकर वार्डवार बैठकें आयोजित करेंगे। बैठक की जानकारी के लिये सचिव को पूर्व से अवगत कराये। ताकि वे ग्रामीणों को बैठक के लिये ग्रामीणों को सूचना दे सके। इस बैठक में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण एवं खुले में शौच बंद करने व साफ-सफाई हेतु जागरूक किया जाये। उन्होनें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पीले चावल देकर जागरूक करने साथ ही उन्हें धागा बांधकर खुले में शौच नही करने का संकल्प दिलाने के निर्देश दिये। 
उन्होनें उपयंत्रियों से कहा कि शौचालय निर्माण के लिये अधिक से अधिक मिस्त्री, मजदूर लगाकर कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। शौचालय मापदण्ड अनुरूप होना चाहिए। शौचालय निर्माण हेतु सामग्री में कोई परेशानी होती है तो संबंधित एसडीएम और जनपद सीईओ को अवगत करायेे। कलेक्टर ने प्रत्येक पंचायत में 10-10 छात्र/छात्राओं की वानर सेना का गठन करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सप्ताह में एक दिन रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की समझाईश दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
समाचार
फसलों की एन्ट्री 28 फरवरी तक कम्प्यूटर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें-श्रीमती सिंथिया 
बुरहानपुर - ( 5 फरवरी 2016 ) - आज कलेक्टोरेट सभागृह में राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने निर्धारित समय में खसरा एवं बी-1 संधारित करने, खसरो में फसलों एन्ट्री मौके पर जाकर करनें एवं फसल की प्रविष्टी 28 फरवरी तक कम्प्यूटर में अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिये। 
कलेक्टर ने खरीफ एवं रबी मौसम में सभी फसलों की कटाई प्रयोग निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही फसल कटाई प्रयोग पंजी संधारित करने और प्रयोगों के आधार पर ही उत्पादन के वास्तविक जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कृषकों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान एवं श्री गोविंदसिंह रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...