जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार के तहत आवेदन पत्र 23 फरवरी तक आमंत्रित
बुरहानपुर - ( 6 फरवरी 2016 ) - राज्य शासन द्वारा वर्ष 2015 महाराणा प्रताप शौर्य राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। यह आवेदन-पत्र 23 फरवरी 2016 तक जिला कार्यालय में स्वीकार किये जायेंगे। यह पुरस्कार 1 जनवरी 2015 से 31 दिसम्बर 2015 तक किये गये उल्लेखनीय साहस और वीरतापूर्वक कार्य के लिये दिया जाना है। विस्तृत जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।
क्रमांकः 17/117/सचिन/प्रशासन
समाचार
कलेक्टर ने किये तीन स्थानीय अवकाश घोषित
बुरहानपुर - ( 6 फरवरी 2016 ) - मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा बुरहानपुर जिले के लिए 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के संपूर्ण क्षेत्र हेतु तीन स्थानीय अवकाश स्वीकृत किए है। इसमें 01 सितम्बर 2016 (गुरूवार) को पोला, 16 सितम्बर 2016 (शुक्रवार) पूर्णिमा एवं 29 अक्टूबर 2016 (शनिवार) चतुर्दशी को स्थानीय अवकाश घोषित किए है। यह अवकाश बैंक एवं कोषालय पर लागू नहीं होगें।
क्रमांकः 18/118/सचिन/प्रशासन
समाचार
सह चिकित्सीय पाठ्यक्रमों में अनुमति एवं प्रवेश की तिथि परिवर्तित
बुरहानपुर - ( 6 फरवरी 2016 ) - मध्य प्रदेश सह-चिकित्सीय परिषद भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2015-16 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अनुमति एवं प्रवेश की अंतिम तिथि परिवर्तित की गई है। इस दौरान सह चिकित्सीय पाठ्यक्रमों में अनमुति दिये जाने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2016 एवं प्रवेश की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2016 तक है।
क्रमांकः 19/119/सचिन/प्रशासन
समाचार
रोजगार गारंटी योजना से ग्राम उमरदा के नाले पर बनेगा कॉज वे
बुरहानपुर - ( 6 फरवरी 2016 ) - कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जनपद पंचायत बुरहानपुर के ग्राम उमरदा में स्थित नाले पर कॉज वे निर्माण की स्वीकृति दी है। इस निर्माण के लिए रोजगार गारंटी योजना से 6.88 लाख रूपये एवं परफोर्मेंस गारंटी योजना के तहत 15 लाख रूपये सहित कुल 21.88 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए गए है कि निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य की जानकारी देने वाला सूचना पटल लगाया जाये तथा जॉब कार्ड धारी मजदूरों को मजदूरी से लगाया जाये। निर्माण कार्य में मजदूरी एवं निर्माण सामग्री की लागत में 60: 40 का अनुपात निर्धारित करना होगा। इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम बंभाड़ा में चांदगढ़ डेम से देवला सीमा तक ग्रेवल रोड़ निर्माण की स्वीकृति दी है। इस निर्माण के लिये रोजगार गारंटी योजना से 49.53 लाख रूपये स्वीकृत किये है।
क्रमांकः 20/120/सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
कलेक्टर की अध्यक्षता में महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न
बुरहानपुर - ( 6 फरवरी 2016 ) - शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता मंे महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति की द्वितीय बैठक संपन्न हुई। इस दौरान महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के विकास के लिये विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर जनभागीदारी समिति के सदस्यों की सहमति से प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में विधायक प्रतिनिधि श्री बलराज नवानी ने महाविद्यालय के विकास हेतु सहयोग दिलाने की बात कही। अनुविभागीय अधिकारी मध्यप्रदेष ग्रहनिर्माण मंडल के श्रीे आय.ए.कुरैषी ने कहा कि महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन को आगामी छः माह में पूर्ण कर लिया जायेंगा। डॉ.प्रमोद गुप्ता ने महाविद्यालय में पेयजल की समस्या एवं गं्रथालय मंें पुस्तकांे की समस्या से अवगत कराया। डॉ.प्रमोद चौधरी ने विद्यालय में कक्षों एवं कम्प्यूटर के अभाव की समस्या से अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुषील सोमवंषी ने महाविद्यालयीन विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दे जनभागीदारी समिति अध्यक्ष के समक्ष रखे तथा उन्हें सर्वसम्मति से पारित कराया।
बैठक दौरान कलेक्टर महाविद्यालय के विद्यार्थियों से रूबरू हुई। उन्होनें विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दृढ़ प्रतिज्ञ होेकर केवल दो वर्ष लगभग 16 घंटे प्रतिदिन अध्ययन कर आई.ए.एस./आई.पी.एस जैसें उच्च पदो को प्राप्त कर सकते है। वरण समय पर मेहनत न कर पाने के कारण आप को जीवन भर संघर्ष करना पडे़गा। साथ ही उन्होनें शासकीय सुभाष उत्कृष्ठ विद्यालय में 08 फरवरी 2016 से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निःषुल्क परिचय पत्र बनाकर निःषुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के सुविधा का लाभ लेने की घोषणा की। इस अवसर पर डॉ. संगीता सोमवंषी, प्रो. रफीक अंसारी, प्रो भरत कुमार राणे, कु. सोनल विवरेकर, महेन्द्र कुमार राणे, कैलाष नागर, दुर्गेष सराठे, अंकित चौहान, प्रकाष भाल्से, सुनिल भाल्से एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
क्रमांकः 21/121/सचिन/उ.शिक्षा/फोटो .
No comments:
Post a Comment