जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
दोनों विकासखण्ड के तहत प्रेरकों का साक्षात्कार संपन्न
बुरहानपुर-( 23 फरवरी 2016 ) - जिले के दोनों विकासखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद स्तर पर प्रेरको का चयन लिखित एवं मौखिक साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। जिसमें बुरहानपुर के 21 एवं खकनार के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री श्री संजय सोलंकी, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक श्री प्रवीण गुप्ता उपस्थित रहे। यह कार्यवाही जिला पंचायत सभागृह में 23 फरवरी को प्रातः 5 बजे से राज्य स्वच्छता मिशन भोपाल के विशेषज्ञ श्री रमेश अग्रवाल एवं श्री बी.एल.त्रिपाठी ने की।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1 और 2 है।
क्रमांकः 79/179/सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
समाचार
कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों की सुनी समस्याऐं
आवेदनों का निराकरण करने अधिकारियों को दिये निर्देश
बुरहानपुर-( 23 फरवरी 2016 ) - प्रति मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में होने वाली जनसुनवाई में व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने आवेदनों को संबधित विभागो को भेजकर समय सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष चाचा फकीरचंद वार्डवासियों ने साफ-सफाई हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को शीघ्रता से साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष ग्राम जसौंदी निवासी अशोक पिता बिसन ने अतिक्रमण हटाने हेतु गुहार लगाई। आवेदक ने बताया कि अनावेदक द्वारा अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाया है। कलेक्टर ने तहसीलदार बुरहानपुर को जांचकर अतिक्रमण हटाने कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर को जनसुनवाई में लालबाग निवासी कंचनबाई ने पेंशन ना मिलने की समस्या बताई। कंचनबाई ने कहा कि पिछले कई महिनों से पेंशन का लाभ नही मिल रहा है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि जांच कर आवेदक को पेंशन देना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जनसुनवाई में बीपीएल में नाम जुड़वाने, शौचालय, कब्जा, स्वास्थ्य उपचार, अतिक्रमण एवं शिक्षा ऋण सहित अन्य आवेदन प्रस्तुत किये गयें। जिसे निराकरण हेतु सम्बधित विभागों को भेजने की कार्यवाही की गई। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, श्रम पदाधिकारी श्री जी.स्वामी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.बामनिया एवं श्री जी.एस.सोलंकी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-3 है।
क्रमांकः 80/180/सचिन/प्रशासन/फोटो
No comments:
Post a Comment