Friday 26 February 2016

JANSAMPARK NEWS 22-2-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

तीन दिवसीय महिलाओं का स्वरोजगार स्वालंबी व्यवसायिक प्रशिक्षण 

संपन्न


महिलाओं ने सीखे सोयाबीन से बनें उत्पाद 


प्रशिक्षण का मुख्य उद््देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना 

बुरहानपुर - ( 22 फरवरी 2016 ) - के.वी.के. बुरहानपुर द्वारा स्वरोजगार स्वालम्बी तीन दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण में ग्राम पांतोडा, चिंचाला, लालबाग़ एवं सागरवाड़ी की लगभग 37 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसका मुख्य उद््देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूक करना है। साथ ही कुपोषण की समस्या की जानकारी देना और महिलाओं को जानकारी देना कि वे कैसे इस समस्या से निजात पाने के साथ-साथ स्वरोजगार से जुड़ सकती है। 
वैज्ञानिक श्रीमति मोनिका जायसवाल द्वारा बताया गया कि महिलाओं को सोयाबीन का आहार में समावेश करना कितना आवश्यक है। जिस प्रकार आप अपने घर में अन्य खाद्यान्न जैसे गेहॅू, चावल, ज्वार, मक्का, उड़द, मूंग एवं तुवर दाल का भंडारण करते है। उसी प्रकार सोयाबीन का भी संग्रहण अवश्य करे। सोयाबीन का उपयोग 10 प्रतिशत अपने आहार में प्रतिदिन कर कुपोषण मुक्त हो सकते है। वैज्ञानिक मेघा विभूते ने कुपोषण को दूर करने के लिये सोयाबीन का महत्व बताया। राहुल सतारकर ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह गठन की प्रक्रिया समझाई। वैज्ञानिक अमोल देशमुख ने बताया कि कैसे महिलाऐ समूह द्वारा मुर्गीपालन एवं बकरी पालन व्यवसाय कर सकती है। प्रशिक्षण के पहले दिवस महिलाओं को सोयाबीन से बनने वाले विभिन्न उत्पाद जैसे सोया दूध, दही, पनीर एवं गुलाब जामुन बनाने की विधि बताई गई। दूसरे दिवस सोया बड़ी, पापड़, आटा व दाल बनाने की विधि के बारे में बताया गया एवं तीसरे दिन सोया नट्स, पपड़ी, पकोडे़ और हलवा बनाने की विधि बतलाई। वैज्ञानिकों ने उत्पादों की जानकारी के साथ-साथ उसे बनाकर उनका प्रदर्शन भी किया। ताकि ग्रामीण महिलाऐं इन उत्पादों को स्वयं तैयार कर स्वरोजगार से जुड सकें। इसके अलावा सोयाबीन की सही मात्रा में उपयोग कर अपने दैनिक आहार को और अधिक पौष्टिक बना सके। प्रसंस्करित सोयाबीन की एक किलो मात्रा में 10 किलो गेहॅू मिलाकर आटे का इस्तेमाल रोटी, पराठे या पुरी में करने से बच्चों में प्रोटीन की कमी से होने वाले कुपोषण एवं महिलाओं में खुन की कमी को दूर किया जा सकता है। प्रशिक्षण दौरान वैज्ञानिकों ने स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर के.वी.के के आफरीन सैय्यद, शकीलउद्वीन, नवीद एवं मनोज तायडे उपस्थित रहे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1 एवं 2 
क्रमांकः 74/174/सचिन/कृषि/फोटो 



समाचार

प्रत्येक ग्राम पंचायत में “किसान सभा” एक मार्च से

बुरहानपुर - ( 22 फरवरी 2016 ) - राज्य शासन के निर्देशानुसार कृषि से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिये एक मार्च से 15 अप्रैल तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभा का आयोजन किया जायेगा।
       प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली यह किसान सभाऐं दोपहर 2 बजे से सायं 5रू30 बजे तक सार्वजनिक स्थल पर आयोजित की जायेंगी। जिसके बारे में ग्राम कोटवार, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा मुनादी कर ग्रामीणों को किसान सभा की तिथि, समय और स्थान की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। इस ग्राम सभा में किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वाइल हैल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मनरेगा में मेरा खेत-मेरी माटी उपयोजना, कृषि वानिकी, कृषि उद्यानिकी, 2016 का खरीफ प्लान, जल संरचनाओं व फसल चक्र के संबंध में चर्चा की जायेगी।
क्रमांकः 75/175/सचिन/कृषि 
समाचार


नगरीय निकायों में मतदाता सूची तैयार करने 

रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त 

बुरहानपुर-( 22 फरवरी 2016 ) -  मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकायों हेतु 01 जनवरी 2016 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाना है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने नगर पालिका बुरहानपुर, नगर परिषद नेपानगर एवं शाहपुर के तहत मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये है। वहीं सहायक के रूप में नगर निगम आयुक्त एवं संबंधित सीएमओ सौंपे गये कार्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कलेक्टर ने नगर पालिका निगम बुरहानपुर के लिये एसडीएम श्री के.आर.बडोले को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार नगर परिषद नेपानगर के लिये एसडीएम नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार नेपानगर श्रीमती हेमलता सोलंकी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। नगर परिषद शाहपुर के लिये अतिरिक्त तहसीलदार श्री मुकेश काशिव को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति की है। वहीं अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल को अपीलीय प्राधिकारी बनाया गया है।  
क्रमांकः 76/176/सचिन/निर्वाचन 
समाचार

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत राज मिस्त्रीयों का प्रशिक्षण बुरहानपुर में 

24 तक 

खकनार में 25 से 27 फरवरी तक होगा प्रशिक्षण का आयोजन

बुरहानपुर-( 22 फरवरी 2016 ) - जिले में बुरहानपुर विकासखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिये मिस्त्रीयों की आवश्यकता है। इच्छुक मिस्त्री अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में संपर्क कर सकते है। इस दौरान कलस्टर स्तर पर राज मिस्त्रीयों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण 22 से प्रारंभ होकर 24 फरवरी तक चलेंगा। प्रशिक्षण का समय प्रातः 10 बजे से निर्धारित किया गया हैं। 
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि प्रशिक्षण बुरहानपुर विकासखण्ड में 23 फरवरी को ग्राम बंभाड़ा, बहादरपुर, चापोरा, बोदरली में संचालित होगा। वहीं 24 फरवरी को फोफनार, दर्यापुर और ईच्छापुर में प्रशिक्षण रखा गया है। प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाली 7 कलस्टर पंचायत होगी। मिस्त्रीयों को मास्टर टेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार खकनार विकासखण्ड में राज मिस्त्रीयों का प्रशिक्षण 25 से 27 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण 25 फरवरी को बाड़ाजैनाबाद, देड़तलाई, डोईफोड़िया एवं खकनार में आयोजित होगा। 26 फरवरी को नावरा, परेठा, शेखापुर, सिरपुर और 27 फरवरी को सिवल व तुकईथड़ में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। सीईओ ने उक्त प्रशिक्षण में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, कल्सटर ग्राम पंचायतों में कार्यरत समस्त मिस्त्रीयों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 
क्रमांकः 77/177/सचिन/पं.ग्रा.वि.

समाचार

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद स्तर पर प्रेरकों का साक्षात्कार 

कार्यक्रम संपन्न 

बुरहानपुर-( 22 फरवरी 2016 ) - जनपद पंचायत बुरहानपुर हेतु स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद स्तर पर कार्य करने के लिये प्रेरको का चयन लिखित एवं मौखिक साक्षात्कार माध्यम से किया गया। यह जानकारी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री प्रवीण गुप्ता ने दी। उन्होनें बताया कि यह कार्यवाही जिला पंचायत सभागृह में भोपाल से आये विशेषज्ञों द्वारा प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक की गई। इसी प्रकार खकनार जनपद पंचायत हेतु कार्य करने के लिये प्रेरको का साक्षात्कार 23 फरवरी को प्रातः 5 बजे से जिला पंचायत सभागृह में आयोजन होगा।  
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-3 एवं 4


क्रमांकः 78/178/सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...