शहर की 4 दूध डेयरियांे पर छापामार कार्यवाही
लिये सेंपल
15 किलो अमानक पॉलीथीन भी की जप्त
बुरहानपुर
-(12 मई 2013 ) - जिला प्रषासन द्वारा रविवार को कलेक्टर एवं जिला
दंडाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी के निर्देषो पर खाद्य एवं औषधी विभाग द्वारा
शहर की 4 प्रमुख दूध डेयरियों पर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें विनोद
दूध डेयरी, खान भाई दूध डेयरी, गुलाब दूध डेयरी और पूजा दूध डेयरी पर
कार्यवाही करते हुए विभाग के अधिकारियों द्वारा दूध के सेंपल लिये गये।
जिन्हें जांच के लिये भोपाल लेबोरेटरी भेजा गया है। कार्यवाही के दौरान
नायाब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार, खाद्य एवं औषधी विभाग के अधिकारी श्री
अवास्या और श्री सोलंकी उपस्थित थे। लिये सेंपल
15 किलो अमानक पॉलीथीन भी की जप्त
दूध पैकेट पर नही मिली मेन्युफेक्चरिंग डेट:- छापामार कार्यवाही के दौरान विनोद दूध डेयरी के प्रोडक्ट कुंदन दूध के पैकेट पर उत्पादन तिथी नही मिली। जिसका प्रकरण भी बनाया गया है। जिसके अधिक जानकारी देते हुए खाद्य एवं औषधी विभाग के अधिकारी श्री अवास्या ने बताया कि विनोद दूध डेयरी द्वारा दूध के पैकेट पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट ना होने पर फूड सेफ्टी एक्ट की धारा 51 के अंतर्गत मिथ्याछाप का प्रकरण बनाया गया है।
लाइसेंस ना होने पर बनाया पंचनामा:- प्रषासन द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान सिंधीपुरा में संचालित गुलाब दूध डेयरी एवं बालकिषन दूध डेयरी में संचालकों के पास फूड एंड सेफ्टी विभाग का लाइसेंस ना होने पर नायाब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार के निर्देषो पर खाद्य एवं औषधी विभाग के अधिकारियों ने प्रकरण दर्ज कर पंचनामा बनाया गया।
15 किलो अमानक पॉलीथीन की जप्त:- छापामार कार्यवाही के दौरान ही अधिकारियों द्वारा 40 माईक्रॉन से कम की 15 किलो अमानक पॉलीथीन भी जप्त की गई। जिसका प्रकरण नगर निगम के कर्मचारियों ने बनाया ।
No comments:
Post a Comment