Friday, 31 May 2013

JANSAMPARK NEWS 31-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
किसान भाई बलराम तालाब योजना का लाभ लें - उपसंचालक श्री देवके
बुरहानपुर - (31 मई 2013) - खेत का पानी खेत में-गॉव का पानी गांव में संग्रहित करके भू-जल स्तर बढाने एवं फसलों मे सिंचाई का लाभ लेने हेतु किसान भाई मध्यप्रदेश शासन की बलराम ताल योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये। जिसकी अधिकारी जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री एम.एस.देवके ने बताया कि इस योजना अंतर्गत बलराम तालाब निर्माण की मूल्यांकन लागत का 40 प्रतिशत, अधिकतम अस्सी हजार रूपये, लघु सीमांत कृषकों को 50 प्रतिशत, अधिकतम अस्सी हजार रूपये तथा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 75 प्रतिशत अधिकतम एक लाख रूपये अनुदान राशि दिये जाने का प्रावधान है इस समय खेत खाली होने से बलराम तालाब निर्माण का अत्यन्त उपयुक्त समय है। अतः किसान भाई अतिशीघ्र अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क करके आवेदन प्रकरण तैयार करवाएं तथा वर्षा मौसम के पूर्व गर्मी के मौसम में तालाब निर्माण कार्य पूर्ण करवाएं ताकि वर्षा का जल संग्रहित करके आगामी फसल में सिंचाई का लाभ ले सके। इस तालाब में जल संग्रहण से भू-जल स्तर में वृद्धि होकर आसपास के कुओं के जल स्तर में वृद्धि होगी, जिससे सिंचाई रकबे में वृद्धि होकर फसल उत्पादन एवं आर्थिक लाभ लिया जा सकेगा। बलराम तालब का निर्माण किसान भाई अपने स्वामित्व के खेतो में विभिन्न बडे जैसे (लम्बाईगचौडाईगगहराई) आकार 55303 मीटर, 63302.5 मीटर (लगभग लागत 1 लाख 60 हजार रूपये) 79302.50 मीटर, 68303 (लागत लगभग 2 लाख रूपये) तथा छोटे आकार जैसे 23213 मीटर, 21183 मीटर (लागत लगभग साठ से सत्तर हजार रूपये) आदि मॉडल में खुदवाकर बडे आकार के तालाब से लगभग 3 से 4 हेक्टर एवं छोटे आकार के तालाब से लगभग एक हेक्टर तक सिंचाई रबी मौसम में कर सकेगें। उक्त योजना का समय रहते लाभ जरूर ले। बुरहानपुर जिलंे मे पिछले लगभग पॉच वर्षाे से कई गांवों में तथा विशेष रुप से ग्राम मोहम्मदपुरा, डवालीकलां, थांदली, लिंगा, सांईखेडा खुर्द, रतागढ़, पलासूर और सारोला में किसान भाईयों ने अधिक से अधिक बलराम ताल निर्माण करवाकर फसल उत्पादन में वृद्धि एवं आर्थिक लाभ लिया है। अतः आप भी इस योजना का अविलम्ब लाभ उठाकर बुरहानपुर जिला व मध्यप्रदेश की उन्नति में सहभागी बने। इस संबंध में अधिक जानकारी लेने हेतु विकासखण्डो में कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों के दूरभाष क्रमांक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बुरहानपुर का मोबाईल नंबर 9826557947, जिले के लिये सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी 9893844756 और विकासखंड वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी खकनार 9424017765 पर सम्पर्क कर सकते है।
 गौ-पालन को बढ़ावा दे रही है गोपाल पुरस्कार योजना
बुरहानपुर - (31 मई 2013) - भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय पशुपालन तथा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोपाल पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना से एक ओर जहां पशुपालकों को अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होने लगी है वहीं दूसरी ओर भारतीय उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि हुई है। पुरस्कार हेतु जिले में विकासखण्ड स्तर और जिला स्तर पर आगामी जुलाई माह में प्रतियोगिता सम्पन्न कराई जायेगी।
                उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि गोपाल पुरस्कार योजना सभी वर्ग के उन पशु पालकों के लिए है। जिनके पास भारतीय नस्ल की गाय उपलब्ध हों तथा दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन चार लीटर या उससे अधिक हो। यह योजना जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर संचालित की जाएगी तथा विकास खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ ही सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
                विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिले के पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक द्वारा नामांकित विकास खण्ड के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ या पशु चकित्सा विस्तार अधिकारी एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर सम्पन्न कराए जाएंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कारों का चयन राज्य स्तर पर संचालक पशुपालन द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
 स्वयंसिद्धा बनें
महिला अपराधों संबंधी शिकायत के लिए 1090 डायल करें
बुरहानपुर - (31 मई 2013) - महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों में शिकायत निवारण के लिये राज्य स्तर पर टोल फ्री नम्बर 1090 स्थापित किया गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि यह नंबर 24 घंटे कार्य करता है। इस टोल फ्री नम्बर 1090 पर शिकायत दर्ज कराने पर भोपाल स्तर से जिलों को शिकायत निवारण संबंधी निर्देश दिये जाते हैं तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाता है।
 मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित
बुरहानपुर - (31 मई 2013) -राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय अधिकारियो और कर्मचारियों को सर्वाेत्कृष्ट स्वप्रेरक व नवाचार विचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्थापित मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2007 के अन्तर्गत विŸाीय वर्ष 2011-12 के लिये निर्धारित प्रारुप में आगामी 5 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस पुरस्कार के अन्तर्गत व्यक्ति, समूह और संस्था के लिये अलग-अलग राज्य स्तरीय और व्यक्तिगत रुप से जिला स्तरीय पुरस्कार दिये जायेंगे। पात्र व्यक्ति, समूह अथवा संस्था निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकती है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट ूूूण्उचण्हवअण्पदध्हंकध्ेंउउंदण्ीजउ पर ही प्राप्त की जा सकती है।
                राज्य स्तरीय पुरस्कार के अन्तर्गत तीन श्रेणियां है- जिसमें प्रथम व्यक्तिगत श्रेणी में एक लाख रुपये और प्रशंसा पत्र का प्रथम, 75 हजार रुपये और प्रशंसा पत्र का द्वितीय एवं 50 हजार रुपये और प्रशंसा पत्र का तृतीय पुरस्कार, द्वितीय अधिकारियों/कर्मचारियों के समूह श्रेणी में तीन लाख रुपये और प्रशंसा पत्र तथा तृतीय शासकीय कार्यालय/संस्था श्रेणी में पांच लाख रुपये और प्रशंसा पत्र का पुरस्कार दिया जायेगा। इसी प्रकार जिला स्तरीय व्यक्तिगत पुरूस्कार के अन्तर्गत 25 हजार रुपये और प्रशंसा पत्र का प्रथम, 15 हजार रुपये और प्रशंसा पत्र का द्वितीय एवं 10 हजार रुपये और प्रशंसा पत्र का तृतीय पुरूस्कार दिया जायेगा ।
आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न
अवैध शराब विक्रय पर प्रशासन सख्त
संयुक्त मुहिम चलाकर रोके अवैध शराब विक्रय-श्री तोमर व श्री शर्मा
बुरहानपुर - (31 मई 2013) - जिले में बिक रही अवैध शराब पर नकेल कसने के लिये आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करें। यह आदेश कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिकारी श्री सत्येन्द्रसिंह तोमर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री शर्मा ने दिये। इसके साथ ही बैठक में दोनो ही अधिकारियों ने उपस्थित लाईसेंसियों को समझाईश देते हुए लाईसेंस में उल्लेखीत अनुज्ञप्त परिसर में ही शराब विक्रय करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही बैठक में एडिशनल एसपी व जिला आबकारी अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को अवैध शराब विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रकरण तैयार करने, कच्ची और अवैध रूप से बेची जा रही पक्की व विदेशी मदिरा दोनो के प्रकरण बनाने और सतत् अपने क्षेत्रों में गश्त करते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब विक्रय का प्रकरण बनने पर दोषी के खिलाफ न्यायालयीन कार्यवाही होती है। जिसमें उसे 500 रूपये से लेकर 25 हजार रूपये तक का अर्थदण्ड दिया जा सकता है। वही 50 लिटर से अधिक मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करना अजमानतीय जुर्म है। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन एवं मदिरा राजसात करके अग्रिम कार्यवाही की जाती है।
बैठक में थाना एवं चौकी प्रभारियों समेत आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...