Tuesday, 21 May 2013

JANSAMPARK NEWS 21-5-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आतंकवाद विरोधी दिवस पर षपथ
बुरहानपुर (21 मई 2013)- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर आज कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरौलिया ने आतंकवाद का विरोध करने तथा आपसी विवादों को सुलझाने हेतु हिंसा का सहारा न लेने संबंधी शपथ दिलाई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंखपाल, प्राचार्य जीजा माता पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री चौकसे, जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा और कार्यालय अधीक्षक उमेश तिवारी सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।  
क्र-65/2013/411/वर्मा
स्टेषनरी एवं लेखन सामग्री क्रय के लिये आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर -( 21 मई 2013)- जिले के समस्त कार्यालयों के कार्यालयीन उपयोग के लिये वर्ष 2013-14 हेतु लगने वाली स्टेशनरी एवं लेखन सामग्री क्रय करने के लिये विक्रेताओं और फर्मो से न्यूनतम दरों के निर्धारण हेतु सीलबंद निविदायें आमंत्रित है। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र 6 जून 2013 को अपरान्ह 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर जमा कर सकते है।
क्र-66/2013/412/वर्मा


मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 1 लाख रूपये की सहायता राशि जारी
बुरहानपुर -( 21 मई 2013)- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2013-14 के लिये 1,00,000 रूपये की राशि जारी की है। यह राशि उन्होनें प्रल्हाद चौकसे पिता किशोरी लाल निवासी वार्ड नंबर 11 ग्राम डोईफोड़िया तहसील खकनार को उपचार हेतु जारी की हैं। साथ ही उन्होनें उनके स्वस्थ स्वास्थ्य के लिये कामना की है।
क्र-67/2013/413/वर्मा


सभी विधानसभा क्षेत्रों में फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 7 जून से
सात जून को प्रारूप का प्रकाशन, अंतिम प्रकाशन 24 जुलाई को
बुरहानपुर -( 21 मई 2013)- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र में फोटो निर्वाचक नामावली के लिये विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 7 जून से प्रारंभ होगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2013 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता-सूची में शामिल किये जाना है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दावे-आपत्तियाँ और छूटे हुए पात्र मतदाताओं के आवेदन संबंधित मतदान-केन्द्र पर प्राप्त किये जाये। प्री-रिवीजन में प्राप्त आवेदनों पर दावे-आपत्तियों के लिये प्रारूप का प्रकाशन कर उनका निराकरण करवाया जायेगा। अपात्र तथा मृत मतदाताओं के नाम मतदाता-सूची से हटाये जायेंगे।
इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 7 जून को फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन होगा। दावे एवं आपत्तियाँ 7 जून से 22 जून तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। 11 जून से 14 जून तक फोटो निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग/अनुभाग का ग्रामसभा/स्थानीय निकाय तथा रीजनल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठकों आदि में वाचन तथा नामों का सत्यापन होगा। दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने के लिये राजनैतिक दलों के बूथ-लेवल एजेंट के साथ विशेष अभियान की तिथियाँ 9 जून एवं 16 जून (दोनों रविवार) निर्धारित की गई हैं।
कार्यक्रम के तहत 4 जुलाई को दावे एवं आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। डाटाबेस को अपडेट, फोटोग्राफ को समाहित तथा कंट्रोल-टेबल को अपडेट करना और पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 19 जुलाई को होगा। अंत में फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 24 जुलाई को होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने विगत 1 जनवरी, 2013 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं से अपना नाम वोटर-लिस्ट में जुड़वाने के लिये फार्म नम्बर-6 की पूर्ति करने का अनुरोध किया है। श्री अवस्थी के अनुसार जिनके नाम पूर्व से ही सूची में हैं तथा उनका मतदान-केन्द्र या विधानसभा क्षेत्र अथवा जिला बदल गया है, वे भी नये स्थान पर अपना नाम जुड़वाने की कार्यवाही कर सकेंगे। पुराने स्थान से नाम हटाने के लिये फार्म नम्बर-7 भरना होगा। उन्होंने मतदाता-सूची को त्रुटि रहित बनवाने के कार्य में सभी से सहयोग की अपेक्षा की है। इस कार्य में जनता के साथ सभी राजनैतिक दलों का सहयोग आवश्यक है।
क्र-68/2013/414/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...