जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने दापोरा ग्राम पंचायत
के लिये 51.78 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 16 मई 2013)- कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने दापोरा ग्राम पंचायत के लिये 51.78 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है। श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं मध्य प्रदेश एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के संयोजन के अंतर्गत दी गई है।
मनरेगा एवं मध्य प्रदेश एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के संयोजन के अंतर्गत दापोरा ग्राम पंचायत को मिली राशि- ग्राम पंचायत दापोरा में आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य के लिये 51.78 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
क्र-55/2013/401/वर्मा
कलेक्टर श्री अवस्थी ने खामनी ग्राम पंचायत
के लिये 61.28 लाख रूपये प्रषासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 16 मई 2013)- कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
योजना श्री आशुतोष अवस्थी ने खामनी ग्राम पंचायत के लिये 61.28 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है। श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा एवं मध्य प्रदेश एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के संयोजन के अंतर्गत दी गई है।
मनरेगा एवं मध्य प्रदेश एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के संयोजन के अंतर्गत खामनी ग्राम पंचायत को मिली राशि- ग्राम पंचायत खामनी में स्टॉप डेम सह पुलिया निर्माण कार्य के लिये 61.28 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
क्र-56/2013/402/वर्मा
आदिवासी बेरोजगार युवाओं को अभिरूचि अनुसार
सिक्यूरिटी गार्ड का प्रषिक्षण के लिये 20 तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर -( 16 मई 2013) - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले के आदिवासी वर्ग के 18 से 35 वर्ष के 8 वी उतीर्ण बेरोजगार युवाओं के लिये सिक्यूरिटी गार्ड का 2 माह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते
हुए प्रभारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री के.एल.यादव ने बताया कि ईच्छुक
उम्मीद्वार 20 मई 2013 तक प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि.खकनार में आवेदन जमा किया जा सकते है। क्र-57/2013/403/वर्मा
No comments:
Post a Comment