बी.पी.एल. और ए.ए.वाय. के हितग्राहियों को एक रुपये प्रति किलो नमक देने के आदेश जारीबुरहानपुर
- ( 9 मई 2013 )- राज्य शासन ने आगामी एक जून से बीपीएल एवं अन्त्योदय
अन्न योजना के राशन कार्ड धारी परिवारों को एक रुपये प्रति किलो
आयोडीनयुक्त नमक उपलब्ध करवाने के आदेश जारी कर दिये हैं। एक किलोग्राम
आयोडीनयुक्त नमक प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह उपलब्ध करवाया जायेगा। अन्त्योदय
अन्न योजना में गरीब वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजन भी शामिल है।
अभी प्रदेश के अनुसूचित जनजाति बहुल 89 विकास खण्ड में यह सुविधा प्रदाय की जा रही है। गरीब तबके के हित में लिये गये इस फैसले का उद्देश्य न केवल अनुसूचित जनजाति के परिवारों बल्कि प्रदेश के सभी बीपीएल और अन्त्योदय परिवारों को स्वास्थ्य पोषण के लिए आयोडीनयुक्त नमक सस्ती दर पर उपलब्ध करवाना है। इस अहम फैसले पर अमल से राज्य शासन पर 40 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा, जो अभी केवल 25 करोड़ रुपये था। इस तरह आयोडीनयुक्त नमक को एक रुपये प्रति किलोग्राम की विशेष दर पर प्रदेश के सभी बीपीएल और अन्त्योदय परिवारों को उपलब्ध करवाने पर राज्य शासन कुल 65 करोड़ रुपये सालाना का भार वहन करेगा।
इसी प्रकार 11 मई को शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दोपहर 12 बजे रेणुका मंदिर मार्ग पर स्थित कृषि उपज मण्डी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाम 7 बजे श्रीकृष्ण मंगल परिसर में विवाह समारोह में सम्मलित होगी।
नवदंपत्तियों को 13 हजार रूपये की दी जायेगी गृहस्थी की सामाग्रीः- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन में योजना के अंतर्गत वधु पक्ष को लोहे का पलंग, अलमारी, पेडीस्टल पंखा, मिक्सर गाईंडर, बिस्तर का सामान, प्रेशर कुकर सहित बर्तनों का सेट, मेकअप बाक्स, पायजे आदि अन्य सामग्री मिलाकर 13 हजार रूपये मूल्य की गृहस्थी का सामान दिया जायेगा।
अभी प्रदेश के अनुसूचित जनजाति बहुल 89 विकास खण्ड में यह सुविधा प्रदाय की जा रही है। गरीब तबके के हित में लिये गये इस फैसले का उद्देश्य न केवल अनुसूचित जनजाति के परिवारों बल्कि प्रदेश के सभी बीपीएल और अन्त्योदय परिवारों को स्वास्थ्य पोषण के लिए आयोडीनयुक्त नमक सस्ती दर पर उपलब्ध करवाना है। इस अहम फैसले पर अमल से राज्य शासन पर 40 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा, जो अभी केवल 25 करोड़ रुपये था। इस तरह आयोडीनयुक्त नमक को एक रुपये प्रति किलोग्राम की विशेष दर पर प्रदेश के सभी बीपीएल और अन्त्योदय परिवारों को उपलब्ध करवाने पर राज्य शासन कुल 65 करोड़ रुपये सालाना का भार वहन करेगा।
आज विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर
- (09 मई 2013) - मध्य प्रदेश शासन की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना
चिटनीस आज प्रातः 11 बजे जनपद पंचायत सभागृह में मुख्यमंत्री स्वरोजगार
योजना की कार्यशाला में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद शाम 5 बजे श्रीमती चिटनीस
फोफनार-रायगांव मार्ग स्थित रायगांव ग्रीड का लोकार्पण करेंगी। इसी प्रकार 11 मई को शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दोपहर 12 बजे रेणुका मंदिर मार्ग पर स्थित कृषि उपज मण्डी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाम 7 बजे श्रीकृष्ण मंगल परिसर में विवाह समारोह में सम्मलित होगी।
11 मई को कृषि उपज मंडी में सामूहिक विवाह सम्मेलन का होगा आयोजन
तकरीबन 243 जोडे़ बंधेगें परिणय सूत्र में
बुरहानपुर
-( 9 मई 2013)- 11 मई को जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत
विशाल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा। कृषि उपज मंडी परिसर में
आयोजित होने वाले इस विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी धर्माे के
तकरीबन 243 नवदंपत्तियों का रिती रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया
जायेगा। जिसकी विस्तृत जानकारी देतें हुए मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद
पंचायत बुरहानपुर अनिल पवार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह
सम्मेलन में 243 युगल नवदंपत्तियों को परिणय सूत्र में बांधा जायेगा।
जिसमें से 190 नवदंपत्ति ग्रामीण क्षेत्र से 53 शहरी क्षेत्र के है। इसके
साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन में बौद्ध एवं मुस्लिम धर्म के रिती रिवाजो
के साथ भी विवाह होगें। जिसमें 13 बौद्ध धर्म और 53 मुस्लिम समाज के
नवजोडे़ भी परिणय सूत्र में बंधेगें। तकरीबन 243 जोडे़ बंधेगें परिणय सूत्र में
नवदंपत्तियों को 13 हजार रूपये की दी जायेगी गृहस्थी की सामाग्रीः- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन में योजना के अंतर्गत वधु पक्ष को लोहे का पलंग, अलमारी, पेडीस्टल पंखा, मिक्सर गाईंडर, बिस्तर का सामान, प्रेशर कुकर सहित बर्तनों का सेट, मेकअप बाक्स, पायजे आदि अन्य सामग्री मिलाकर 13 हजार रूपये मूल्य की गृहस्थी का सामान दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment