जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
प्रेक्षक लायजनिंग आफीसर नियुक्ति में तब्दीली
समाचार
प्रेक्षक लायजनिंग आफीसर नियुक्ति में तब्दीली
बुरहानपुर/15
नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत बुरहानपुर/शाहपुर के लिए
नियुक्त प्रेक्षक लायजनिंग आफीसर नियुक्ति में तब्दीली की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि निर्वाचन प्रेक्षक लायजनिंग आफीसर जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर को नियुक्त किया गया था। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कृषि विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके (मो.नं. 94066-37546) को प्रेक्षक लायजनिंग आफीसर नियुक्त किया गया है। यह आदेश 15 नवम्बर 2014 से प्रभावशील हो गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि निर्वाचन प्रेक्षक लायजनिंग आफीसर जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर को नियुक्त किया गया था। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कृषि विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके (मो.नं. 94066-37546) को प्रेक्षक लायजनिंग आफीसर नियुक्त किया गया है। यह आदेश 15 नवम्बर 2014 से प्रभावशील हो गया है।
--------
जिला
जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
अवैध शराब विक्रय पर प्रभावी
नियंत्रण जारी
बुरहानपुर/15
नवम्बर/-
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा
अवैध शराब कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु विशेष अभियान जारी है। इस दौरान अवैध
शराब का विक्रय, संग्रहण
व चौर्यनयन की रोकथाम हेतु कड़ी निगरानी व चाक-चौबंद व्यवस्था में अमले को मुस्तैद
किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया के दिशा
निर्देषानुसार विभाग ने उक्त व्यवस्था माकूल की है। जिसमें चार दलों का गठन किया
जाकर इन दलों में आबकारी, खाद्य सुरक्षा तथा जिला आपूर्ति विभाग के
अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही करने बैरियर चेंकिग की जा
रही है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा ने
उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस दरम्यान शराब की अवैध गतिविधियां पाए जाने
पर आबकारी अपराधों से संबधित प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। किसी
स्थान पर मदिरा की अवैध बिक्री, प्रदाय, परिवहन, विनिर्माण, संग्रहण, गरीब बस्तियों या उनके आसपास, ग्रामीण क्षेत्रों में, निर्जन स्थानों, अड्डों पर मदिरा का अवैध कारोबार की
सूचना टीम प्रभारी को निम्नलिखित दूरभाष नम्बरों पर दी जा सकती है।
क्र. नाम पदनाम/(टीम प्रभारी) मोबाईल नम्बर
1 श्री पंजाबराव पोटफोड़े सहा. जिला आबकारी अधिकारी 9424444539
2 श्री राजेन्द्रसिंह पंवार सहा. जिला आबकारी अधिकारी 9424877914
3 श्रीमती प्रिया रावत सहा.जिला.आबकारी अधिकारी 9407428140
4 श्री रामनारायण पाल आबकारी उपनिरीक्षक 9827093215
आबकारी नियंत्रण कक्ष बुरहानपुर का
दूरभाष क्र. 07325-252600 पर भी आबकारी अपराधों की सूचना से अवगत कराया
जा सकता है।
--------
क्रमांक/63/907/2014 पवार/सचिन/आबकारी
समाचार
महापौर पद हेतु चार अभ्यर्थी
चुनाव मैदान में शेष
बुरहानपुर/15
नवम्बर/-
नगर पालिक निगम बुरहानपुर आम निर्वाचन में महापौर पद हेतु अभ्यर्थिता से नाम वापसी
के अंतिम दिन चार अभ्यर्थियों ने नामांकन
वापसी की गई है। अब महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में चार अभ्यर्थी शेष
हैं। स्थानीय निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी
श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि चुनाव लड़ने
वाले उम्मीदवारों के नाम व चुनाव चिन्ह का विवरण इस प्रकार से है।
क्र. अभ्यर्थी का नाम दल से सम्बद्धता एवं चुनाव चिन्ह
1 अनिल भोंसले भारतीय जनता पार्टी-(कमल)
2 आसिफउद्दीन शेख नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-(घड़ी)
3 मो.इस्माइल अंसारी
हाजी आलम सेठ -- इंडियन नेशनल कांग्रेस-(हाथ)
हाजी आलम सेठ -- इंडियन नेशनल कांग्रेस-(हाथ)
4 इसामुद्दीन लीडर निर्दलीय-(बैटरी टार्च)
--------
क्रमांक/64/908/2014 पवार/सचिन/निर्वाचन
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
वार्ड
पार्षद पद हेतु अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
बुरहानपुर/15
नवम्बर/- नगर पालिक निगम बुरहानपुर आम निर्वाचन 2014 में वार्ड पार्षद पद हेतु
अभ्यर्थिता से अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने नामांकन वापसी की गई। तत्पश्चात वार्डवार
चुनाव मैदान में अभ्यर्थी शेष हैं।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सूरज नागर ने
उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक चुनाव लड़ने वाले
उम्मीदवारों के नाम व चुनाव चिन्ह का विवरण इस प्रकार से है।
वार्ड क्रमांक - 1 पार्षद पद हेतु
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
श्रीमती
करूणा अशोक भट्ट भारतीय जनता पार्टी -(कमल)
सुवर्णा
के.डी.पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस-(हाथ)
वार्ड
क्रमांक - 2 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
शहनाज
बी पति शे0शब्बीर भारतीय जनता पार्टी-(कमल)
सायकल
वाला
हमीदा
बानो नदीम बेग इंडियन नेशनल कांग्रेस-(हाथ)
किराने
वाले
जाहिदा
बानो पति रियाज निर्दलीय- पतंग
नुरून्नीसा
सिराज (बाबा) निर्दलीय- केक
नूरी
बी रफीक टेलर निर्दलीय- कैमरा
वार्ड
क्रमांक - 3 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
चंपालाल
प्रेमचंद सूर्यवंशी भारतीय जनता पार्टी- कमल
निंबाजी
पिता रमेश बहुजन समाज पार्टी- हाथी
शेख
रईस डिस्कवाले इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
अकबर
खां जफर खां निर्दलीय- जीप
अग्गा
भैया निर्दलीय- छत का पंखा
दीपक
हरणे निर्दलीय- पतंग
सैयद
नौशाद नूर निर्दलीय- नाव
वार्ड क्रमांक -
4 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले
अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
शे.
अंजुम पिता शे. अमजद बहुजन समाज पार्टी - हाथी
किशोर
गेंदालाल राठौर भारतीय जनता पार्टी- कमल
रोहित
सिंह कमलसिंह वर्मा इंडियन
नेशनल कांग्रेस- हाथ
किरण
वाणी निर्दलीय- पतंग
दर्पण
कुमार कैलाश पाटीदार निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 5 पार्षद पद हेतु
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
किशोर
पाटील (गज्जू भैया) इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
मनोज
तारवाला भारतीय जनता पार्टी- कमल
रविन्द्र
पिता बद्रीनाथ नागर
(बटुक
भाई) निर्दलीय- केक
संजू
ठाकुर निर्दलीय- पतंग
वार्ड क्रमांक - 6 पार्षद पद हेतु
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
श्रीमती
उषा खुराना भारतीय जनता पार्टी - कमल
श्रीमती
वनिता अजय बालापुरकर इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
माला
देवी पति विजयकुमार निर्दलीय- बरगद का पेड़
संगीता
एकनाथ पगारे निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 7 पार्षद पद हेतु
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
सत्यनारायण
वाघ अधिवक्ता इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
सुभाष
गोविंदराव जाधव (सर) भारतीय जनता पार्टी- कमल
मोहम्मद
कलीम अ.सलाम सेठ निर्दलीय- केक
रविन्द्र
रमेश पाटील निर्दलीय- कैमरा
वार्ड क्रमांक - 8 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
श्रीमती
केशर शिवकुमार पासी भारतीय जनता पार्टी- कमल
गुंजा
महेन्द्र इंगले इंडियन
नेशनल कांग्रेस - हाथ
शोभा
अनिल पासे निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 9
पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
जाहिदा
बी अब्दुल नवाब भारतीय जनता पार्टी- कमल
शहनाज
बानो मोहम्मद
इस्माईल अंसारी - इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
इस्माईल अंसारी - इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
वार्ड क्रमांक - 10 पार्षद पद हेतु
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
फिरोजा
शे.रियाज इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
मनीषा
मुकेश चौहान भारतीय जनता पार्टी - कमल
भारती
ताराचंद काले निर्दलीय- बरगद का पेड़
वार्ड क्रमांक - 11 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
श्रीमती
कविता सुभाष मोरे भारतीय जनता पार्टी- कमल
श्रीमती
लीना मयूर सांखला इंडियन
नेशनल कांग्रेस- हाथ
सारिका
वर्मा अजीतसिंह वर्मा निर्दलीय- केक
हमीदा
बी जमील अहमद निर्दलीय - पतंग
वार्ड क्रमांक - 12 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
अशोक
बुहरालाल कुरील भारतीय जनता पार्टी- कमल
आरिफ
बागवान इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
अमानउल्ला
अहमदउल्ला (पतरेवाले) - निर्दलीय- पतंग
------------------------
समाचार
नगर
निगम वार्ड पार्षद पद हेतु अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
बुरहानपुर/15 नवम्बर/- नगर पालिक निगम बुरहानपुर आम
निर्वाचन 2014 में वार्ड पार्षद पद हेतु अभ्यर्थिता
से अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने नामांकन वापसी की गई। तत्पश्चात वार्डवार चुनाव मैदान
में अभ्यर्थी शेष हैं।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री शंकरलाल
सिंगाडे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम व चुनाव चिन्ह का विवरण इस प्रकार से है।
वार्ड क्रमांक - 13 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
ओमप्रकाश
पिता मुकुन्दराव मांडवकर भारतीय जनता पार्टी- कमल
फरीदउद्दीन
पिता रिसालउद्दीन सिद्दीकी-इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
अरूण
शंकपाल निर्दलीय- स्कूटर
असगर
साहब अफजल साहब निर्दलीय- छत का पंखा
नसरूद्दीन
नजीरउद्दीन निर्दलीय- जीप
फजल
साहब निर्दलीय- केक
शेख
मोसिन शेख बाबु निर्दलीय- कैमरा
सलीम
खां सज्जू खां निर्दलीय- गाजर
वार्ड क्रमांक - 14 पार्षद पद हेतु
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
मोहम्मद
एजाज हफीज मोहम्मद इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
मो0जफर अ.गफूर भारतीय जनता पार्टी- कमल
शराफत
मीर रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया- सिलाई की मशीन
शेख
कलीम शेख बिस्मिल्ला निर्दलीय- कैमरा
मेहबूब
साहब हाजी बने साहब निर्दलीय- टेलीविजन
मोहम्मद
शब्बर रावलपीडीवाला निर्दलीय- केक
मो.
सगीर अंसारी पिता मो.अय्युब निर्दलीय- जीप
वार्ड क्रमांक - 15 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
बाबा
भाई इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
अ.शहेजाद
अख्तर भारतीय जनता पार्टी- कमल
पिता
गुलाम मुर्तुजा गुड्डु मोलाना
शेख
सुलेमान शेख सुल्तान बहुजन समाज पार्टी- हाथी
इबादत
इनायत (इब्बु भाई) निर्दलीय- पतंग
सैय्यद
जाहिद सैय्यद शब्बीर निर्दलीय- केक
रईस
मियां कुदरत मियां निर्दलीय- जीप
वार्ड
क्रमांक - 16 पार्षद पद
हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
श्रीमती
राखी पत्नि श्री जयेशचन्द्र धारे- भारतीय जनता पार्टी- कमल
सुषमा
मगरे (झुन्नोजी) इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
आशा
राधाकिशन भावसार निर्दलीय- बाल्टी
वार्ड क्रमांक - 17 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
किशोरी
टन्टू भवरे भारतीय जनता पार्टी- कमल
विनोद
परसराम मोरे इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
संतोष
रूपचंद सावले निर्दलीय- जीप
वार्ड क्रमांक - 18 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
जुलेखा
रहमत साहब इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
श्रीमती
लता दिनकर पाटील भारतीय जनता पार्टी- कमल
तनवीर
कोसर जहीर वकील इंडियन युनियन मुस्लिम लीग- सीढी
जैबुन्निसा
नूरउल्ला निर्दलीय- केक
‘‘उस्तादनी आपा‘‘
श्रीमती
मीनीबाला हेमलाल महाजन निर्दलीय- कैमरा
वार्ड क्रमांक - 19 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
सौ.विमला
यशवंत वाढे़ भारतीय जनता पार्टी- कमल
श्रीमती
संध्या कमल किशोर टण्डन इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
मेहराज
मुजाहिदअली इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग- सीढी
श्रीमती
नैनाबाई पति अनंत कुमार सालवी निर्दलीय- पतंग
रजिनाबानो
रिसालउद्दीन निर्दलीय- केक
वार्ड
क्रमांक - 20 पार्षद
पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
कुसुमबाई
काशीदास विस्पुते भारतीय जनता पार्टी- कमल
श्रीमती
निरूपमा विजय शाह इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
(गांजेवाले)
फरीदा
बी शे.याकुब निर्दलीय- जीप
श्रीमती
ममता नरेन्द्र मंहकाल निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 21 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
कुबराबानो
शब्बीर बेग भारतीय जनता पार्टी- कमल
मुमताज
बानो जाकिर बंदा इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
नरगीस
बेगम निर्दलीय- पतंग
फातेमा
बी मुफद्दल हुसैन निर्दलीय- केक
सकीना
बी.शेख साबीर बच्चू सेठ निर्दलीय- जीप
वार्ड क्रमांक
- 22 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
अलका
कैलाश महाजन भारतीय जनता पार्टी- कमल
चुन्नीबाई
चम्पालाल महाजन इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
साजेदा
बी शे.नसीर बहुजन समाज पार्टी- हाथी
श्रीमती
मीराबाई पति राजू महाजन निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 23 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
मिर्जा
इफ्तेखार अली भारतीय जनता पार्टी- कमल
जानी
पहलवान
शेख
सफदर शेख कादर इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
अमजद
खान सिद्दीक खान निर्दलीय - पतंग
मोजम
अली निर्दलीय- छत का पंखा
सलीम
ठेकेदार निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 24 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी
का नाम दल का नाम
अनीसउद्दीन
उर्फ बच्चू भाई भारतीय जनता पार्टी- कमल
सिद्दीक
मोहम्मद इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
(सिद्दीक पहलवान)
असगर
साहब पिता प्यारे साहब निर्दलीय- केक
-------------
नगर
निगम वार्ड पार्षद पद हेतु अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
बुरहानपुर/15 नवम्बर/- नगर पालिक निगम बुरहानपुर आम निर्वाचन
2014 में वार्ड पार्षद पद हेतु अभ्यर्थिता
से अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने नामांकन वापसी की गई। तत्पश्चात वार्डवार चुनाव मैदान
में अभ्यर्थी शेष हैं।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री
के.एल.यादव ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वार्ड क्रमांक 25 से 36 तक
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम व चुनाव चिन्ह का विवरण इस प्रकार से है।
वार्ड क्रमांक - 25 पार्षद पद हेतु
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
निलोफर अमजद इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
रोशन शोएब शेख भारतीय जनता पार्टी- कमल
रजिया इकबाल बाबा इंडियन युनियन मुस्लिम लीग- सीढ़ी
तिलत जहा फारूख हुसैन निर्दलीय- जीप
नाजमा बानो इरफान खां निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 26 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
श्रीमती रजनी संजय तिवारी भारतीय जनता पार्टी- कमल
रेशमा अबरार इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
पूर्णिमा मुकुन्द सन्यास रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया- सिलाई की मशीन
बानो बी असलम खान अखिल भारतीय विकास कांग्रेस पार्टी- टेलीफोन
फातेमा बानो पति अब्दुल हमीद निर्दलीय- पतंग
रजनी बाई छगनलाल यादव निर्दलीय- केक
शोभा पति रामदास निर्दलीय- दो तलवार और एक ढाल
(रामा ठेकेदार)
वार्ड क्रमांक - 27 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
अजहर-उल-हक (अज्जू भाई) भारतीय जनता पार्टी- कमल
हमीदउल्ला शौकतउल्ला इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
मोईनउद्दीन भैयालाल निर्दलीय- जीप
वार्ड क्रमांक - 28 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
कलीम अहमद हाजी भारतीय जनता पार्टी - कमल
सुल्तान अहमद
नईउद्दीन पिता सफीउद्दीन इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
नौमान खां उस्मान खां निर्दलीय- पतंग
वार्ड क्रमांक - 29 पार्षद
पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
अब्दुल्ला हाजी रफीकउल्ला इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
शब्बीर एहमद सईद एहमद भारतीय जनता पार्टी- कमल
मुश्ताक अहमद बाबु बाबा इंडियन युनियन मुस्लिम लीग- सीढ़ी
शेख आसीफ शेख भूरा निर्दलीय- पतंग
गुलाम मुस्तफा (मुन्ना भाई) निर्दलीय- केक
मो0
रमजान
रईस अहमद निसार अहमद निर्दलीय- जीप
वार्ड क्रमांक - 30 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
नाजिर अकरम मोमिन भारतीय जनता पार्टी- कमल
सिराज अहमद अब्दुल रज्जाक अंसारी इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
अहमद हुसैन मो0हुसैन अंसारी निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 31 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
प्यारे साहब अशरफी भारतीय जनता पार्टी- कमल
मोहम्मद सईद अंसारी चुन्नू सेठ इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
अर्जुन श्याम जंगाले निर्दलीय- पतंग
अ0गनी
अ0मजीद निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 32 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
जकिया बानो अबुल हसन भारतीय जनता पार्टी- कमल
रेशमा बी मो0 असलम इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
शाईस्ता परवीन निर्दलीय- जीप
वार्ड क्रमांक - 33 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
अब्दुल अजीज उर्फ अज्जू भारतीय जनता पार्टी- कमल
जलील खान इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
शेख नसीर शेख मेहबूब निर्दलीय- फलो सहित नारियल का पेड़
वार्ड क्रमांक - 34 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
अकील औलिया इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
मो0आसिफ
अंसारी भारतीय जनता पार्टी- कमल
सै.शाबीर सै.इमाम निर्दलीय- कैंची़
मो0साजिद
अंसारी निर्दलीय- पतंग
वार्ड क्रमांक - 35 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
श्रीमती सरिता राजेश भगत इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
श्रीमती स्वरूप रामचन्द्र नागौरी भारतीय जनता पार्टी - कमल
(मम्मी)
सलमा बी अफजल साहब - अखिल भारतीय विकास कांग्रेस पार्टी- टेलीफोन
श्रीमती कल्पना पति प्रदीप भगत निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 36 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
श्रीमती इंदुबाई बालाजी निर्दलीय- केक
-------------
समाचार
नगर निगम वार्ड पार्षद पद हेतु
अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
बुरहानपुर/15 नवम्बर/- नगर पालिक निगम बुरहानपुर आम निर्वाचन
2014 में वार्ड पार्षद पद हेतु अभ्यर्थिता से अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने नामांकन
वापसी की गई। तत्पश्चात वार्डवार चुनाव मैदान में अभ्यर्थी शेष हैं।
सहायक
रिटर्निंग अधिकारी श्री सुमेर सिंह मुजाल्दा ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया
कि वार्ड क्रमांक 37 से 48 तक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम व चुनाव चिन्ह
का विवरण इस प्रकार से है।
वार्ड क्रमांक - 37 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
श्रीमती अरूणा योगेश महाजन भारतीय जनता पार्टी- कमल
जैबुन्निसा रईस इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
श्रीमती करूणा राजेन्द्र चौधरी निर्दलीय- छत का पंखा
वार्ड क्रमांक - 38 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
चिंतामन रूपचंद महाजन भारतीय जनता पार्टी- कमल
युवराज सिंह रघुवंशी इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
आनंद टीकाराम महाजन निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 39 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
तुलसी बाई भगवान महाजन इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
श्रीमती वंदना किरण जाधव भारतीय जनता पार्टी- कमल
वार्ड क्रमांक - 40 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
चेतन जानीलाल इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
लखमीचंद (लख्खु भाई) भारतीय जनता पार्टी- कमल
मूलचंद कोटवानी
दिलीप किशनचंद निर्दलीय- पतंग
(टिंगू भाई )
मोहनलाल पिता दौलतराम निर्दलीय - केक
वार्ड क्रमांक - 41 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
अजय उदासीन इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
विनोद पाटील भारतीय जनता पार्टी - कमल
(गोलू भैया)
भगवान वैष्णव निर्दलीय- पतंग
विकास चौधरी निर्दलीय- सिलाई की मशीन
वार्ड क्रमांक - 42 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
श्रीमती प्रीतिसिंह राठौर इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
वंदना पांडुरंग राठौर भारतीय जनता पार्टी- कमल
कंचन भगवान वैष्णव निर्दलीय- पतंग
श्रीमती नीता मनोज रणधीर निर्दलीय- अलमारी
वार्ड क्रमांक - 43 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
श्रीमती नर्मदाबाई लखनलाल साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस - हाथ
श्रीमती लता पति रूद्रेश्वर एंडोले भारतीय जनता पार्टी - कमल
खेरून्निसा अकरम पठान निर्दलीय- पतंग
वार्ड क्रमांक - 44 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
रविन्द्र कुमार शिंदे पिता आनंदराव
शिंदे इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
विठ्ठल पांडूरंग खोसे भारतीय जनता पार्टी- कमल
दिलीप रामदास सोनवणे निर्दलीय- लेटर बॉक्स (पत्र पेटी)
सतीश चन्द्र भूषण निर्दलीय - बरगद का पेड़
(बबलू भैया)
सत्येन्द्र कुमार ओझा निर्दलीय- पतंग
श्रीराम कोंडू निर्दलीय- जीप
वार्ड क्रमांक - 45 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
श्रीमती उज्जवला संभाजी सगरे भारतीय जनता पार्टी- कमल
संगीता गजानन महाजन इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
श्रीमती प्रमिला सकवार निर्दलीय- केक
वार्ड क्रमांक - 46 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
मजीद खां अब्दुल्ला खां भारतीय जनता पार्टी - कमल
(ठेकेदार)
रेहान अनवर जहीर अनवर इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
निलेश प्रभाकर सोनार निर्दलीय - दो तलवार और एक ढाल
मो0 हफिज पिता मो0 हनीफ निर्दलीय- पतंग
शेख हमीद शेख मेहमूद निर्दलीय- बरगद का पेड़
वार्ड क्रमांक - 47 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
मीना सुरवाडे़ इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
श्रीमती स्वाति पति आनंद सूर्वे भारतीय जनता पार्टी- कमल
द्वारकाबाई नारायण काकडे़ निर्दलीय- केक
सोनाली पति अनिल निर्दलीय- दो तलवार और एक ढाल
वार्ड क्रमांक - 48 पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थी।
अभ्यर्थी का नाम दल का नाम
अमर बहादुर यादव पिता श्री मुंशीराव
यादव भारतीय जनता पार्टी- कमल
अंकुश रोकडे़ इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
--------
क्रमांक/65/909/2014 पवार/सचिन/निर्वाचन
No comments:
Post a Comment