Tuesday, 18 November 2014

JANSAMPARK NEWS 18-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
नगरीय निकाय आम चुनाव निष्पक्ष और निर्बाध रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करें- श्री दुबे
संभागायुक्त ने बुरहानपुर एवं शाहपुर निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
बुरहानपुर/18 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले में नगरीय निकाय आम चुनाव कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन की हर प्रक्रिया विधिवत रूप से संपादित की जावे। ताकि नगर निगम बुरहानपुर और नगर परिषद शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत चुनाव शांति पूर्ण वातावारण में स्वतंत्र व निष्पक्ष और निर्बाध रूप से संपन्न हो सकें।
    इंदौर संभागायुक्त श्री संजय दुबे ने उक्ताशय के दिशा-निर्देश नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये है। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक .इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी, डी.आई.जी. श्री डी.के.आर्य, कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एडीशनल एसपी श्री भागवतसिंह बिरदे, नगर निगम बुरहानपुर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सूरज नागर, श्री शंकरलाल सिंगाडे़, श्री के.एल.यादव, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, शाहपुर नगर परिषद रिटर्निग अधिकारी श्री काशीराम बडोले, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल सहित सेक्टर आफीसर/मजिस्ट्रेट और निर्वाचन संबंधी विविध कार्यो में संलग्न अधिकारीगण तथा इलेक्शन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे उपस्थित रहे।
इ.व्ही.एम. का सभी सेक्टर आफीसर व अन्य सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए
    संभागायुक्त ने कहा कि मतदान प्रक्रिया नियत समयावधि से प्रारंभ होकर अंत तक जारी रखी जावे। इसलिए सेक्टर आफीसर को इ.व्ही.एम. की संपूर्ण तकनीकि का ज्ञान होना अतिआवश्य है। इसके साथ ही निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भी इ.व्ही.एम के संबंध में सूक्ष्मता से जानकारी होना चाहिए। इस हेतु निर्वाचन में संलग्न सेक्टर आफीसर सहित अन्य सभी अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संधारण व संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जावे। जिससे निर्वाचन में मतदान के दरम्यान इव्हीएम बंद होने पर तत्काल ही अधिकारियों द्वारा सुधार का कार्य अथवा नई मशीन का संचालन किया जा सके। संभागायुक्त ने चेलेंज वोट और टेन्डर वोट के बारे में भी समझाया। ऐसे वोटो की उन्होनें विस्तार से प्रक्रिया का वर्णन करते हुए अधिकारियों को ताकीद दी।
मतदान केन्द्रों पर इ.व्ही.एम का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें
        श्री दुबे ने निर्देश दिए कि नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों की प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोट डालने का प्रशिक्षण आम मतदाताओं को दिया जाए। चूकि नगरीय निकाय चुनाव पहली बार इ.व्ही.एम से कराए जा रहे है। इससे यह भी होगा कि मतदाता का उसके मतदान की जानकारी भी मिल सकेगी। मतदाता को वोट कहा डालने आना है। यह व्यवस्था 7-8 दिन के भीतर कराई जावे।
मतदाताओं को मतदान पर्ची का वितरण शीघ्र करें
        संभागायुक्त ने बैठक में मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरण का भी जायजा लिया। उन्होनें कहा कि मतदाता को मतदाता सूची के अनुसार मतदान पर्ची हर हाल में प्रदत्त करें। ताकि पर्ची की सुविधा से उसे कहा मतदान करना है। उसकी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसी प्रकार से पोस्टल आवेदन भी निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को वितरण कर देवे। इस दरम्यान उन्होनें मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, एम.सी.एम.सी., पेड न्यूज के मामले, शिकायत, सुविधा केन्द्र, कन्ट्रोल रूम, क्रिटीकल, वरनेबल मतदान केन्द्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
निर्वाचन में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था माकूल रहेगी
    इंदौर रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी ने निर्वाचन समीक्षा बैठक में सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र का भ्रमण कर लें। निर्वाचन के दरम्यान जहा भी सुरक्षा व्यवस्था की जाना है। ऐसे आशंकित क्षेत्रों की स्थिति अवगत करा दे। उन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कराया जा सके। मतदान के दौरान कोई भी घटना होती है उसकी वीडियोग्राफी अवश्य कराए। यह कार्य अपने मोबाइल से भी अधिकारी कर सकते है। वैसे भी हर घटना पर नजर रखी जावेगी। निर्वाचन में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था माकूल रहेगी।
नगरीय निकाय बुरहानपुर और शाहपुर में कुल 1,63,561 मतदाता
    संभागायुक्त को समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि नगरीय निकाय बुरहानपुर और शाहपुर में कुल 1,63,561 मतदाता है। जिसमें नगर निगम बुरहानपुर निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत कुल 1,50,485 मतदाता है। इसमें 77,408 पुरूष और 73,077 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार से शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 13,076 मतदाता है। इसमें 6,806 पुरूष और 6,270 महिला मतदाता है।
    बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 48 वार्ड है। जिसमें 190 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इस नगरीय क्षेत्र में 60 क्रिटीकल और 8 वनरेबल तथा 130 सामान्य मतदान केन्द्र है। जिसमें 209 मतदान दलों का गठन रिजर्व सहित किया गया है। इनमें 209 पीठासीन, 627 मतदान अधिकारी, 836 मतदान दल सदस्य नियुक्त किए गए है। इस क्षेत्रार्न्गत 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 48 रूट प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गई है। निर्वाचन के दौरान उक्त 48 रूट पर 50 मिनी बस मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्र तक पहुचाने और लाने हेतु तथा 20 जीप वाहन सेक्टर मजिस्टेªटो के लिए किया जाएगा।
    शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 15 वार्ड है। जिसमें 16 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इस क्षेत्र में 8  क्रिटीकल और 1 वनरेबल तथा 7 मतदान केन्द्र सामान्य है। नगर क्षेत्र में रिजर्व सहित 18 मतदान दल नियुक्त किए गए है। जिसमें 18 पीठासीन, 54 मतदान अधिकारी तथा 72 मतदान दल के सदस्य शामिल है। क्षेत्र में 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 3 रूट प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। निर्वाचन के लिए 3 मिनी बस और 3 जीप सेक्टर मजिस्टेªट द्वारा वाहन का उपयोग किया जाएगा। उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक 1 एवं 2 को प्रदान किया जा चुका है। उक्त नगरीय निकाय आम चुनाव 2014 के लिए इ.सी.आई.एल. हैदराबाद से 340 सी.यू. तथा 1020 बी.यू.प्राप्त की गई है। इव्हीएम का प्रथम रेण्माईजेशन मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में करा लिया गया है। आयोग के दिशा-निर्देशानुसार इव्हीएम द्वितीय रेण्माईजेशन आज से प्रारंभ होकर 20 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम बुरहानपुर और नगर परिषद शाहपुर के लिए सामग्री का वितरण 27 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर से किया जाएगा। स्ट्रांग रूम स्थानीय जीजामाता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थापित किया गया। जहां मतदान सामग्री दोनो निकायों की 28 नवम्बर 2014 को मतदान समाप्ति के बाद जमा की जावेगी। बैठक में स्टैडिंग कमेटी, एम.सी.एम.सी., वित्त सेल, स्थैतिक निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम विभिन्न कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रस्तुत की गई।
--------
क्रमांक/73/917/2014                                                                पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
नेशनल लोक अदालत 13 दिसम्बर को
बुरहानपुर/18 नवम्बर/- माननीय उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 13 दिसम्बर 2014 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। यह राष्ट्र स्तरीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुरहानपुर जिला व तहसील मुख्यालय पर आयोजित होगी।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस लोक अदालत में आपसी राजीनामे से समझौते योग्य न्यायालयीन प्रकरण निराकृत किए जाएगें। इसमें बीमा, वाहन मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण, भरण पोषण तथा लंबित भू-अर्जन, राजस्व, नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद, श्रम, बैंक, विद्युत विभाग, मोबाईल कंपनियां आदि प्रकरणों का निराकरण किया जाना प्रस्तावित है।
--------
क्रमांक/74/918/2014                                                                   पवार/सचिन/जि.वि.
समाचार
संभागायुक्त द्वारा इ.व्ही.एम. और मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु रथ रवाना
बुरहानपुर/18 नवम्बर/- जिले में नगरीय निकाय आम चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जाएगा। आम मतदाताओं को इव्हीएम से मतदान कराने की जानकारी देने हेतु नगर निगम बुरहानपुर के सौजन्य से प्रचार रथ भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त रथ मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक भी करेगा।
    इंदौर संभागायुक्त श्री संजय दुबे ने हरी झंडी दिखाकर उक्त नगर भ्रमण रथ को रवाना किया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक .इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी, डी.आई.जी. श्री डी.के.आर्य, कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एडीशनल एसपी श्री भागवतसिंह बिरदे, नगर निगम बुरहानपुर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सूरज नागर, श्री शंकरलाल सिंगाडे़, श्री के.एल.यादव, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, शाहपुर नगर परिषद रिटर्निग अधिकारी श्री काशीराम बडोले, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल सहित सेक्टर आफीसर/मजिस्ट्रेट और निर्वाचन संबंधी विविध कार्यो में संलग्न अधिकारीगण तथा इलेक्शन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/75/919/2014                                                    पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
आबकारी विभाग द्वारा धरपकड़़ जारी
बुरहानपुर/18 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया द्वारा आबकारी, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त रूप से गठित की गई 04 टीमों द्वारा क्षेत्र मेें अवैध शराब विक्रेताओं के अड्डो पर दिनांक 17.11.2014 को डाले गये छापे के दौरान दौलतपुरा से भीमराव मारूती बौद्ध से 05 लीटर कच्ची शराब, भरत सिंह चतर ंिसह से 05 लीटर कच्ची शराब तथा निम्बोला में पंजाबी ढाबा से रविन्द्र गणपत से 04 पाव विदेषी मदिरा एवं राजू भिका से 01 पाव प्लेन मदिरा तथा दो बोतल बीयर जप्त किये गये। कार्यवाही के दौरान 25 लीटर अवैध हाथभटटी शराब, जप्त की गई, जप्त शराब की कुल कीमत रूपये 4500/- आकी गई। संबंधित आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। श्री राजेन्द्र शर्मा जिला आबकारी अधिकारी के निर्देषन में डाले जा रहे लगातार छापों से अवैध शराब कारोबारी भयाक्रांत है।
-------- 
क्रमांक/76/920/2014                                                               पवार/सचिन/आबकारी
समाचार
परिवहन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूकता करने वाहनो पर स्टीकर चस्पा
बुरहानपुर/18 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 हेतु मतदाताओं को मतदान करने जागरूकता के अनुक्रम में परिवहन विभाग ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई है।

    अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस.के.गौतम के नेतृत्व में जिले से संचालित होने वाली यात्री बसों, टैक्सी, टैम्पों, ऑटो व लोडर ऑटो, ट्रक, टैक्टर आदि में मतदाताओं को हर हाल में मतदान करने की प्रेरणा दी गई। जिसमें खासकर नगरीय क्षेत्र को मतदाताओं को प्रेरणा दायक स्लोगन के स्टीकर चस्पाकर जागृृत किया गया। इन स्टीकर में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान हमारा हक है और जिम्मेदारी भी। इस प्रकार के अन्नय रंग-बिरंगे स्लोगन के स्टीकर मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित करने लगाए गए है। 
--------
क्रमांक/77/921/2014                                                            पवार/सचिन/आरटीओ
समाचार
इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग मतदान केन्द्रवार कार्यवाही आज
महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद अभ्यर्थी तथा राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की उपस्थिति अपेक्षित
बुरहानपुर/18 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग मतदान केन्द्रवार कार्यवाही आज 19 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यवाही संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 93 के सामने इ.सी.आई.एल. के इंजिनियर्सो एवं नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। जिसमें नगर निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर के मतदान केन्द्रवार आवंटित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनो में केन्डिडेट सेटिंग कार्यवाही की जावेगी।
    उन्होनें बताया कि आज 17 नवम्बर को उक्त नगरीय निकायों के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान कराये जाने हेतु प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, नगर निगम बुरहानपुर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री बसंतु कुर्रे, श्री सूरज नागर, श्री शंकरलाल सिंगाडे, श्री के.एल.यादव, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा तथा शाहपुर नगर परिषद के रिर्टनिंग अधिकारी श्री काशीराम बडोले व इ.व्ही.एम.प्रभारी श्री राजेन्द्र जोशी और निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहेे।
--------
क्रमांक/78/922/2014                                                        पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
निर्वाचन ब्यौरा प्रस्तुत करने तिथियां निर्धारित
बुरहानपुर/18 नवम्बर/- नगर पालिक निगम बुरहानपुर महापौर पद एवं नगर परिषद अध्यक्ष पद हेतु चुनाव में राजनैतिक एवं निर्दलीय अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु तिथियां निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों में अभ्यर्थी एवं उनके अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा व्यय का ब्यौरा लेखा जिला पेंशन अधिकारी को संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 50 स्थित जिला कोषालय कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त निर्देश जारी कर दिए है।
    जिला कोषालय अधिकारी एवं निर्वाचन व्यय लेखाधिकारी श्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि इस हेतु उक्त तिथियां इस प्रकार से नियत की गई है। प्रथम व्यय का ब्यौरा लेखा प्रस्तुत करने 18 नवम्बर को सांय 4 बजे तक। द्वितीय व्यय का ब्यौरा लेखा प्रस्तुत करने 22 नवम्बर को सांय 4 बजे तक। तृतीय व्यय का ब्यौरा लेखा प्रस्तुत करने 26 नवम्बर को सांय 4 बजे तक। चतुर्थ व्यय का ब्यौरा लेखा प्रस्तुत करने 30 नवम्बर को सांय 4 बजे तक। पांचवा व्यय का ब्यौरा लेखा प्रस्तुत करने 05 दिसम्बर को सांय 4 बजे तक। छठवा व्यय का ब्यौरा लेखा प्रस्तुत करने 09 दिसम्बर को सांय 4 बजे तक करना होगा।
--------
क्रमांक/79/923/2014                                                                 पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
इ.व्ही.एम. दिखावटी मतदान प्रशिक्षण आज से प्रारंभ
बुरहानपुर/18 नवम्बर/- जिले में नगर निगम बुरहानपुर आम चुनाव में महापौर एवं पार्षद पद के लिए पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जाएगा। आम मतदाताओं को इव्हीएम से मतदान कराने की जानकारी देने हेतु नगर निगम बुरहानपुर के मतदान केन्द्रों पर इ.व्ही.एम. का मतदान करने की प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
    इस हेतु मतदाताओं से अनुरोध है कि जब भी इव्हीएम से दिखावटी वोटिंग का मतदान केन्द्र पर प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण होता है। तब हर मतदाता वहा जाकर मतदान करने की जानकारी अथवा प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें। ताकि इ.व्ही.एम. से मतदान करना सुविधाजनक हो सकेगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस हेतु प्रशिक्षकों को मशीन सहित तैनात किया है। साथ ही वार्डवार उक्त प्रशिक्षण संपादित करने समयबद्ध कार्यक्रम बनाया गया है। माकपोल के लिए आज 19 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 1 बजे तक महाजनापेठ में जव्हेरीवाड़ा शा.प्रा.शाला नवनिर्मित भवन में प्रशिक्षण होगा। इसी दिन नेहरू नगर में दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक शा.आयुर्वेद कॉलेज भवन कमरा नंबर 1 शिकारपुरा स्थित मतदान केन्द्र पर माकपोल अर्थात दिखावटी मतदान प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
    इसी अनुक्रम में 20 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 1 बजे तक शिकारपुरा में जल संसाधन विभाग कार्यालय के कमरा नंबर 1 में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसी दिन दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक सिलमपुरा में उक्त कार्यालय के कक्ष क्रमांक 2 में स्थित मतदान केन्द्र पर माकपोल प्रशिक्षण होगा। अन्य मतदान केन्द्रों के प्रशिक्षण के लिए जानकारी पृथक से प्रसारित की जावेगी।
    21 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 1 बजे तक प्रतापपुरा में तारवाला पब्लिक स्कूल हॉल में तथा दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक महर्षि दयानन्द वार्ड में शा.मेन गुजराती शाला में वाडी की पोल में कक्ष क्रमांक 3 स्थित मतदान केन्द्र पर माकपोल प्रशिक्षण होगा। 22 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 1 बजे तक तिलक वार्ड में तिलक हॉल में एवं दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक डॉ.अंबेड़कर वार्ड में मूलभूत सेवा केन्द्र स्थित मतदान केन्द्र पर इव्हीएम प्रशिक्षण किया जावेगा। अन्य मतदान केन्द्रों के प्रशिक्षण के लिए जानकारी पृथक से प्रसारित की जावेगी। इस प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक व्याख्यता श्री आशीष पटेल रहेगें तथा सुनील मिटकरे, श्री अशोक बंगरे भृृत्य को भी अन्य प्रशिक्षण कार्य सहयोग दायित्व सौंपा गया है।
--------
क्रमांक/80/924/2014                                                                     पवार/सचिन/निर्वाचन

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...