Wednesday, 19 November 2014

JANSAMPARK NEWS 19-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग मतदान केन्द्रवार कार्यवाही प्रारंभ
बुरहानपुर/19 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इव्हीएम के माध्यम से नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 संपन्न होगे। जिसके तहत इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग मतदान केन्द्रवार कार्यवाही आज बुधवार से विधिवत शुरू हो गई है। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा-नियंत्रण में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग कार्य मतदान केन्द्रवार किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल की निगरानी में नगर निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर के मतदान केन्द्रवार आवंटित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनो में केन्डिडेट सेटिंग कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 93 के सामने इ.सी.आई.एल. के इंजिनियर्सो एवं नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।
    इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, नगर निगम बुरहानपुर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री बसंतु कुर्रे, श्री सूरज नागर, श्री शंकरलाल सिंगाडे, श्री के.एल.यादव, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा तथा शाहपुर नगर परिषद के रिर्टनिंग अधिकारी श्री काशीराम बडोले व इ.व्ही.एम.प्रभारी श्री राजेन्द्र जोशी और निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहेे।
--------
क्रमांक/81/925/2014                                                               पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
द्वितीय निर्वाचन व्यय का ब्यौरा 22 नवम्बर को प्रस्तुत करे
बुरहानपुर/19 नवम्बर/- नगर पालिक निगम बुरहानपुर महापौर पद एवं नगर परिषद अध्यक्ष पद हेतु चुनाव में राजनैतिक एवं निर्दलीय अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु तिथियां निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों में अभ्यर्थी एवं उनके अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा व्यय का ब्यौरा लेखा जिला पेंशन अधिकारी को संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 50 स्थित जिला कोषालय कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त निर्देश जारी कर दिए है।
    जिला कोषालय अधिकारी एवं निर्वाचन व्यय लेखाधिकारी श्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि इस हेतु उक्त तिथियां इस प्रकार से नियत की गई है। निर्वाचन व्यय का द्वितीय ब्यौरा लेखा 22 नवम्बर को सांय 4 बजे तक प्रस्तुत करना है। तृतीय व्यय का ब्यौरा लेखा प्रस्तुत करने 26 नवम्बर को सांय 4 बजे तक। चतुर्थ व्यय का ब्यौरा लेखा प्रस्तुत करने 30 नवम्बर को सांय 4 बजे तक। पांचवा व्यय का ब्यौरा लेखा प्रस्तुत करने 05 दिसम्बर को सांय 4 बजे तक। छठवा व्यय का ब्यौरा लेखा प्रस्तुत करने 09 दिसम्बर को सांय 4 बजे तक करना होगा।
--------
क्रमांक/82/926/2014                                                                     पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
इ.व्ही.एम. दिखावटी मतदान प्रशिक्षण आज से प्रारंभ
बुरहानपुर/19 नवम्बर/- जिले में नगर निगम बुरहानपुर आम चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जाएगा। आम मतदाताओं को इव्हीएम से महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान करने की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण मतदान केन्द्रवार आयोजित किया जा रहा है।
    इस अनुक्रम में नगर निगम बुरहानपुर क्षेत्र में माकपोल बुधवार को महाजनापेठ में जव्हेरीवाड़ा शा.प्रा.शाला नवनिर्मित भवन में स्थापित मतदान केन्द्र पर इव्हीएम के माध्यम से वोटिंग करने के बारे में प्रायोगिक रूप से समझाईश मतदाताओं को दी गई। इसी दिन नेहरू नगर में भी शा.आयुर्वेद कॉलेज भवन कमरा नंबर 1 शिकारपुरा स्थित मतदान केन्द्र पर दिखावटी मतदान प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने वोट डालने की जानकारी प्राप्त की।
     यह प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा निर्देशन में आयोजित किये जा रहे है। इस प्रशिक्षण में मास्टर टेनर्स व्याख्यता श्री आशीष पटेल ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर श्री सुनील मिटकरे, श्री अशोक बंगरे भृृत्य प्रशिक्षण कार्य सहयोग प्रदान किया गया।
    उल्लेखनीय है कि इसी अनुक्रम में 20 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 1 बजे तक शिकारपुरा में जल संसाधन विभाग कार्यालय के कमरा नंबर 1 में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसी दिन दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक सिलमपुरा में उक्त कार्यालय के कक्ष क्रमांक 2 में स्थित मतदान केन्द्र पर माकपोल प्रशिक्षण होगा। अन्य मतदान केन्द्रों के प्रशिक्षण के लिए जानकारी पृथक से प्रसारित की जावेगी।  
    21 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 1 बजे तक प्रतापपुरा में तारवाला पब्लिक स्कूल हॉल में तथा दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक महर्षि दयानन्द वार्ड में शा.मेन गुजराती शाला में वाडी की पोल में कक्ष क्रमांक 3 स्थित मतदान केन्द्र पर माकपोल प्रशिक्षण होगा। 22 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 1 बजे तक तिलक वार्ड में तिलक हॉल में एवं दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक डॉ.अंबेड़कर वार्ड में मूलभूत सेवा केन्द्र स्थित मतदान केन्द्र पर इव्हीएम प्रशिक्षण किया जावेगा। अन्य मतदान केन्द्रों के प्रशिक्षण के लिए जानकारी पृथक से प्रसारित की जावेगी।
--------
क्रमांक/83/927/2014                                             पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
जिले में स्वच्छ आंगनवाडी केन्द्र को राज्य स्तरीय पुरूस्कार
बुरहानपुर/19 नवम्बर/- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर 2014 के अवसर पर भोपाल में स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें राज्य स्तर पर इन्दौर संभाग की सबसे स्वच्छ आंगनवाडी केन्द्र बुरहानपुर जिले में शिकारपुरा आंगनवाड़ी केन्द्र को चयनित किया गया। उक्त कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव म0प्र0 शासन द्वारा बुरहानपुर की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती शारदा नेरकर को राज्य स्तरीय पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अब्दुल गफ्फार खान ने दी। उन्होनें बताया कि आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती नेरकर द्वारा मेहनती व लगनशील एवं निष्ठावान है। वे कार्यदायित्वों का संपादन आंगनवाडी में नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसका परिणाम आज प्रत्यक्ष राज्य स्तर पर देखने को मिला है। उनके द्वारा स्वच्छता के प्रति समुदाय में सकारात्मक परिवर्तन हेतु कार्य किये जा रहे है। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं समुदाय के समन्वय से वार्ड की आंगनवाडी को स्वच्छ बनाकर अन्य आंगनवाडी केन्द्रों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके द्वारा आगंनवाडी केन्द्र के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं विभागीय सेवाओं के द्वारा किये गये कार्य का गुणात्मक एवं भौतिक स्तर पर दोनो पहलूओं के साथ आंगनवाडी कार्यक्षेत्र में दर्ज बच्चों के शारिरीक एवं बौद्धिक विकास, गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्वास्थ्य एवं परामर्श शिक्षा के माध्यम से समुदाय में जागरूकता उत्पन्न की गई। जिसके परिणाम स्वरूप शासकीय गतिविधियों में स्थानिय जनसमुदाय द्वारा जन सहभागी दारी से आगंनवाडी केन्द्र को स्वच्छ एवं आदर्श आंगनवाडी के रूप में तैयार किया है।
--------
क्रमांक/84/928/2014                                                    पवार/सचिन/म.बा.वि./फोटो
समाचार
सेक्टर आफीसर एवं पुलिस अधिकारियों को इ.व्ही.एम. प्रशिक्षण प्रदत्त
बुरहानपुर/19 नवम्बर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया इव्हीएम से संपादित की जावेगी। इस हेतु निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भी इ.व्ही.एम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण आज बुधवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें सेक्टर आफीसर्स तथा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों को इव्हीएम का प्रशिक्षण सूक्ष्मता से अर्जित कराया गया।
            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने प्रशिक्षण के बाद इ.व्ही.एम. की संपूर्ण तकनीकि का उक्त अधिकारियों से जायजा भी लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने बताया कि अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संधारण व संचालन करने में प्रशिक्षित होना आवश्यक है। इस दृष्टि से निर्वाचन में मतदान के दरम्यान इव्हीएम बंद होने पर तत्काल ही अधिकारियों द्वारा सुधार का कार्य अथवा नई मशीन का संचालन किया जा सके। मास्टर टेनर्स प्राचार्य प्राणवीरसिंह सिसोदिया और व्याख्याता श्री अनिल शाह ने इव्हीएम की तमाम बारीकियां प्रशिक्षण में समझाई। इस दरम्यान मास्टर टेनर्सो ने मतदान केन्द्र क्रमांक, मतदाताओं की संख्या, मतदान केन्द्र पर प्रयुक्त इवीएम की पहचान, नियंत्रण यूनिट बी.यू., सी.यू. क्रमांक, के साथ ही मतदान मशीन की पहचान हेतु तकनीकि बारीकियां अधिकारियों को प्रायोगिक रूप से अवगत कराई।
--------
क्रमांक/85/929/2014                                                        पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
प्रेक्षक श्री वशिष्ठ का बुरहानपुर केम्प 19 से 22 नवम्बर तक
बुरहानपुर/19 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.के.वशिष्ठ (आई.ए.एस.) का बुरहानपुर केम्प 19 से 22 नवम्बर तक रहेगा। श्री वशिष्ठ स्थानीय लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस कक्ष क्रमांक एक में ठहरे है। प्रेक्षक नगर निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन संबंधी संपूर्ण गतिविधियों के लिए अधिकृत किए गए है। श्री वशिष्ठ से उक्त स्थित केम्प में आमजन उक्त तिथियों में अपरान्ह 3 बजे से सांयकाल 4 बजे तक निर्वाचन संबंधी भेंट कर सकते है। प्रेक्षक से दूरभाष क्रमांक 07325-241101 पर संपर्क भी किया जा सकता है। यह जानकारी लाईजनिंग आफीसर श्री राजेन्द्र शर्मा ने दी।
--------
क्रमांक/86/930/2014                                                     पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
बी.ओ.आई. द्वारा मतदान हेतु फ्लैक्स के माध्यम से जनजागृति 
बुरहानपुर/19 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 हेतु मतदाताओं को मतदान करने जागरूकता के अनुक्रम में बैंक आफ इंडिया द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
    जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री किशोर तोलानी के नेतृत्व में जिले में सार्वजनिक स्थलों, आवाजाही मार्गो में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने फ्लैक्स, बैनर लगवाए गए है। जिसमें मतदाताओं को हर हाल में मतदान करने की समझाईश दी गई है। नगरीय क्षेत्र में लगे फ्लैक्सों में मतदाताओं को प्रेरणा दायक स्लोगन के माध्यम से जागृृत किया गया। फ्लैक्सों में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान हमारा हक है और जिम्मेदारी भी।
--------
क्रमांक/87/931/2014                                                       पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत विष्व शौचालय दिवस पर कार्यषाला का आयोजन
बुरहानपुर/19 नवम्बर/- स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत जनपद पंचायत खकनार के सभाकक्ष में आज बुधवार 19 नवम्बर को विष्व शौचालय दिवस पर कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस कार्यषाला में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत नांदखेडा तथा सिंधखेडा रैयत के सरपंच एवं सचिव को सम्मानित कर प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया।
    यह कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार श्री आर.बी. दण्डोतिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यषाला में उपयंत्री, सरपंच, सचिव एवं पंचायत समन्वयक अधिकारियों ने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होनंे बताया कि सम्मानित दोनों ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिवों ने स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हुये ग्रामीणों को शौचालयो का निर्माण कर उसका उपयोग करने हेतु प्रेरित करने तथा ग्राम में स्वच्छता का वातावरण निर्मित करने के कारण उन्हे आज सम्मानित किया गया है। इन ग्राम पंचायतों से प्रेरणा लेकर अन्य सरपंच एवं सचिव अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में खुलें में शौच बंद करने हेतु अधिक से अधिक शौचालय बनाने हेतु गा्रमीणों को प्रोत्साहित करें।  ग्राम में प्रचार-प्रसार करने हेतु फिल्म प्रदर्षन, रात्रि कालिन चौपाल बैठक का आयोजन कर तथा घर-घर दस्तक देकर शौचालय निर्माण एवं उपयोग करने के लिये समझाईष दे। इसके अतिरिक्त अपनी ग्राम पंचायत को साफ-सुथरा बनाने के लिये शासन निर्देषानुसार आवष्यकतानुसार स्वीपरों को कार्य पर रखे तथा कचरा गाडी के माध्यम से प्रत्येक घर से कचरा एकत्रित करते हुये ग्राम के बाहर निर्धारित स्थान पर निर्मित भू-नाडेप में एकत्रित करें ताकि ग्राम में कचरे की गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
--------
क्रमांक/87/931/2014                                                                      पवार/सचिन/जि.पं./फोटो

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...