जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् उपभोक्ताओं की सूची वाचन तथा दावे-आपत्ति की कार्यवाही
समाचार
ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् उपभोक्ताओं की सूची वाचन तथा दावे-आपत्ति की कार्यवाही
बुरहानपुर/7
नवम्बर/- कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिथिंया के निर्देषानुसार
बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत 80 उचित मूल्य दुकानों पर खाद्य सुरक्षा
अधिनियम 2013 के तहत् समग्र पोर्टल पर उपलब्ध उचित मूल्य दुकानवार
उपभोक्ताओं की सूची का वाचन किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं से दावे-आपत्ति
प्राप्त करने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही आज 8 नवम्बर तक ग्रामीण
क्षेत्र की शेष उचित मूल्य दुकानों पर अधिनियम के तहत सूची का वाचन होगा।
राशनकार्ड धारियों से दावे-आपत्ति स्वीकार की जावेगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कूजुर ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि 5 नवम्बर को 35 केन्द्रों पर सूची वाचन किया गया। जिसमें कुल 2051 दावे-आपत्तियां प्राप्त की गयी। इस क्रम में 7 नवम्बर को उमरदा, चुलखान, नसीराबाद, दहीनाला, बोरीबुजुर्ग, उताम्बी, झिरपांजरिया, अडगांव, बोरसर, एमार्गिद, बडसिंगी, पिपरीरैयत, मोहद, टिटगांवकला, सुखपुरी में सूची का वाचन किया गया है। ग्रामीणों से दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की कार्यवाही की गई। जिसकी मॉनीटरिंग नोडल अधिकारियों द्वारा सतत् की जा रही है।
आज 8 नवम्बर को हसनपुरा, सराय, संग्रामपुर, मैंथा, मालवीर एवं सेलगांव उचित मूल्य दुकानों पर प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक सूची वाचन कर ग्रामवासियों को जानकारी दी जाएगी। इस बीच दावे-आपत्ति प्राप्त की जाने की कार्यवाही होगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों का संकलन एवं परीक्षण कार्य जनपद पंचायत, बुरहानपुर में किया जायेगा। तदउपरांत आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बुरहानपुर के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुरहानपुर को नाम जोडने व निरस्ती संबंधी आदेष पारित करने हेतु भेजा जावेगा। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर, प्रकरणों में आदेष पारित किये जायेंगे। जिनकी प्रतिलिपि संबंधित जनपद पंचायत व प्राधिकृत अधिकारी को आवष्यक संषोधन की कार्यवाही हेतु भेजी जायेगी। समस्त ग्रामीणों से अनुरोध है कि निर्धारित दिनांक व समय पर उपरोक्त केन्द्रों पर सूची वाचन एवं दावे-आपत्ति की कार्यवाही के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे। ताकि सूची सुदृृढ़ व सुचारू रूप से संधारित हो सके।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कूजुर ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि 5 नवम्बर को 35 केन्द्रों पर सूची वाचन किया गया। जिसमें कुल 2051 दावे-आपत्तियां प्राप्त की गयी। इस क्रम में 7 नवम्बर को उमरदा, चुलखान, नसीराबाद, दहीनाला, बोरीबुजुर्ग, उताम्बी, झिरपांजरिया, अडगांव, बोरसर, एमार्गिद, बडसिंगी, पिपरीरैयत, मोहद, टिटगांवकला, सुखपुरी में सूची का वाचन किया गया है। ग्रामीणों से दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की कार्यवाही की गई। जिसकी मॉनीटरिंग नोडल अधिकारियों द्वारा सतत् की जा रही है।
आज 8 नवम्बर को हसनपुरा, सराय, संग्रामपुर, मैंथा, मालवीर एवं सेलगांव उचित मूल्य दुकानों पर प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक सूची वाचन कर ग्रामवासियों को जानकारी दी जाएगी। इस बीच दावे-आपत्ति प्राप्त की जाने की कार्यवाही होगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों का संकलन एवं परीक्षण कार्य जनपद पंचायत, बुरहानपुर में किया जायेगा। तदउपरांत आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बुरहानपुर के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुरहानपुर को नाम जोडने व निरस्ती संबंधी आदेष पारित करने हेतु भेजा जावेगा। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर, प्रकरणों में आदेष पारित किये जायेंगे। जिनकी प्रतिलिपि संबंधित जनपद पंचायत व प्राधिकृत अधिकारी को आवष्यक संषोधन की कार्यवाही हेतु भेजी जायेगी। समस्त ग्रामीणों से अनुरोध है कि निर्धारित दिनांक व समय पर उपरोक्त केन्द्रों पर सूची वाचन एवं दावे-आपत्ति की कार्यवाही के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे। ताकि सूची सुदृृढ़ व सुचारू रूप से संधारित हो सके।
----------
समाचार
जिला पंचायत साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति बैठक स्थगित
जिला पंचायत साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति बैठक स्थगित
बुरहानपुर/7
नवम्बर/- जिला पंचायत की साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 10
नवम्बर को आयोजित की गई थी। उक्त बैठकें अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी
गई है।
यह जानकारी जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने दी।
यह जानकारी जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने दी।
----------
समाचार
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता हेतु पंजीयन जारी
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता हेतु पंजीयन जारी
बुरहानपुर/7
नवम्बर/- म.प्र.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा जिलें में
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण
क्षेत्रों के बालक/बालिका खिलाड़ी भाग ले सकेगें। उपरोक्त खेलों में हिस्सा
लेने के लिये जिला खेल प्रषिक्षक श्री उमेष कोष्टा बुरहानपुर, श्री हमीद
खान नेपानगर एवं श्री अनवर गौरी खकनार से सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते
है।
जिला खेल अधिकारी श्री जोसफ ने बताया कि विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, हैण्डबॉल, कुष्ती, बास्केटबॉल, ताईक्वांडो, फुटबॉल आदि खेलों का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर नेहरू स्टेडियम, नेपानगर में एवं जिला स्तर पर नेहरू स्टेडियम, बुरहानपुर में किया जावेगा। इस ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता हेतु बालक/बालिका खिलाडियों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष से कम होनी चाहिए। महिला खेल प्रतियोगिता हेतु आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका खिलाडीयों को संचालनालय भोपाल द्वारा नगद पुरस्कार सीधे उनके खातें में भुगतान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 67 बहादरपुर रोड पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला खेल अधिकारी श्री जोसफ ने बताया कि विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, हैण्डबॉल, कुष्ती, बास्केटबॉल, ताईक्वांडो, फुटबॉल आदि खेलों का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर नेहरू स्टेडियम, नेपानगर में एवं जिला स्तर पर नेहरू स्टेडियम, बुरहानपुर में किया जावेगा। इस ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता हेतु बालक/बालिका खिलाडियों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष से कम होनी चाहिए। महिला खेल प्रतियोगिता हेतु आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका खिलाडीयों को संचालनालय भोपाल द्वारा नगद पुरस्कार सीधे उनके खातें में भुगतान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 67 बहादरपुर रोड पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
----------
समाचार
निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्ती की आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश जारी
निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्ती की आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश जारी
बुरहानपुर/7
नवम्बर/- नगरीय निकायों के आम निर्वाचन - 2014 हेतु जिले में समस्त शासकीय
कार्यालयों में निर्वाचन संबंधी आवश्यक डाक प्राप्ति के लिए निर्देश जारी
किए गए है।
इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने हेतु प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक। इस कार्य हेतु कार्यालयीन समय के पश्चात रात्रि 11ः00 बजे तक जिम्मेदार कर्मचारी की तैनाती करने निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को उक्त आदेश पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। जिससे निर्वाचन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समय-सीमा की डाक का वितरण किया जा सकें। यह व्यवस्था अवकाश के दिनों में भी लागू रखना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सांयकाल 5 बजे कार्यालय से एक कर्मचारी को डाक प्राप्त करने हेतु इस कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें। उक्त व्यवस्था का पालन नहीं करने व अंसतोंष पाये जाने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने हेतु प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक। इस कार्य हेतु कार्यालयीन समय के पश्चात रात्रि 11ः00 बजे तक जिम्मेदार कर्मचारी की तैनाती करने निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को उक्त आदेश पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। जिससे निर्वाचन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समय-सीमा की डाक का वितरण किया जा सकें। यह व्यवस्था अवकाश के दिनों में भी लागू रखना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सांयकाल 5 बजे कार्यालय से एक कर्मचारी को डाक प्राप्त करने हेतु इस कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें। उक्त व्यवस्था का पालन नहीं करने व अंसतोंष पाये जाने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
----------
समाचार
हसनपुरा, दहीनाला और सेलगांव ग्राम में रैली ने स्वच्छता की अलख जगाई
हसनपुरा, दहीनाला और सेलगांव ग्राम में रैली ने स्वच्छता की अलख जगाई
बुरहानपुर/7
नवम्बर/- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में हसनपुरा, दहीनाला और
सेलगांव ग्राम में स्वच्छता को लेकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। इस
दरम्यान स्कूली विद्यार्थियों ने स्वच्छता के जागरूक नारों से उक्त ग्रामों
को गुंजायमान कर दिया। इन ग्रामों में रैली ने ग्रामीणों का ध्यान आकर्षित
करते हुए स्वच्छता की अलख जगाई।
इस स्वच्छता संदेश से ग्रामीण परिवेश स्वच्छ रखने संकल्प धारित कराया गया। ग्रामीणजन स्वस्थ रहे। अस्वच्छता का त्याग करें। जिससे ताकि हर बीमारी से मुक्ति मिलें। जिसमें ग्रामीणों को बैठकों व रैली के माध्यम से स्वच्छ शौचालय बनाने की समझाईश प्राथमिकता से दी गई। सबसे बड़ा बीमारियों का कारण खुले में शौच करना है। ऐसी अनेक अस्वच्छता के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए उनके बचाव के लिए संसाधनों को अपनाने की सलाह दी गई। स्वच्छता मिशन के मर्यादा अभियान की अवधारणा को विस्तार से ग्रामवासियों को समझाया गया। जिसका लाभ लेने मास्टर टेनर्सो ने ग्रामीणों को अभिप्रेरित किया। जिला पंचायत के आदेशानुसार (सी.एल.टी.एस.) मास्टर टेनर्स श्री जितेन्द्र चोलकार एवं श्री धोण्डू प्रजापति तथा शेख अनीस ने घर-घर जाकर दस्तक देकर लोगों को एकत्र कर बैठकें ली। रैली आयोजित कर घर-घर स्वच्छता का संदेश पहुंचाया। शौचालय हर घर में बनें। उसका नित्य उपयोग करें। जिससे वह हर बीमारी से दूर रहे। हर ग्रामीण स्वस्थ रहे। हर ग्राम निर्मल हो। जिससे पर्यावरण शुद्ध रहे। शुद्धता से ही स्वास्थ्य संवर्धन और समृद्धि संभव है। इस प्रकार से पूरे गांवों को स्वच्छ वातावरण में रखने मिशन ने कदम उठाए है। ग्रामीणजन स्वच्छता के पाठ से अवगत हो रहे है। साथ ही घरों में शौचालय निर्माण करा रहे हैै। बाहर शौच नहीं करने का वादा कर रहे है। चूकि परिचर्चा से ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश सतत् मिल रहा है। इन ग्रामों में सेलगांव से स्वच्छता दूत श्री सतीश पाटिल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता पवार, समूह अध्यक्ष दुर्गा देशमुख पवार, ग्राम हसनपुरा माध्यमिक शाला के अध्यापक श्री संजय चौधरी, अतिथि शिक्षक श्री काशीराम डावर, अतिथि शिक्षक श्रीमती सारिका सेन सहित विद्यार्थी और ग्रामीणजन समुदाय बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।
इस स्वच्छता संदेश से ग्रामीण परिवेश स्वच्छ रखने संकल्प धारित कराया गया। ग्रामीणजन स्वस्थ रहे। अस्वच्छता का त्याग करें। जिससे ताकि हर बीमारी से मुक्ति मिलें। जिसमें ग्रामीणों को बैठकों व रैली के माध्यम से स्वच्छ शौचालय बनाने की समझाईश प्राथमिकता से दी गई। सबसे बड़ा बीमारियों का कारण खुले में शौच करना है। ऐसी अनेक अस्वच्छता के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए उनके बचाव के लिए संसाधनों को अपनाने की सलाह दी गई। स्वच्छता मिशन के मर्यादा अभियान की अवधारणा को विस्तार से ग्रामवासियों को समझाया गया। जिसका लाभ लेने मास्टर टेनर्सो ने ग्रामीणों को अभिप्रेरित किया। जिला पंचायत के आदेशानुसार (सी.एल.टी.एस.) मास्टर टेनर्स श्री जितेन्द्र चोलकार एवं श्री धोण्डू प्रजापति तथा शेख अनीस ने घर-घर जाकर दस्तक देकर लोगों को एकत्र कर बैठकें ली। रैली आयोजित कर घर-घर स्वच्छता का संदेश पहुंचाया। शौचालय हर घर में बनें। उसका नित्य उपयोग करें। जिससे वह हर बीमारी से दूर रहे। हर ग्रामीण स्वस्थ रहे। हर ग्राम निर्मल हो। जिससे पर्यावरण शुद्ध रहे। शुद्धता से ही स्वास्थ्य संवर्धन और समृद्धि संभव है। इस प्रकार से पूरे गांवों को स्वच्छ वातावरण में रखने मिशन ने कदम उठाए है। ग्रामीणजन स्वच्छता के पाठ से अवगत हो रहे है। साथ ही घरों में शौचालय निर्माण करा रहे हैै। बाहर शौच नहीं करने का वादा कर रहे है। चूकि परिचर्चा से ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश सतत् मिल रहा है। इन ग्रामों में सेलगांव से स्वच्छता दूत श्री सतीश पाटिल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता पवार, समूह अध्यक्ष दुर्गा देशमुख पवार, ग्राम हसनपुरा माध्यमिक शाला के अध्यापक श्री संजय चौधरी, अतिथि शिक्षक श्री काशीराम डावर, अतिथि शिक्षक श्रीमती सारिका सेन सहित विद्यार्थी और ग्रामीणजन समुदाय बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।
----------
समाचार
सेक्टर अधिकारी नियुक्ति में आंशिक संशोधन
सेक्टर अधिकारी नियुक्ति में आंशिक संशोधन
बुरहानपुर/7 नवम्बर/- नगर पालिक निगम बुरहानपुर आम निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति में आंशिक संशोधन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि पशु चिकित्सा सेवाऐ सिविल सर्जन श्री एम.के.शर्मा को बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया था। उक्त अधिकारी के स्थान पर को उपायुक्त सहकारिता श्री जे.एल.बर्डे को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब श्री बर्डे सेक्टर में आने वाले मतदान केन्द्रों 168, 169 व 170 लालबाग, 171, 172, 173 व 174 मिल एरिया तथा 178, 179, 175, 176 एवं 177 गुलाबगंज के सेक्टर अधिकारी रहेगें। श्री बर्डे का मो. नंबर 98260-62821 है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि पशु चिकित्सा सेवाऐ सिविल सर्जन श्री एम.के.शर्मा को बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया था। उक्त अधिकारी के स्थान पर को उपायुक्त सहकारिता श्री जे.एल.बर्डे को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब श्री बर्डे सेक्टर में आने वाले मतदान केन्द्रों 168, 169 व 170 लालबाग, 171, 172, 173 व 174 मिल एरिया तथा 178, 179, 175, 176 एवं 177 गुलाबगंज के सेक्टर अधिकारी रहेगें। श्री बर्डे का मो. नंबर 98260-62821 है।
----------
समाचार
शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश पर पाबंदी
शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश पर पाबंदी
बुरहानपुर/7
नवम्बर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2014 के परिप्रेक्ष्य में जिले के समस्त
अधिकारियों/कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर पाबंदी लगा दी गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त आदेश सभी विभाग प्रमुखों को जारी कर दिए है। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन की घोषणा के साथ ही निर्वाचन की व्यवस्था संबंधी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। निर्वाचन कार्य के सुचारू सम्पादन हेतु जिले के सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को विभिन्न हैसियतों से कार्य दायित्व सौंपे गए है।
जिसका उद््देश्य नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2014 का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। साथ ही निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी सतत्् मुख्यालय पर उपस्थित रहे। आवश्यकता पड़ने पर कार्य संपादन के लिए तत्काल उपस्थिति दे सके। निर्वाचन कार्य की गंभीरता को लेकर अवकाशों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस हेतु मतगणना समाप्ति तक किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को किसी भी प्रकार का अवकाश कलेक्टर की अनुमति के बिना स्वीकृत नहीं किया जावेगा। इस दौरान अनुमति/स्वीकृति प्राप्त किये बिना कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अवकाश पर नही जायेगें। शासकीय अवकाशों में भी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेंगें। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी का स्थानांतरण जिले के बाहर हुआ हैं। ऐसी स्थिति में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति बिना कार्यमुक्त नहीं किया जावेगा। यदि जिले के अंदर स्थानांतरण हुआ है। तब कार्यमुक्त किया जावे और जिसकी सूचना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिससे निर्वाचन अभिलेखों में आवश्यक संशोधन करने में आसानी होगी। उक्त निर्देशों का पालन करना कार्यालय प्रमुख सुनिश्चित करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त आदेश सभी विभाग प्रमुखों को जारी कर दिए है। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन की घोषणा के साथ ही निर्वाचन की व्यवस्था संबंधी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। निर्वाचन कार्य के सुचारू सम्पादन हेतु जिले के सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को विभिन्न हैसियतों से कार्य दायित्व सौंपे गए है।
जिसका उद््देश्य नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2014 का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। साथ ही निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी सतत्् मुख्यालय पर उपस्थित रहे। आवश्यकता पड़ने पर कार्य संपादन के लिए तत्काल उपस्थिति दे सके। निर्वाचन कार्य की गंभीरता को लेकर अवकाशों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस हेतु मतगणना समाप्ति तक किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को किसी भी प्रकार का अवकाश कलेक्टर की अनुमति के बिना स्वीकृत नहीं किया जावेगा। इस दौरान अनुमति/स्वीकृति प्राप्त किये बिना कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अवकाश पर नही जायेगें। शासकीय अवकाशों में भी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेंगें। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी का स्थानांतरण जिले के बाहर हुआ हैं। ऐसी स्थिति में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति बिना कार्यमुक्त नहीं किया जावेगा। यदि जिले के अंदर स्थानांतरण हुआ है। तब कार्यमुक्त किया जावे और जिसकी सूचना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिससे निर्वाचन अभिलेखों में आवश्यक संशोधन करने में आसानी होगी। उक्त निर्देशों का पालन करना कार्यालय प्रमुख सुनिश्चित करें।
----------
समाचार
निकाय क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम तहत कार्यवाही हेतु दल गठित
निकाय क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम तहत कार्यवाही हेतु दल गठित
बुरहानपुर/7
नवम्बर/- नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 हेतु आदर्श आचार संहिता लागू
हो गई है। इस दौरान मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 प्रभावशील हो
गया है। इस अधिनियम के तहत कोई भी भवन, झोपडी संरचना, दीवार, वृक्ष, बोर्ड,
खम्बा (पोल) या कोई अन्य परिनिर्माण का रूप या सौन्दर्य का हास करना। उसके
साथ हस्तक्षेप कर नुकसान पहंुचाना। संपत्ति को विदूषित करना, खराब करना या
किसी प्रकार से चाहे वह कैसे भी हो उसे क्षति पहंुचाना। कोई भी जो संपत्ति
के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी
संपत्ति को स्याही, खडिया, रंग या अन्य किसी पदार्थ से लिखकर या चिन्हित कर
उसे विरूपित करेगा। उक्त कृत्य करने वाले के विरूद्ध संपत्ति विरूपण
अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही हेतु अधिकारियों को
नगरीय निकायों के क्षेत्रान्तर्गत प्राधिकृत कर दल गठित किये गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त कार्यवाही को अंजाम देने
नगर पालिका निगम बुरहानपुर क्षेत्र के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), आयुक्त नगर पालिक निगम, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी, लोकनिर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री, म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी लिमि. शहर, अनुविभागीय अधिकारी, टेलीफोन विभाग बुरहानपुर और संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्राधिकृत दल में शामिल किए गए है। इसी प्रकार नगर परिषद शाहपुर के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद शाहपुर, सहायक यंत्री, म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी लिमि. शाहपुर, अनुविभागीय अधिकारी, लोकनिर्माण विभाग बुरहानपुर, अनुविभागीय अधिकारी, टेलीफोन विभाग बुरहानपुर, तहसीलदार, बुरहानपुर, थाना प्रभारी, शाहपुर को उक्त दल संपत्ति विरूपण के संबंध में तत्काल कार्यवाही करने अधिकृत किया गया है। संपत्ति विरूपण की रोकथाम हेतु संबंधित प्रकरणों में नियमानुसार पंजी का संधारण करते हुये कार्यवाही करेगें। इस दौरान दल ने कितने बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, कटआउट आदि हटाये है। उक्त जानकारी प्रतिदिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेगे। ताकि जानकारी आयोग को भेजी जा सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त कार्यवाही को अंजाम देने
नगर पालिका निगम बुरहानपुर क्षेत्र के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), आयुक्त नगर पालिक निगम, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी, लोकनिर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री, म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी लिमि. शहर, अनुविभागीय अधिकारी, टेलीफोन विभाग बुरहानपुर और संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्राधिकृत दल में शामिल किए गए है। इसी प्रकार नगर परिषद शाहपुर के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद शाहपुर, सहायक यंत्री, म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी लिमि. शाहपुर, अनुविभागीय अधिकारी, लोकनिर्माण विभाग बुरहानपुर, अनुविभागीय अधिकारी, टेलीफोन विभाग बुरहानपुर, तहसीलदार, बुरहानपुर, थाना प्रभारी, शाहपुर को उक्त दल संपत्ति विरूपण के संबंध में तत्काल कार्यवाही करने अधिकृत किया गया है। संपत्ति विरूपण की रोकथाम हेतु संबंधित प्रकरणों में नियमानुसार पंजी का संधारण करते हुये कार्यवाही करेगें। इस दौरान दल ने कितने बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, कटआउट आदि हटाये है। उक्त जानकारी प्रतिदिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेगे। ताकि जानकारी आयोग को भेजी जा सके।
----------
समाचार
बुरहानपुर में महापौर एवं पार्षद पद हेतु नाम निर्दशन पत्र की स्थिति निरंक
बुरहानपुर में महापौर एवं पार्षद पद हेतु नाम निर्दशन पत्र की स्थिति निरंक
बुरहानपुर/7
नवम्बर/- नगर पालिक निगम बुरहानपुर आम निर्वाचन महापौर और वार्ड पार्षद पद
के लिए आज 7 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र
दाखिल नहीं किया है।
नगर पालिक निगम रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु आज महापौर पद के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के दूसरे अनुक्रम में भी स्थिति निरंक रही है।
इसी प्रकार से सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री सूरज नागर ने बताया कि नगर पालिक निगम बुरहानपुर में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है।
सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री शंकरलाल सिंगाड़े ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि नगर पालिक निगम बुरहानपुर में वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक किसी भी अभ्यर्थी ने पार्षद पद हेतु नामांकन नहीं भरें गए है।
सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री के.एल.यादव ने बताया कि नगर पालिक निगम बुरहानपुर में वार्ड क्रमांक 25 से लेकर 36 तक पार्षद पद हेतु किसी ने भी नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है।
सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा ने बताया कि नगर पालिक निगम बुरहानपुर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 37 से लेकर 48 तक पार्षद पद हेतु दूसरे अनुक्रम में आज 7 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक भी नामांकन पत्र किसी भी अभ्यर्थी ने दाखिल नही किया है।
नगर पालिक निगम रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु आज महापौर पद के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के दूसरे अनुक्रम में भी स्थिति निरंक रही है।
इसी प्रकार से सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री सूरज नागर ने बताया कि नगर पालिक निगम बुरहानपुर में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है।
सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री शंकरलाल सिंगाड़े ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि नगर पालिक निगम बुरहानपुर में वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक किसी भी अभ्यर्थी ने पार्षद पद हेतु नामांकन नहीं भरें गए है।
सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री के.एल.यादव ने बताया कि नगर पालिक निगम बुरहानपुर में वार्ड क्रमांक 25 से लेकर 36 तक पार्षद पद हेतु किसी ने भी नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है।
सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा ने बताया कि नगर पालिक निगम बुरहानपुर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 37 से लेकर 48 तक पार्षद पद हेतु दूसरे अनुक्रम में आज 7 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक भी नामांकन पत्र किसी भी अभ्यर्थी ने दाखिल नही किया है।
----------
समाचार
शाहपुर नगर परिषद में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु नामांकन निरंक
शाहपुर नगर परिषद में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु नामांकन निरंक
बुरहानपुर/7
नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन में नगर परिषद शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत
अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु भी किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन रिटर्निग
अधिकारी को प्राप्त नहीं हुआ। यह जानकारी रिटर्निग आफिसर श्री काशीराम
बडोले ने देते हुए बताया कि नामांकन दाखिल करने का आज 7 नवम्बर को दूसरा
अनुक्रम दिन था।
----------
समाचार
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 10 एवं 11 नवम्बर को आयोजित
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 10 एवं 11 नवम्बर को आयोजित
बुरहानपुर/7
नवम्बर/- आसन्न नगर पालिक निर्वाचन-2014 हेतु नामित पीठासीन अधिकारी एवं
मतदान अधिकारी क्रमांक-01 का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
यह प्रशिक्षण 10 एवं 11 नवम्बर को प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में प्रदान किया जाएगा। इस हेतु सभी विभाग प्रमुखों को उनके अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए गए है।
उक्त प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षण प्रभारी श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने बताया कि संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण समयवधि में उपस्थित होने निर्देशित किया है। ताकि निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने अधिकारी/कर्मचारी विधिवत रूप से प्रशिक्षण अर्जित कर सकें।
यह प्रशिक्षण 10 एवं 11 नवम्बर को प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में प्रदान किया जाएगा। इस हेतु सभी विभाग प्रमुखों को उनके अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए गए है।
उक्त प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षण प्रभारी श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने बताया कि संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण समयवधि में उपस्थित होने निर्देशित किया है। ताकि निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने अधिकारी/कर्मचारी विधिवत रूप से प्रशिक्षण अर्जित कर सकें।
----------
No comments:
Post a Comment