जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में गौण खनिज खदानों की नीलामी 6 दिसम्बर को
समाचार
जिले में गौण खनिज खदानों की नीलामी 6 दिसम्बर को
बुरहानपुर/22
नवम्बर/- जिले में गौण खनिज खदानों की नीलामी 6 दिसम्बर 2014 को पूर्वान्ह
11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बुरहानपुर में शर्तो के अधीन की जाएगी। लोक
नीलामी द्वारा ठेकेदारों को खदान का कब्जा ग्रहण करने की तारीख से 31 मार्च
2019 को समाप्त होने वाली कालअवधि के लिए आवंटित की जावेगी।
इसमें तहसील बुरहानपुर के अंतर्गत नाचनखेड़ा, हतनूर, गव्हाना, रेहठा, सूखपुरी एवं बोरगांव में नवीन रेत खदानों की नीलामी होगी। नेपानगर तहसील में ग्राम दर्यापुर में रेत खदान एवं नसीराबाद तथा असीर में नई पत्थर खदानें नीलामी की जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टेªट कार्यालय खनिज शाखा कक्ष क्रमांक 79 में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
इसमें तहसील बुरहानपुर के अंतर्गत नाचनखेड़ा, हतनूर, गव्हाना, रेहठा, सूखपुरी एवं बोरगांव में नवीन रेत खदानों की नीलामी होगी। नेपानगर तहसील में ग्राम दर्यापुर में रेत खदान एवं नसीराबाद तथा असीर में नई पत्थर खदानें नीलामी की जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टेªट कार्यालय खनिज शाखा कक्ष क्रमांक 79 में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
--------
समाचार
उपभोक्ता सूची का वाचन इच्छापुर एवं वारोली ग्राम में संपन्न
उचित मूल्य दुकानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त की
उपभोक्ता सूची का वाचन इच्छापुर एवं वारोली ग्राम में संपन्न
उचित मूल्य दुकानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त की
बुरहानपुर/22
नवम्बर/- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में
संचालित उचित मूल्य दुकानों पर राशन कार्ड उपभोक्ता सूची का वाचन किया गया।
साथ ही दुकान के नोटिस बोर्ड पर सूची चस्पा की गई। इस दरम्यान उपभोक्ताओं
से विभिन्न दुकानों पर आपत्तियां व दावे प्राप्त किए गए।
इस अनुक्रम में गत दिनों इच्छापुर एवं वारोली ग्राम में सेवा सहकारी समिति उचित मूल्य दुकान प्रबंधक नारायण हरीभाउ गांवडे एवं सेल्समेन गोकुलसिंह ठाकुर ने बताया कि उपभोक्ता सूची का वाचन किया गया है। उक्त सेल्समेनो ने बताया कि सूची का उपभोक्ताओं द्वारा स्वयं भी अवलोकन किया जा रहा है।
इस अनुक्रम में गत दिनों इच्छापुर एवं वारोली ग्राम में सेवा सहकारी समिति उचित मूल्य दुकान प्रबंधक नारायण हरीभाउ गांवडे एवं सेल्समेन गोकुलसिंह ठाकुर ने बताया कि उपभोक्ता सूची का वाचन किया गया है। उक्त सेल्समेनो ने बताया कि सूची का उपभोक्ताओं द्वारा स्वयं भी अवलोकन किया जा रहा है।
--------
समाचार
नगरीय निर्वाचन की विविध गतिविधियों की समीक्षा
नगरीय निर्वाचन की विविध गतिविधियों की समीक्षा
बुरहानपुर/22
नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत आचार संहिता का पालन सर्वोपरि
है। इस परिप्रेक्ष्य में जिले में बुरहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद
निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत विविध गतिविधियां की समीक्षा की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज निर्वाचन व्यय ब्यौरा प्रस्तुत करने संबंधी जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। इस संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार में पोस्टर बैनर, सीडी प्रसारण, वाहन आदि पर किए गए व्यय को संकलित करने वाले अधिकृत अधिकारियों से भी जायजा लिया गया।
इस दौरान कलेक्टर ने तैनात अधिकारियों को विधिवत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा प्रचार-प्रसार सामग्री के परीक्षण उपरांत अनुमति के बारे में भी पूछा गया। जिसमें अध्यक्ष और महापौर के लिए अभी तक कितना व्यय हुआ है। इसकी जानकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल सहित अन्य अधिकारीगण व इलेक्शन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज निर्वाचन व्यय ब्यौरा प्रस्तुत करने संबंधी जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। इस संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार में पोस्टर बैनर, सीडी प्रसारण, वाहन आदि पर किए गए व्यय को संकलित करने वाले अधिकृत अधिकारियों से भी जायजा लिया गया।
इस दौरान कलेक्टर ने तैनात अधिकारियों को विधिवत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा प्रचार-प्रसार सामग्री के परीक्षण उपरांत अनुमति के बारे में भी पूछा गया। जिसमें अध्यक्ष और महापौर के लिए अभी तक कितना व्यय हुआ है। इसकी जानकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल सहित अन्य अधिकारीगण व इलेक्शन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे उपस्थित रहे।
--------
समाचार
इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग कार्य जारी
इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग कार्य जारी
बुरहानपुर/22
नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इव्हीएम के
माध्यम से नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 संपन्न होगे। जिसके तहत इ.व्ही.एम.
में केन्डिडेट सेटिंग मतदान केन्द्रवार कार्यवाही आज शनिवार को भी विधिवत
रूप से जारी रहा। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद
पद के अभ्यर्थियों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने
भी जायजा लिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा-नियंत्रण में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग कार्य मतदान केन्द्रवार किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल की निगरानी में नगर निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर के मतदान केन्द्रवार आवंटित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनो में केन्डिडेट सेटिंग कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 93 के सामने इ.सी.आई.एल. के इंजिनियर्सो एवं नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।
इस अवसर पर नगर निगम बुरहानपुर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी श्री सूरज नागर, श्री शंकरलाल सिंगाडे, श्री के.एल.यादव, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा तथा शाहपुर नगर परिषद के रिर्टनिंग अधिकारी श्री काशीराम बडोले व इ.व्ही.एम.प्रभारी श्री राजेन्द्र जोशी और निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी सतत उक्त कार्य में संलग्न है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा-नियंत्रण में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग कार्य मतदान केन्द्रवार किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल की निगरानी में नगर निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर के मतदान केन्द्रवार आवंटित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनो में केन्डिडेट सेटिंग कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 93 के सामने इ.सी.आई.एल. के इंजिनियर्सो एवं नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।
इस अवसर पर नगर निगम बुरहानपुर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी श्री सूरज नागर, श्री शंकरलाल सिंगाडे, श्री के.एल.यादव, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा तथा शाहपुर नगर परिषद के रिर्टनिंग अधिकारी श्री काशीराम बडोले व इ.व्ही.एम.प्रभारी श्री राजेन्द्र जोशी और निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी सतत उक्त कार्य में संलग्न है।
--------
No comments:
Post a Comment