Friday, 21 November 2014

JANSAMPARK NEWS 21-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं पर सख्त हिदायत
निर्वाचन प्रेक्षक ने बुरहानपुर में 57 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बुरहानपुर/21 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.के.वशिष्ट ने आज नगर में 57 से अधिक मतदान केन्द्रों में पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होनें प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह पौने दो बजे तक बुरहानपुर नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निर्वाचन वाहनों की अनुमति भी प्राथमिकता से देखी। इस दरम्यान नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी भ्रमण में रहे।
    प्रेक्षक ने लोहारमंड़ी में स्थित सामुदायिक भवन में बनाए गए मतदान केन्द्र पर साफ-सफाई में कमी देखी जाने पर तत्काल भवन साफ-सूथरा करने हेतु विशेष रूप से निर्देश दिए है। प्रेक्षक ने हरीरपुरा वार्ड में उर्दू स्कूल के प्राचार्य खैरूनिसा हैदर को मतदान केन्द्र क्रमांक 122 और 123 में तत्काल भवन की सफाई करने तथा यहा कक्ष में रखा हुआ सामान हटाने के लिए निर्देशित किया गया। ताकि मतदान प्रक्रिया स्वच्छ वातावरण में और सुविधाजनक रूप से संपादित कराई जा सके। जिन मतदान केन्द्रों में बाहरी और आंतरिक व्यवस्थाएं सही ढंग से नहीं पाई गई। इसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर साफ-सुथरा और सुरक्षित भवन, रैम्प, प्रकाश, पेयजल तथा मतदाताओं की आवाजाही के लिए पर्याप्त स्थल रहे। इस हेतु वहां उन मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं माकूल करने की सख्त हिदायत दी गई। उक्त व्यवस्थाएं के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश प्राचार्य को दिए। प्रेक्षक ने यहां साफ-सफाई को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की।
    प्रेक्षक सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 1 महाजनापेठ के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 1, 2, 3, 4 हिन्दी/मराठी प्राथमिक शाला जव्हेरीवाड़ा का गहनता से अवलोकन किया। यहा पर बाहरी और भीतरी भवन व्यवस्था देखी। इस अनुक्रम में प्रेक्षक ने वार्ड क्रमांक 4 सिलमपुरा मेें मतदान केन्द्र क्रमांक 17, 18, 24, 25, 26, 27, 28 मेन हिन्दी शासकीय स्कूल में एवं वार्ड क्रमांक 6 महर्षि दयानंद वार्ड में तारवाला/पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 19, 20, 21, 22 23 तथा यहा पर तांगे में प्रचार की अनुमति तथा माकपोल भी देखा। वार्ड क्रमांक 13 खैराती बाजार हकीमिया स्कूल में 55, 56, 57 बुधवारा वार्ड क्र. 21 में हिन्दी प्रा.शा स्थित मतदान केन्द्र क्र. 85, 86, 87, 88, वार्ड क्र. 18 सरदार पटेल वार्ड स्थित के.एम.पी.पटेल स्कूल में मतदान क्र. 73, 74, 75, आजाद वार्ड क्र. 23 लोहारमंडी उर्दू प्रा.शा. में मतदान केन्द्र क्र. 94, 95, 96, जाकीर हुसैन वार्ड क्र. 29 में सामुदायिक भवन में मतदान केन्द्र क्र. 115, 116 को देखा। इसी प्रकार से उर्दू स्कूल प्रा.शाला लोहारमंडी तथा वार्ड क्र. 31 हरीरपुरा शा.उर्दू स्कूल में मतदान केन्द्र क्र. 122, 123, 124, 125, 126, 127, 128, 129 को देखा। जिला न्यायालय अधिवक्ता भवन में वार्ड क्र. 32 शनवारा हेतु स्थित मतदान केन्द्र 128, रेडक्रास भवन, एवं नवनिर्मित डिस्ट्रिक्ट कमान्डेड कार्यालय स्थित भवन में मतदान केन्द्र क्र. 129, 130, 131 का भी निरीक्षण किया गया। यहां सभी व्यवस्थाएं माकूल रही। प्रेक्षक ने इस भ्रमण में लालबाग क्षेत्र पहुंचकर हिन्दी वार्ड क्र. 46 गांधी कालोनी प्रा.उर्दू/हिन्दी शाला में मतदान केन्द्र क्र. 180, 181, 182, तक एवं सामुदायिक विकास भवन में मतदान केन्द्र क्र. 183, 184 चिंचाला में नवनिर्मित प्रा.शा. में मतदान केन्द्र क्र. 188, 189, 190 तक वार्ड क्रमांक 47 में शिवाजी वार्ड स्थित हिन्दी प्रा.शा. में मतदान केन्द्र 185, 186, रेल्वे वेल फेयर का कमरा में मतदान केन्द्र क्रमांक 187, वार्ड क्र. 42 स्थित उपकार कौर कन्या विद्यालय में मतदान केन्द्र क्र. 164, 165 आदि का गहनता से अवलोकन किया। 
--------
क्रमांक/98/942/2014                                                       पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
पीठासीन एवं मतदान दल का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ
कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षण व निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों का अवलोकन
बुरहानपुर/21 नवम्बर/- मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 तथा 3 का तीन दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण आज 21 नवम्बर से 23 नवम्बर तक संचालित रहेगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने प्रशिक्षण में पीठासीन व मतदान अधिकारियो से आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदान प्रक्रिया संपादित कराने की आशा जताई। उन्होनें प्रशिक्षण का अवलोकन कर कहा कि मतदान प्रक्रिया में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मतदाताओं को आसानी से मतदान कराने सभी व्यवस्थाओं व कार्यो को समयबद्धता से करना चाहिए। इस हेतु मतदान में लगे अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण में अवगत कराई गई सभी विधियों का ध्यान रखेगें। ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्षता और निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। उन्होनें प्रशिक्षण में कहा कि मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मचारियों होना अतिआवश्यक है। इसलिए महिलाएं समय पर उपस्थित होकर पूर्ण सक्रियता से कार्य करे।
    श्रीमती सिंथिया ने इस दरम्यान निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र कार्यवाही का अवलोकन भी किया। यहां निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों ने निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज नागर, प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, एसडीएम श्री काशीराम बडोले, सीईओ जनपद श्री राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण शा.सुभाष उत्कृृष्ट माध्यमिक विद्यालय में प्रतिदिन दो सत्रों में संपन्न होगा। प्रथम सत्र प्र्रशिक्षण प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा।
    इस प्रशिक्षण में मास्टर टेनर्स श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री अनिल शाह, श्री अरूण महाजन, श्री राजेश तकझरे, श्री रविन्द्र महाजन, श्री किशोर टीलवाणी, श्री दीपक शाह, श्री एस.पी.कोरी, श्री विवेक वैद्य, श्री प्रकाश चौधरी, श्री एस.ठाकुर, श्री संजय बोरसे, श्री विनायक पाटील, श्री आशीष पटेल तथा व्यवस्था में श्री हितेष शाह व प्रोजेक्टर संचालन में ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री आशीष जैन व सहायक श्री नीरज राजपूत और कम्प्यूटर एक्सपर्ट श्री रूपेश शाह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/99/943/2014                                     पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही
बुरहानपुर/21 नवम्बर/-  नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब की रोकथाम सघन चेकिंग अभियान जारी है। इस अभियान के अंतर्गत 20 नवम्बर को गठित टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों ने दबिश देकर कडू पिता कन्हैया पंचोरे निवासी आलमगंज से 06 लीटर तथा युवराज पिता बसंता मोरे निवासी कोदरी के कब्जे से 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। उक्त अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की। इस कार्यवाही में जप्त शराब की कुल कीमत रूपये 1100/- आकी गई।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशन में अभियान में अधिकारियों/कर्मचारियों को मुस्तैद किया गया है।
    जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन नियंत्रण में इन अवैध शराब कारोबार को रोकने निरतंर छापेमार कार्यवाही की जा रही है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंजाबराव पोटफोडे़ ने उक्त जानकारी दी। उन्होनंे बताया कि इस दल में आबकारी, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी संयुक्त रूप से टीम में शामिल है।
--------
क्रमांक/100/944/2014                                                          पवार/सचिन/आबकारीे
समाचार
महिला सशक्तिकरण सम्मेलन धूलकोट ग्राम में आज
बुरहानपुर/21 नवम्बर/-   महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आज 22 नवम्बर पूर्वान्ह 11 बजे से बुरहानपुर विकासखण्ड के धूलकोट ग्राम में आयोजित किया गया है। इस दौरान वीरांगना झलकारी बाई जयंती के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह भी संपन्न होगा।
    जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नीलम चौहान ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जयंती पर स्वागत लक्ष्मी योजनान्तर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान शिक्षा, खेल, वीरता, सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र में प्रदत्त किया जाएगा। पुरूषों को भी जिनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया हो उन्हें भी सम्मेलन में सम्मान किया जाना प्रस्तावित है।
--------
क्रमांक/101/945/2014                                                             पवार/सचिन/म.स.वि.
समाचार
जिला पंचायत में लोक सूचना अधिकारियों की नियुक्ति
सीईओ श्री कुर्रे अपीलीय अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर/21 नवम्बर/- राज्य शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत बुरहानपुर में लोक सूचना एवं अपीलीय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। शासन ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी को लोक सूचना अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री बी.आर.बडोले को सहायक लोक सूचना अधिकारी का दायित्व सौंपा है। उक्त आदेश के अनुसार नियुक्त अधिकारीगण सूचना अधिकार में निहित प्रावधानों के अनुसार अपने कर्तव्यों तत्काल प्रभाव से निर्वहन करेगें।
--------
क्रमांक/102/946/2014                                                                                      पवार/सचिन
समाचार
अभ्यर्थी अध्यक्ष को निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने स्मरण पत्र जारी
बुरहानपुर/21 नवम्बर/- नगर परिषद शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी अभ्यर्थी श्रीमती सुभद्राबाई दादाराव महाजन ने आज तक निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नही किया है। इस हेतु अभ्यर्थी को व्यय लेखा प्रस्तुत करने सूचना पत्र जारी कर स्मरण कराया गया हैं।
    व्यय लेखा प्रभारी शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र ने बताया कि इस संबंध में अभ्यर्थी को जारी सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसमें अवगत कराया गया हैै कि वे स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता के माध्यम से अविलंब निर्वाचन ब्यौरा पेश करें। उक्त ब्यौरा जिला कलेक्टर कार्यालय भवन बुरहानपुर के कक्ष क्रमांक 50 में स्थित जिला कोषालय अधिकारी के समक्ष प्रेषित करना सुनिश्चत करें।
--------
क्रमांक/103/947/2014                                                                           पवार/सचिन/निर्वाचन

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...