Wednesday, 26 November 2014

JANSAMPARK NEWS 26-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मतदान हेतु कारखाना अधिनियम के तहत अवकाश सुविधा प्रदान करने संबंधी निर्देश
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम चुनाव हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार 28 नवम्बर 2014 (षुक्रवार) को बुरहानपुर/षाहपुर नगरीय क्षेत्र में मतदान किया जाएगा। मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से सायंकाल 5ः00 बजे तक रहेगा।
    श्रमायुक्त इंदौर द्वारा कारखाना अधिनियम के तहत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने अवकाश सुविधा प्रदान करने संबंधी निर्देश जारी किए गए है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त आदेश जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशील कर दिया है।  कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत समस्त कारखानों के अधिभोगीगणों एवं प्रबंधकगण मतदान दिवस को कामगारों के लिए साप्ताहिक अवकाश घोषित करेगे। यह कार्यवाही कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित सुनिश्चित करने की जावेगी। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविघाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके।
    ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातो दिन कार्य करते है। वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को मतदान हेतु दो-दो घण्टे की सुविघा देगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बंद की जावेगी। इस अनुक्रम में दूसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जा सकती है। ताकि कामगारो को मतदान के लिए कठिनाई नही हो। ऐसे कारखानें जो निरंतरित प्रक्रियॉ की श्रेणी में आते है। उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिको को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति नही  पहुचाई जाए। इस हेतु श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान हेतु समूचित अनुमति दी जाना सुनिष्चित किया जावेगा।
    दुकान एवं वाणिज़़्य संस्थानों के कामगारो को मतदान सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेष दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत दुुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बंद/अवकाष नही रखते हुये। उसके स्थान पर आम निर्वाचन हेतु मतदान दिवस को बंद /अवकाष रखेगे। अन्य दुकान/संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नही है। वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान हेतु समुचित अवसर प्रदान करेगें। अपेक्षा है कि उपरोक्त निर्देषांे का विधिवत पालन कारखानों के अधिभोगीगणों/प्रबंधको तथा दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों तथा प्रबंधको द्वारा सुनिष्चित किया जावे।
--------
क्रमांक/126/970/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
नगरीय निकाय चुनाव मतदान दिवस 28 नवम्बर को अवकाश घोषित
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के अधिसूचना के तहत नगरीय निकाय चुनाव में मतदान दिवस को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
    यह अवकाश 28 नवम्बर दिन शुक्रवार को बुहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत रहेगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया है।
--------
क्रमांक/127/971/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही जारी
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण एवं कानून व्यवस्था बरकरार रखने हेतु विविध गतिविधियों पर सतत निगरानी की जा रही है। इस अनुक्रम में आबकारी विभाग ने दबिश देते हुए अवैध शराब विक्रेताओं के अड्डो पर दौरान नागझिरी क्षेत्र में शहीद अहमद पिता अब्दूल वहिद के कब्जे से 04 लीटर तथा किषोर पिता ओंकांर से 05 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई, उसी तरह शाहपुर बेरियर फाटा के पास से रमेष पिता संतोष राजपूत से 18 पाव जिप्सी व्हीस्की जप्त की गई । जप्त शराब की कुल कीमत 2250/- आकी गई।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान जारी है।   
    यह कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन नियंत्रण में इन अवैध शराब कारोबार को रोकने हेतु विभागीय अमले ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। यह जानकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंजाबराव पोटफोडे़ ने दी। उन्होनंे बताया कि इस दल में आबकारी, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल है। उनके द्वारा भी विभागीय कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। 
--------
क्रमांक/128/972/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराए जाएगें। इस दौरान बुरहानपुर व शाहपुर निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत कानून व्यवस्था बरकार रखने लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री के.आर.बडोले, तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव, श्री एस.एस.कछवाय को कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है। उक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान के 2 दिन पूर्व और मतदान दिवस को निर्वाचन क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर कानून व्यवस्था बहाल रखेगें। समस्त घटनाओं की जानकारी जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेगे।
--------
क्रमांक/129/973/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
वीडियो अवलोकन टीम गठित
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकाय आम चुनाव सुचारू रूप से और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाएगे। इस हेतु नगर निगम बुरहानपुर और नगर परिषद शाहपुर निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया है। उक्त टीम मंत्रियों, राष्ट्रीय राज्य स्तरीय, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अति विशिष्ट दलों द्वारा संबोधित सभा, सभाओं की अभ्यर्थियों की रैलियों वीडियोग्राफी की प्रस्तुत सी.डी.का अवलोकन करेगी।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त टीम में सहायक पेंशन अधिकारी श्री धर्मराज कोंडले को प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही तकनीकि सहायक श्री गफ्फार खान मंसूरी एवं श्री बी.एन.कोली को अवलोकन टीम में सदस्य के रूप में शामिल किये गए है।
    वीडियो अवलोकन टीम वीडियो निगरानी दलों द्वारा ली गई रिकार्डिंग का गहनता से अवलोकन करेगी। यह टीम इन हाउस सी.डी.तैयार करेगी। किसी बाहरी एजेन्सी को संपादन अथवा अन्य प्रयोजनार्थ यह सी.डी.नही सौंपेगें। आचार संहिता एवं व्यय से संबंधित मामलों की पहचान वीडियो अवलोकन टीम का प्रमुख दायित्व है। जो वीडियो निगरानी टीम द्वारा की गई वीडियो सी.डी. प्रतिदिन देखेगी।

-------
क्रमांक/130/974/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
मतदान संबंधी कन्ट्रोल रूम स्थापित
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- नगरीय निकाय आम चुनाव में 28 नवम्बर 2014 (षुक्रवार) को बुरहानपुर/षाहपुर नगरीय क्षेत्र में प्रातः 7ः00 बजे से सायंकाल 5ः00 बजे तक मतदान होगा। जिले में उक्त निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत मतदान संबंधी गतिविधियां सुचारू रूप संचालित करने कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उक्त नियंत्रण कक्ष से मतदान के दिन आम नागरिकों, राजनैतिक दलों से प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा जानकारियों का निराकरण किया जाएगा। मतदान कन्ट्रोल रूम अतिरिक्त कलेक्टर कक्ष से संचालित होगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-242102 एवं 07325-225251 है। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि कन्ट्रोल रूम का प्रभार सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे को सौंपा गया है। इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, राजस्व अधिकारी श्री एम.एल.सोलंकी, सहायक ग्रेड-2 श्री प्रमोद मोदी, सहायक ग्रेड-3 श्री कोमल पारे एवं श्री किशन कनेश को सहायक के रूप में कार्य करेगें।
--------
क्रमांक/131/975/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
मतदान दलों को सामग्री वितरण आज
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत मतदान दलों को प्रातः 6 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय से निर्वाचन सामग्री वितरण की जावेगी। बुरहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र मतदान दल सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होगें।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने    बताया कि निर्वाचन सामग्री में प्रत्येक मतदान दल को इव्हीएम, ग्रीन पेपर सील, पेपर स्ट्रिप, स्पेशल टेग, एडेªस टेग और मतपत्र प्रदाय किए जाएगें। इस हेतु 18 काउंटर बनाए गए है। प्रति काउंटर प्रभारी नियुक्त किए गए है। इसमें काउंटर नंबर एक प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री ज्ञानेश्वर पाटील, दो में माणकलाल गंभीरे, तीन में प्रभाकर बाजीराव, चार में लक्ष्मण महाजन तथा काउंटर नंबर पांच में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्रीकांत गंगराडे को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
    इसी प्रकार से काउंटर नंबर छः में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री विनायक चौधरी, सात में श्री धनंजय पाठक, आठ में श्री संतोष महाजन, नौ में राजस्व निरीक्षक श्री भरतकुमार सोनी तथा काउंटर नंबर दस में सहायक अध्यापक श्री कमलसिंह बघेल को काउंटर प्रभारी बनाया गया है।
    सामग्री वितरण काउंटर क्रमांक ग्यारह में राजस्व निरीक्षक श्री रामसिंह ओडाली एवं बारह में उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी श्री जगदीश चौधरी एवं काउंटर नंबर तेरह में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री राजकमल शंकर प्रभारी रहेगें। काउंटर क्रमांक 14 के लिए राजस्व निरीक्षक श्री रईसुर्रेहमान अंसार, 15 में सहायक अध्यापक नेहाल अख्तर, 16 में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विकास सोनजी, 17 में राजस्व निरीक्षक श्री रजनीश उपाध्याय तथा काउंटर क्रमांक 18 में राजस्व निरीक्षक श्री संतोष कुशवाह के नियंत्रण में मतदान दलों को  सामग्री वितरण किया जाएगा। प्रत्येक काउंटर पर सामग्री वितरण हेतु तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी पृथक से लगाई गई है।
--------
क्रमांक/132/976/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
नगरीय निकाय बुरहानपुर और शाहपुर में कुल 1,63,561 मतदाता
बुरहानपुर/26 नवम्बर/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि नगरीय निकाय आम चुनाव में बुरहानपुर और शाहपुर के कुल 1,63,561 मतदाता मतदान करेगें। जिसमें नगर निगम बुरहानपुर निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत कुल 1,50,485 मतदाता है। इसमें 77,408 पुरूष और 73,077 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार से शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 13,076 मतदाता है। इसमें 6,806 पुरूष और 6,270 महिला मतदाता सम्मिलित है।
    बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 48 वार्ड है। जिसमें 190 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इस नगरीय क्षेत्र में 60 क्रिटीकल और 8 वनरेबल तथा 130 सामान्य मतदान केन्द्र है। जिसमें 209 मतदान दलों का गठन रिजर्व सहित किया गया है। इनमें 209 पीठासीन, 627 मतदान अधिकारी, 836 मतदान दल सदस्य नियुक्त किए गए है। इस क्षेत्रार्न्गत 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 48 रूट प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गई है। निर्वाचन के दौरान उक्त 48 रूट निर्धारित किए गए है। इस हेतु 50 मिनी बस मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्र तक पहुचायेगी। मतदान समाप्ति के बाद उक्त वाहन मतदान दलों को वापसी मतदान सामग्री जमा करने लायेगी। मतदान प्रक्रिया संपादन में 20 जीप वाहन सेक्टर मजिस्टेªटो के लिए उपलब्ध कराए गए है।
    शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 15 वार्ड है। जिसमें 16 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इस क्षेत्र में 8 क्रिटीकल और 1 वनरेबल तथा 7 मतदान केन्द्र सामान्य है। नगर क्षेत्र में रिजर्व सहित 18 मतदान दलों की नियुक्ति की गई है। जिसमें 18 पीठासीन, 54 मतदान अधिकारी तथा 72 मतदान दल के सदस्य शामिल है। क्षेत्र में 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 3 रूट प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3 मिनी बस और 3 जीप सेक्टर मजिस्टेªट द्वारा वाहन का उपयोग किया जाएगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम स्थानीय जीजामाता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थापित किया गया। जहां मतदान सामग्री दोनो निकायों की 28 नवम्बर 2014 को मतदान समाप्ति के बाद जमा की जावेगी।

--------
क्रमांक/133/977/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन



No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...