Monday 17 November 2014

JANSAMPARK NEWS 17-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
इ.व्ही.एम. संधारण और संचालन का विशेष ध्यान रखें-श्रीमती सिंथिया
पीठासीन व अन्य निर्वाचन अधिकारियों को मतदान हेतु इ.व्ही.एम.उपयोग संबंधी प्रशिक्षण प्रदत्त
बुरहानपुर/17 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप नगरीय निकाय आम चुनाव 2014 स्वतंत्र व निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है। इस हेतु नगरीय निकायों में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान प्रक्रिया संपादित कराई जाएगी। उक्त निर्देशों के अनुसार जिले में बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत महापौर और पार्षद पद हेतु निर्वाचन इ.व्ही.एम. से कराया जाना है। इस दरम्यान शाहपुर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत भी अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए भी मतदाता इ.व्ही.एम. से मतदान करेगें। इस दृृष्टि से इ.व्ही.एम. के संबंध में विधिवत तकनीकि का ज्ञान होना आवश्यक है। प्रशिक्षण में इ.व्ही.एम. के बारे में जो तकनीक अवगत कराई गई है। उसके अनुसार ही इ.व्ही.एम.के संधारण और संचालन पर विशेष ध्यान रखना अतिआवश्यक है।
    यह दिशा-निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इ.व्ही.एम. से मतदान प्रक्रिया संपादित कराने विषयक प्रशिक्षण में दिए है। इस प्रशिक्षण में सेक्टर मजिस्टेªट, सेक्टर अधिकारी, पीठासीन व मतदान अधिकारी क्रमांक एक विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्रीमती सिंथिया ने उक्त अधिकारियों से कहा कि हर हाल में
निर्वाचन प्रक्रिया आयोग के जारी निर्देशों के तहत ही संपादित की जावेगी। इन निर्वाचनों में संलग्न अधिकारी/कर्मचारी मतदान अवधि में अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा और निष्पक्षता से निर्वहन करेगें। हर गतिविधि पर नजर रखी जावेगी। हर घटना पर तत्काल सूचना निकाय स्तर पर सेक्टर आफीसर्स को दी जावेगी। 
इ.व्ही.एम.मशीन प्रत्येक वार्ड में मतदान केन्द्रवार सेट की जाएगी
    इस मौके पर मास्टर टेनर महापौर/अध्यक्ष (इ.व्ही.एम.मतदान प्रक्रिया ) श्री अनिल शाह ने उक्त प्रशिक्षण अधिकारियों को मशीन की बारीकियां समझाई। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार इवीएम का  उपयोग किया जा रहा है। इसे ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार की समस्याऐं आने पर उसके तकनीकि निराकरण के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया। श्री शाह ने प्रशिक्षण में बताया कि नई मशीनों में लगने वाला पॉवर पैक 48 घंटे तक मशीन संचालन हेतु उपयुक्त है। आयोग के निर्देशानुसार महापौर/अध्यक्ष पद अभ्यर्थी हेतु मतदान सफेद रंग के मत पत्र इवीएम में प्रयुक्त किए जाएगे। नगर निगम बुरहानपुर चुनाव हेतु वार्ड पार्षद पद का मत पत्र गुलाबी रंग का एवं शाहपुर नगर परिषद वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए नीले रंग के मतपत्र इवीएम में प्रयुक्त किये जाना है। उक्त मतपत्र मशीन की बेलेट यूनिट में संलग्न रहेगें। प्रशिक्षण के अनुक्रम में निर्वाचन में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रयुक्त होने वाली इ.व्ही.एम. मशीन में अभ्यर्थी सेट करने की प्रक्रिया भी अधिकारियों को बतलाई गई।
            इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने भी इ.व्ही.एम. के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज नागर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव सहित निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारी उपस्थित रहेे।
--------
क्रमांक/67/911/2014                                                            पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
फल बहार और सूखी लकड़ी नीलामी
बुरहानपुर/17 नवम्बर/- कार्यालय उपसंचालक उद्यानीकि विभाग द्वारा जिले की शासकीय रोपणियों में वर्ष 2014-15 के तहत फल बहार और सूखी लकड़ी की नीलामी शर्तो के अधीन की जावेगी। शासकीय उद्यान रोपणी ग्राम सिवल में 18 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तथा शासकीय उद्यान रोपणी ग्राम बसाड़ में 19 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से उक्त फल बहार और सूखी लकड़ी की नीलामी होगी। इस संबंध में कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
--------
क्रमांक/68/912/2014                                                          पवार/सचिन/उद्यान
समाचार
आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान जारी
बुरहानपुर/17 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान जारी है। इस अभियान में 15 से 17 नवम्बर तक अनेको प्रकरण दर्ज कर सैकड़ो लीटर अवैध शराब जप्त की गई। जिसमें लोधीपुरा स्थित दीक्षित ढाबा से सुरेष पिता किषन महाजन से 12 पाव देषी मदिरा, ग्राम बिरोदा में अषोंक पिता दामू से 05 लीटर हाथभट्टी शराब, पातोण्डा में सलीम पिता तुकडू तडवी से 08 लीटर हाथभटटी शराब, संतोष रामदास लालबाग से 13 पाव विदेषी मदिरा एवं 16 बीयर, षिकारपुरा क्षेत्र में अनिता बाई पति सोनू के कब्जे से 40 पाव देषी मदिरा एवं पंजाबी ढाबा से 5 बोतल बीयर जप्त करना शामिल है। आज 17 नवम्बर को आबकारी विभाग की गठित टीम द्वारा सघन चेकिंग में प्रातः नागझिरी क्षेत्र में 60 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब की जप्ती बनाई है। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया के निर्देशन में अभियान कार्यवाही में दिन रात अधिकारियों/कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई गई है।
    जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन नियंत्रण में इन अवैध शराब कारोबार को रोकने लगातार छापेंमार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंजाबराव पोटफोडे़ ने उक्त जानकारी दी। उन्होनंे बताया कि इस दल में आबकारी, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी संयुक्त रूप से टीम में सम्मिलित किए गए है। जिसमें 04 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा क्षेत्र मेें अवैध शराब विक्रेताओं एवं होटल, ढाबों मंे बिकने वाली शराब के विरूद्ध मुहिम चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत संबंधित आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
--------
क्रमांक/69/913/2014                                                     पवार/सचिन/आबकारी
समाचार
प्रेक्षक लायजनिंग आफीसर नियुक्ति तब्दीली में बहाली
बुरहानपुर/17 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत बुरहानपुर/शाहपुर के लिए नियुक्त प्रेक्षक लायजनिंग आफीसर नियुक्ति तब्दीली में बहाली की गई है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि निर्वाचन प्रेक्षक लायजनिंग आफीसर जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर को नियुक्त किया गया था। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन को निरस्त कर दिया है। अब पूर्ववत लायजनिंग आफीसर जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा ही रहेगे। चूकि कृषि विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके सेक्टर आफीसर का दायित्व सौंपा गया है। यह संशोधन आदेश आज 17 नवम्बर 2014 से प्रभावशील हो गया है।
--------
क्रमांक/70/914/2014                                                               पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
व्यवसायियों को डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा सुलभ
बुरहानपुर/17 नवम्बर/- मध्य प्रदेश शासन वाणिज्यिकर विभाग द्वारा जिले में कर रूपये 10 करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यवसायियों को वर्ष 2012-13 की अवधि के लिए डीम्ड असेसमेन्ट सुविधा सुलभ कराई गई है।
    वाणिज्यिकर वृत्त अधिकारी श्री एस.के.साकेत ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि ऐसे व्यवसायियों को निर्धारित प्रारूप ‘‘क‘‘, ‘‘ख‘‘ अथवा ‘‘ग‘‘ में आवेदन पत्र संबंधित कर निर्धारक अधिकारी (जिसके समक्ष वर्ष 2012-13 कर निर्धारण प्रकरण लंबित है) के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में व्यवसायियों का वर्ष वर्ष 2012-13 के लिए वेट केन्द्रीय विक्रय कर एवं प्रवेश कर अधिनियम के अंतर्गत निर्धारण होना मान्य किया जाएगा। इस हेतु आवेदन प्रस्तुत की अंतिम तिथि 11 दिसम्बर 2014 नियत की गई है। अधिसूचना एवं निर्धारित प्रारूप विभाग की वेबसाईट https:/mptax.mp.gov.in पर प्राप्त कर सकते है।
--------
क्रमांक/71/915/2014                                                             पवार/सचिन/वाणिज्यिक
समाचार
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग मतदान केन्द्रवार कार्यवाही 19 को
महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद अभ्यर्थी तथा राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य
बुरहानपुर/17 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत इ.व्ही.एम. में केन्डिडेट सेटिंग मतदान केन्द्रवार कार्यवाही 19 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यवाही संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 93 के सामने इ.सी.आई.एल. के इंजिनियर्सो एवं नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। जिसमें नगर निगम बुरहानपुर एवं नगर परिषद शाहपुर के मतदान केन्द्रवार आवंटित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनो में केन्डिडेट सेटिंग कार्यवाही की जावेगी।
    उन्होनें बताया कि आज 17 नवम्बर को उक्त नगरीय निकायों के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान कराये जाने हेतु प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, नगर निगम बुरहानपुर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री बसंतु कुर्रे, श्री सूरज नागर, श्री शंकरलाल सिंगाडे, श्री के.एल.यादव, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा तथा शाहपुर नगर परिषद के रिर्टनिंग अधिकारी श्री काशीराम बडोले व इ.व्ही.एम.प्रभारी श्री राजेन्द्र जोशी और निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सुधीर अत्रे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहेे।
--------
क्रमांक/72/916/2014                                                                  पवार/सचिन/निर्वाचन

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...