Wednesday, 26 November 2014

JANSAMPARK NEWS 25-11-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
ओपिनियन पोल एवं एग्जिट पोल के प्रकाशन/प्रसारण पर प्रतिबंध
बुरहानपुर/25 नवम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव 2014 के तहत ओपिनियन पोल एवं एग्जिट पोल के प्रकाशन/प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी किये है। जिसमें कहा गया है कि किसी निर्वाचन के लिए मतदान समाप्ति के लिये नियत किए गये समय के साथ समाप्त होने वाले अड़तालीस घंटो की कालावधि दरम्यान चलचित्र, इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया अथवा किसी अन्य साधन से जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन निषिद्ध किया गया है। स्थानीय निर्वाचन में ओपिनियन पोल के परिणाम भी किसी निर्वाचन संबंधी बात के अंतर्गत आते है। अतः स्पष्ट है कि उक्त समयावधि के भीतर ऐसे पोल के परिणाम प्रकाशित/प्रसारित नही किये जा सकेगें।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जिले में उक्त निर्देश सार्वजनिक कर दिए है। उन्होनें बताया कि आयोग ने माना है कि पुनः एग्जिट पोल निर्वाचन में मतदान करने वाले मतदाताओं से संपर्क कर तैयार किया जाता है। अतः इसके परिणाम मतदान समाप्ति के लिए नियत समय के पश्चात ही प्रकाशित/प्रसारित किये जा सकते है। साथ ही एक से अधिक चरणों में निर्वाचन होने पर अंतिम चरण में निर्वाचन के बाद ही एग्जिट पोल के परिणाम घोषित किये जावेगें।
    जिसमें सभी नगरीय निकायों के निर्वाचनों के संबंध में किसी भी समय संचालित ओपीनियन पोल के परिणाम मतदान क्षेत्रों में निर्वाचन के दोनो चरणों के लिये मतदान 28 नवम्बर को दृष्टिगत रखते हुए प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 26 नवम्बर शाम 5 बजे के पश्चात प्रकाशित/प्रसारित नहीं किए जाएगें।
    चूकि नगरीय निकाय के निर्वाचन एक से अधिक दो चरणों में हो रहे है। दोनों ही चरणों के किसी भी एग्जिट पोल के परिणाम अंतिम (द्वितीय) चरण के निर्वाचन 2 दिसम्बर 2014 के शाम 5.30 बजे तक मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय के आधा घंटे के बाद ही प्रकाशित/प्रसारित किये जायेगें।
--------
क्रमांक/120/964/2014                                           पवार/सचिन/निर्वाचन/फोटो
समाचार
आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही जारी
बुरहानपुर/25 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण एवं कानून व्यवस्था बरकरार रखने हेतु विविध गतिविधियों पर सतत निगरानी की जा रही है। इस अनुक्रम में आबकारी विभाग ने दबिश देते हुए अवैध शराब विक्रेताओं के अड्डो पर नागझिरी क्षेत्र से छाया पति किषन से 05 लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा ग्राम कोदरी से किषन पिता तोताराम माली के पास से 18 पाव प्लेन शराब बरामद की है। जिसकी लगभग कुल कीमत 1200/- रूपये आकी गई।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान जारी है।   
    यह कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन नियंत्रण में इन अवैध शराब कारोबार को रोकने हेतु विभागीय अमले ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। यह जानकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंजाबराव पोटफोडे़ ने दी। उन्होनंे बताया कि इस दल में आबकारी, खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल है। उनके द्वारा भी विभागीय कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। 
--------

क्रमांक/121/965/2014                                                     पवार/सचिन/ंआबकारी
समाचार
नगरीय निकाय मतदान हेतु शुष्क दिवस घोषित

बुरहानपुर/25 नवम्बर/- मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शुष्क दिवस घोषित किय गया है। शुष्क दिवस 26 नवम्बर को सांय 5 बजे से 28 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा। इस दरम्यान मतदान के समय मदिरा के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा।
   
            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जिले में राज्य शासन वाणिज्यकर विभाग मंत्रालय द्वारा जारी उक्त आदेश प्रभावशील कर दिया है। कलेक्टर ने यह कार्यवाही लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135 सी एवं आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई है। इसके तहत नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 के परिप्रेक्ष्य में बुरहानपुर नगर निगम एवं नगर परिषद शाहपुर की भौगोलिक सीमाओं एवं उससे लगे हुए वार्डो मंे स्थित निम्नलिखित शराब दुकानें/एफ.एल-3 लायसेंस को 26 नवम्बर .2014 को संाय 5ः00 बजे से 28 नवम्बर .2014 को मतदान समाप्ति तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस अवधि को शुष्क अवधि घोषित कर दिया है। शुष्क अवधि में मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिसमें निम्नांकित देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखी जाऐगी।
बुरहानपुर नगर निगम की भौगोलिक सीमा एवं उससे लगे हुए वार्डो में स्थित मदिरा दुकाने
    देषी मदिरा दुकान सिधीबस्ती, विदेषी मदिरा दुकान सिधीबस्ती, देषी मदिरा दुकान लालबाग, देषी मदिरा दुकान रेणुकामाता रोड, देषी मदरा दुकान शनवारा, विदेषी मदिरा दुकान शनवारा, देषी मदिरा दुकान दौलतपुर, देषी मदिरा दुकान षिकारपुरा, देषी मदिरा दुकान कारंजबाजार, देषी मदिरा दुकान ईतवारा गेट, देषी मदिरा दुकान आलमगंज, विदेषी मदिरा दुकान चौकबाजार, देषी मदिरा दुकान लोधीपुरा, देषी मदिरा दुकान टीपीनगर, विदेषी मदिरा दुकान टीपीनगर, देषी मदिरा दुकान पातोण्डा और अम्बिका रेसीडेन्सी एफ.एल.।
    इसी अनुक्रम में शाहपुर नगर परिषद् की भौगोलिक सीमा एवं उससे लगे हुए वार्डो में स्थित मदिरा दुकानें देषी मदिरा दुकान शाहपुर, विदेषी मदिरा दुकान शाहपुर, देषी मदिरा दुकान बखारी आदेष का पालन कडाई से किया जाना सुनिष्चित करे।
--------

क्रमांक/122/966/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
झलकारी बाई जयंती उपलक्ष्य में महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित
बुरहानपुर/25 नवम्बर/- वीरांगना झलकारी बाई की जयंती के उपलक्ष्य में जिला महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम संपन्न हुए। इस कार्यक्रम में जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा झलकारी बाई के जीवन के बारे मे जानकारी देते हुए महिलाओ से संबंधित योजनाओ, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडो अभियान, ऊषा किरण फास्टर केयर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर 5 क्षे़त्रो में अग्रणी बालिकाओ महिलाओ जैसे षिक्षा, खेल, वीरता , सामाजिक, आर्थिक मे सम्मानित किया गया। जिन पुरूषो द्वारा महिला सषक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया गया है। उनको भी सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    यह जानकारी जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने दी। उन्होनें बताया कि  बुरहानपुर विकासखण्ड क्षेत्र में चापौरा, धूलकोट में तथा खकनार विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत खकनार व नेपानगर में महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दरम्यान महिला सषक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर महिला सषक्तिकरण संचालनालय सहायक संचालक श्री राजेष पाटिल बतौर मुख्य अतिथि उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे। इस सम्मेलन में सरपंच, उपसरपंच, महिला मण्डल अध्यक्ष, संकुल अध्यापक आदि अन्य जनसमुदाय बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।
    इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फर खान, परियोजना अधिकारी श्री अनूप श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक श्रीमती धुंधरी ठाकुर, श्रीमती देवश्री डोंगरे बाल संरक्षण अधिकारी श्री आषु पटेल, श्री विष्णु कांत दुबे ने उपस्थित होकर विभागीय गतिविधियां सम्मेलन में आमजन को अवगत कराई।   
   
    इस प्रकार से खकनार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री दंडोतिया रहे। इस मौके पर परियोजना अधिकारी श्री महेष मेहरा, पर्यवेक्षक सुमन कटारे सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। साथ ही धूलकोट एवं नेपानगर में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धूलकोट में समस्त पर्यवेक्षक एवं महिलाए उपस्थित थी।
--------

क्रमांक/123/967/2014                                    पवार/सचिन/म.सश.वि/फोटो
समाचार
सईदा और सादिया पहली बार करेगी मतदान
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रैली व महिला संगोष्ठियां संपन्न
बुरहानपुर/25 नवम्बर/- नगरीय निकाय निर्वाचन में मोमीनपुरा की नई महिला मतदाता सईदा और सादिया पहली बार मतदान करेगी। उक्त दोनो मतदाताओं ने बखूबी मतदान करने बेहद खुशी जताई है। बस उन्हें इंतजार है तो मतदान का। कब वे अपने पसंदीदा महापौर व पार्षद पद हेतु अभ्यर्थी को इव्हीएम से बटन दबाकर अपना मत देगी।
    इन दोनो युवतियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 मोमीनपुरा में आयोजित महिला संगोष्ठी में ऐलान किया है। इसी के साथ ही 65 से लेकर 75 साल तक की बुजुर्ग महिलाओं ने भी वक्त निकालकर हर हाल में नगर के चुनाव में वोट डालने की बात दोहराई है। संगोष्ठी में उम्रदराज महिलाओं ने बताया कि हम सभी चुनाव में वोट डालते है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से भी हमनें वोट दिया है। वोटिंग मशीन के बारे में हमें अच्छी तरह से मालूममात है।
    इसमें जमीलाबानो, तसलीम बानो, अमीनाबी, राशीदाबानो आदि अन्य बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि वोट देना हमारा हक है। हम सारे काम छोडकर बहु, बेटी, बेटे और मिया-बीबी बेशक वोट डालने जाएगें। साथ ही मोहल्ले वालों को भी वोट डालने के लिए ताकीद करेगें। बुजुर्ग महिला अख्तरीबाई सभी को रोज इतला कर रही है, कि 28 नवम्बर जुम्मे (शुक्रवार) के दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट जरूर डालना है। वोट डालने के लिए अपनी मतदाता पर्ची मतदान केन्द्र पर अवश्य ले जाना है।
    उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के दिशा-निर्देशन में निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सतत जारी है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई जा रही है। यह आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान के दिशा नियंत्रण में तथा परियोजना अधिकारी (शहरी) श्री महेश मेहरा के मार्गदर्शन में किया गया है।
    पर्यवेक्षक श्रीमती चन्द्रकांत वर्मा ने मोमीनपुरा आंगनवाड़ी में महिलाओं की संगोष्ठी में निर्वाचन का महत्व बतलाया गया है। इसी प्रकार से पर्यवेक्षक श्रीमती मंजूश्री ठाकुर ने बताया कि नेहरू नगर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 5 में बाल चौपाल के अंतर्गत भी महिला संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें अवगत कराया गया कि नगर निगम बुरहानपुर क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन होना है। इस निर्वाचन में आयोग के निर्देशानुसार महापौर अभ्यर्थी पद हेतु सफेद रंग का मत पत्र इवीएम में प्रयुक्त रहेगा। इसी प्रकार से नगर निगम बुरहानपुर चुनाव में वार्ड पार्षद पद का मत-पत्र गुलाबी रंग का है। मतांकन स्थल पर दो इव्हीएम मशीनें रखी जाएगी। जिसमें सुविधा के लिए महापौर और पार्षद उक्त कलर के पम्पलेट इव्हीएम के सामने पुस्टे पर चस्पा रहेेगें। इसमें एक महापौर और दूसरा वार्ड पार्षद पद अभ्यर्थी के लिए रहेगा। इन दोनों इव्हीएम पर अपने पसंद के प्रत्याशी को बटन दबाकर मतदान करना है। इसी के साथ ही अन्य मतदान की महत्वपूर्ण बातें महिलाओं को अवगत कराई गई। उक्त दोनों आंगनवाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं ने रैली निकालकर मतदान संबंधी प्रेरक नारो का उद््घोष किया। वार्ड के अंतर्गत दोनो आंगनवाड़ी केन्द्रों की रैलियां जागरूक नारों की तख्तियां और बैनर लेकर बुलंद आवाज के साथ उद्घोष करते हुए भ्रमण किया। उक्त रैलियों को देखने लोग अपने घरों से निकल पडे़। महिलाओं की रैलियों में महिला जागरूकता का समा बांधते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित किया। इस मौके पर विविध आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी वार्डो के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम हुए। 
    मोमीनपुरा आंगनवाड़ी रैली व संगोष्ठी में पर्यवेक्षक श्रीमती सफाकखान एवं कार्यकर्ता श्रीमती रत्नमाला एवं नेहरू नगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शारदा नेरकर का विशेष योगदान रहा। 
--------

क्रमांक/124/968/2014                                    पवार/सचिन/म.बा.वि./फोटो
समाचार
आपका एक वोट भी अमूल्य है मतदान अवश्य करें-श्रीमती सिंथिया
बुरहानपुर/25 नवम्बर/- स्थानीय निर्वाचन 2014 के अंतर्गत जिले में बुरहानपुर नगर निगम और शाहपुर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत 28 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जायेगा। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का अधिकार हर नागरिक को प्राप्त है। इस अधिकार के तहत नगरीय क्षेत्रों प्रत्येक मतदाता को अपने नजदीकी मतदान केन्द्र पर महापौर/अध्यक्ष/वार्ड पार्षद पद के लिए अवश्य मतदान करेंगे। सम्मानीय मतदाता इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेगें। मुझें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि बुरहानपुर और शाहपुर नगर क्षेत्र के शत-प्रतिशत मतदाता इव्हीएम से बटन दबाकर अपने पसंद के अभ्यर्थियों को वोट देगेे।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त अपील निर्वाचन क्षेत्रों के सर्व युवा, महिला, पुरूष और बुजुर्ग मतदाताओं से की है। उन्होनें जारी अपील में कहा है कि जागरूक मतदाता मतदान के लिए अपने दोस्तों, आस-पास पड़ोस के लोगों, अपने घर के सदस्यों को मतदान के लिए अवश्य ही प्रेरित करेगें। मतदान से अपने क्षेत्र का विकास जुड़ा है। क्षेत्र को विकसित और समृृद्ध बनाने वोट का अधिकार का उपयोग हर मतदाता को करना चाहिए। मतदान दिवस को अवकाश घोषित किया गया है। अशासकीय प्रतिष्ठानों के स्वामियों से भी अनुरोध है कि वे अपने मजदूरों को मतदान के दिन वोट डालने के लिए अवकाश प्रदान करेगें। खासकर शहरी क्षेत्रों में निर्माण कार्य, ईट भट्टा, होटल, दुकानें, कारखाना ऐसे अन्य प्रतिष्ठान जहां बारी-बारी से मतदान के लिए श्रमिकों को अवकाश अवश्य प्रदान करेगे।

    इसके साथ ही ऑटो, बस, ट्रक, टैम्पों चालक-परिचालक मतदाता भी वोट डालने के लिए अवश्य समय निकालेगें। आपका एक वोट भी अमूल्य है। मतदान अवश्य करें। अपने साथी मतदाताओं को लेकर वोट डालने मतदान केन्द्र पर मतदाता पर्ची लेकर अवश्य जाए।
--------

क्रमांक/125/969/2014                                    पवार/सचिन/निर्वाचन




No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...