जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अम्बा में लोक कल्याण शिविर आज
प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति माकूल रहेगी
बुरहानपुर/27 अपै्रल/ केन्द्र व राज्य सरकार की विविध योजनाऐं व कार्यक्रम नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित है। दूर-दराज ग्रामीण अंचलों में उक्त कार्यान्वयन का समीक्षात्मक जायजा लिया जाना है। इसी उद््देश्य को लेकर जिले में बुरहानपुर जनपद क्षेत्र के अम्बा ग्राम में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर आज 28 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारंभ होगा।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया के निर्देशन में उक्त शिविर संपन्न होगा। उन्होनें शिविर में सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति माकूल की है। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य व उपचार सुविधाऐं सुलभ करायेगें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण करेगें। विभिन्न ग्रामों के कार्यकर्ता टीकाकरण की जानकारी लेकर आयेगें। महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में अमले को आगाह करना सुनिश्चित करे।
इसके साथ ही राजस्व विभाग आर.आई, पटवारी बस्ता सहित उपस्थित रहेगा। ताकि नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका वितरण जैसे प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया जा सकेगा। कृषि, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्याण, ग्रामीण विकास अन्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में विकास संभावनाओं को देखते हुए कार्ययोजना बनायेगें। जलसंसाधन विभाग भी नहरों व तालाबों का भ्रमण कर शिविर में स्थिति को अवगत करायें। पीएचई विभाग ग्रामीण अंचलों का दौरा कर बिगड़े हैण्डपम्पों का सुधार कार्य शीघ्र कर देवे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पेंशन प्रकरण निपटाना सुनिश्चित करें। सभी विभागों अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से संबंधित जनसुविधाओं का क्रियान्वयन का जायजा लेेगे। उसमें जो भी कमियां, मांग समस्याएंे उन्हें विभागीय योजनाओं व कार्यक्रम के माध्यम से समाधान करेगें। इसमें शिक्षा, आदिम जाति कल्याण भी विभागीय योजनाओं की पड़ताल कर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। प्रस्तावित शिविर की तैयारियों के सिलसिले में सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा को नोडल नियुक्त किया गया है।
------------
क्रमांक/46/397/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
मोहनगढ़ में लोक कल्याण शिविर 30 अप्रैल को
बुरहानपुर/27 अपै्रल/ केन्द्र व राज्य सरकार की विविध योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहा है अथवा नही। इसकी पड़ताल हेतु जिले में खकनार जनपद क्षेत्र के मोहनगढ़ ग्राम में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 30 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित होगा।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया ने शिविर में सभी विभागों की उपस्थिति अनिवार्य की है। इस दौरान विभाग प्रमुख द्वारा ग्रामीणों की समस्याऐं व मांग की सुनवाई की जावेगी। वाजिब समस्याओं का निराकरण मौके पर ही तत्काल किया जायेगा। अन्य राहत व सुविधाएंें भी सुलभ कराने कार्यवाही करेगें। शिविर की तैयारियों हेतु नोडल अधिकारी सीईओ जनपद खकनार श्री आर.बी.एस.दण्डोतिया को निर्देश जारी किये गये है।
------------
क्रमांक/47/398/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऋण राशि प्रदाय नहीं करने पर कार्यवाही की जाये
कलेक्टर ने टीएल बैठक में एलडीएम को दिये निर्देश
बुरहानपुर/27 अपै्रल/ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रकरण स्वीकृत कराया गया हैं। इस प्रकरण में आवेदक को 4 लाख रूपये ऋण स्वीकृति प्रदान की गई है। किन्तु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खण्डवा शाखा नेपानगर ने उक्त ऋण राशि आवेदक को प्रदाय नही की। महाप्रबंधक उद्योग से आवेदक सुनील पिता राजाभाउ तारापुरे ने उक्ताशय की शिकायत की है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया ने टीएल बैठक में उक्त प्रकरण की गहनता से समीक्षा की। उन्होनें कहा कि बैंक प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही करने निर्देश दिये है। इस हेतु जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से कहा है प्रकरण का तत्काल निराकरण कराये। साथ ही बेरोजगार शिक्षित आवेदक को ऋ़ण सुविधा मुहैया करायी जाये। सहकारिता उपायुक्त श्री बर्डे से कहा गया है कि धूलकोट सोसायटी में आग से कई बार केवल रजिस्टर ही जलते है। सोसायटी प्रबंधक के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराये। साथ ही मजदूरों के भुगतान की व्यवस्था कराई जावे।
शासकीय कार्यालय परिसरों में आवारा कुत्तों के विचरण पर सख्त नाराजगी
कलेक्टर ने कहा कि मैंने हमेशा देखा है कि शासकीय कार्यालय और परिसरों में आवारा कुत्तें विचरण करते है। मेरे मौखिक निर्देश के बाद भी विभाग प्रमुखों ने इस बात पर ध्यान नही दिया। उन्होनें सख्त लहजे में कहा कि कुत्तों को परिसर से तत्काल हटाये। उन्होनें कलेक्टर कार्यालय, जिला अस्पताल, तहसील कार्यालय सहित अन्य शासकीय परिसरों में कुत्तों के घूमनें पर नाराजगी व्यक्त की है। इस हेतु नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग आवारा कुत्तों के वैक्सीन करें। नगर निगम पकड़कर और वैक्सीन कराकर कुत्तों को अन्यत्र दूरस्थ छुड़वाये। ताकि वापिस नही आ सके।
पेंशन योजना में समय पर भुगतान किया जाये
श्रीमती सिंथिया ने नगरीय एवं ग्रामीण निकाय पेंशन संबंधी निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि यह सुनिश्चित करें कि हर हाल में पेंशन का वितरण हितग्राही को माह की पहली तारीख को हो जाना चाहिए। जिस माह में पेंशन जारी नही हुई है। तत्काल जानकारी प्रस्तुत कर दे। जिससे आवंटन उपलब्ध कराया जा सके।
लंबित जाति प्रमाण पत्र बनाने शीघ्र कार्यवाही करें
जिले में लोक सेवा केन्द्र खकनार में कुल 18 हजार 418 जाति प्रमाण पत्र बनाये गये है। इसमें अभी तक 19 हजार 831 आवेदन पत्र लंबित है। इसी प्रकार से लोक सेवा केन्द्र बुरहानपुर में इस क्षेत्र में 46 हजार 228 प्रमाण पत्र बनाये गये है। अभी तक 21 हजार 766 जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना लंबित है।
सीएम हेल्पलाइन
सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत जिले में कुल 147 आवेदन फर्स्ट लेवल पर है। सेकण्ड लेवल पर 33 आवेदन, एल थ्री लेवल पर 18 आवेदन तथा फोर्थ लेवल पर 5 आवेदन इस प्रकार से सभी विभागों के कुल 202 आवेदन पत्र लंबित पाये गये है। उक्त आवेदन शीघ्र ही निराकरण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कार्यवाही हेतु सर्वाधिक आवेदन उर्जा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग आदि विभाग शामिल है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाष रेवाल, एस.डी.एम. नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।
------------
क्रमांक/48/399/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
सेवानिवृृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को जीपीओ और पीपीओ प्रदत्त
अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर शॉल व श्रीफल से सम्मानित
बुरहानपुर/27 अप्रैल/-राज्य शासन द्वारा अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर 5 अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त प्रदान की गई है। जिले में स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ.जैनुद््दीन बोहरा, कृषि विभाग से सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री मदनलाल पाटीदार, वन विभाग यू.डी.सी. श्री हरीभाउ महाजन, स्वास्थ्य विभाग कैशियर श्री किशोर देशपांडे, जलसंसाधन विभाग अमीन पद से बंशीलाल रहपुरिया आदि शामिल है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने शॉल श्रीफल पुष्पमाला अर्पित कर उक्त सभी का सम्मान कर उन्हें जी.पी.ओ. और पी.पी.ओ.सौंपे। सेवानिवृृृत्त समारोह में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने भी अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान किया। कलेक्टर ने कहा कि सेवानिवृृत्त के दिन ही हर अधिकारी/कर्मचारी के उक्त प्रकरणों का निराकरण कर दिया जाना चाहिए। इस संदर्भ में सभी विभाग ध्यान रखे। कलेक्टर व अन्य अधिकारियों ने सेवानिवृृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शुभकामनाएंे दी। उनकेे स्वस्थ जीवन की कामना की। सभी से आशा जताई कि वे अपने अनुभवों को समाज में साझा करेंगे। जिससे आने वाली पीढ़ी को उचित दिशा मिल सके।
------------
क्रमांक/49/400/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
ई-नीलामी प्रक्रिया हेतु पोर्टल में पंजीयन
बुरहानपुर/27 अप्रैल/- राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी खदानों की नीलामी (ई-नीलामी) के तहत ऑनलाईन होगी। इस संबंध में भुगतान, ई-नीलामी प्रशिक्षण और तत्संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिये ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के हेल्प डेेस्क टोल फ्री नंबर 1800258684 पर संपर्क किया जा सकता है।
अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि उक्त नंबर पर प्रातः 10 बजे से सांय 7 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही ई-मेल आईडी इपीआरओसीऋहेल्पडेस्क/एमपीएसडीसी.जीओवी.इन eproc_helpdesk@mpsdc.gov.in जानकारी प्राप्त होगी। बोलीकर्ता को सर्वप्रथम ऑनलाईन www.mpeproc.gov.in पोर्टल पर करना होगा। जिसकी फीस 500/-रूपये देय होगी। जिसके आधार पर बोलीकर्ता खनिज निगम की ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है। यह रजिस्टेªशन कभी कराया जा सकता है। इस रजिस्टेªशन के पश्चात म.प्र.शासन के किसी भी ई-निविदा या ई-नीलामी प्रक्रिया में पूरे वर्ष भाग ले सकता है।
------------
क्रमांक/50/401/2015 पवार/सचिन/खनिज
समाचार
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन संबंधी बैठक आज
बुरहानपुर/27 अप्रैल/- खेल एवं युवा कल्याण तथा शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग को दृष्टिगत रखते हुए खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। यह शिविर आगामी माह में 01 से 31 मई 2015 तक आयोजित होगा।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में उक्त आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में बैठक आहूत की गई है। यह बैठक आज 28 अप्रैल दोपहर 2.30 बजे कलेक्टेªट सभागार मे संपन्न होगी। जिसमें शिविर के सफलतम क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की जावेगी।
------------
क्रमांक/51/402/2015 पवार/सचिन/खे.यु.क.
समाचार
शहरी आशा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि बढ़ी
बुरहानपुर/27 अप्रैल/- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन 2013-14 के अंतर्गत शहरी मलीन बस्तियों के लिये शहरी आशाओं का चयन किया जाना है। इस हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक महिला 29 अप्रैल 2015 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उर्मिला नानावटी ने उक्त जानकारी दी। उन्होने बताया कि बुरहानपुर शहरी क्षेत्र के लिये 20 पद, नेपानगर हेतु 09 और शाहपुर नगर के लिये 09 पद भरे जावेगें। जिसमें आवेदक की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। न्यूनतम 12 पास होना चाहिए। 12 पास न मिलने पर 10 वी पास महिला का चयन किया जायेगा। आवेदक को संबंधित बस्ती की निवासी होना आवश्यक है। जिन वार्डो में आशा का चयन हो चुका है। उस वार्ड को चयन प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है।
------------
क्रमांक/52/403/2015 पवार/सचिन/स्वास्थ्य
No comments:
Post a Comment