जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टेªट में वंदेमातरम् का गायन
बुरहानपुर/1 जनवरी/- राज्य शासन के निर्देशानुसार माह की पहली तारीख 1 जनवरी 2015 को कलेक्ट्रेट में वंदेमातरम् एवं राष्ट्रगान तथा मध्य प्रदेश गीत का गायन हुआ। इस प्रायोजित कार्यक्रम का नेतृृत्व अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने किया। श्री रेवाल ने उक्त कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाईयां दी। इसके बाद कार्यालयीन कार्य प्रारंभ हुआ। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा़ सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।
-----------
क्रमांक/01/01/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जिले में पिछले चौबीस घंटो के दरम्यान 35.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
बुरहानपुर/1 जनवरी/- जिले में एक जून 2014 से 1 जनवरी 2015 तक 1139.7 मिली मीटर औसत वर्षा हो गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 1465.1 मिली मीटर औसत वर्षा हुई थी।
जिले में पिछले 24 घंटो के दरम्यान अर्थात 31 दिसम्बर 2014 को प्रातः 8 बजे से 1 जनवरी 2015 तक कुल 35.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। उक्त अवधि में बुरहानपुर तहसील में 53 मि.मी. एवं नेपानगर में 25 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 29 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 1400.1 मि.मी. खकनार और सबसे कम 813.1 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 1206 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आंकी गई है।
-----------
क्रमांक/02/02/2015 पवार/सचिन/भू.अभि.
समाचार
जिला स्तरीय निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी आदेश संशोधित
बुरहानपुर/1 जनवरी/- जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव संबंधी गतिविधियां सामयिक रूप से संचालित करने हेतु कंट्रोल स्थापित किया गया है। इसमें पूर्व में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। उसमें संशोधन कर दिया गया है।
अब जिला स्तरीय निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विकास नाफडे़ अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक और भृृत्य श्री विक्रमसिंह मुनिया रात्रि 12 बजे से प्रातः8 बजे तक ड्यूटी करेगें। अब उक्त कर्मचारी दिनांक 7, 11, 15, 19, 23, 27 और 31 जनवरी 2015 तक निर्धारित समयबद्धता से कार्य पर उपस्थिति रहेगें।
अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आयोग एवं अन्य स्त्रोत से प्राप्त होने वाली महत्वपूर्ण सूचनाओं से निर्वाचन पर्यवेक्षक के मोबाईल नंबर 98253-43120 एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के दूरभाष क्रमांक 242102 तथा मोबाइल नंबर 94243-43344 पर जानकारी से अवगत करायेगें।
-----------
क्रमांक/03/03/2015 पवार/सचिन/पंचा.निर्वा.
समाचार
पांचवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा
विविध कार्यक्रमों का आयोजन
बुरहानपुर/1 जनवरी/- भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2015 को पांचवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। इस दौरान महाविद्यालय एवं स्कूल स्तर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। जिसमें प्रथम पुरस्कार एक हजार रूपये, द्वितीय 500 रूपये एवं तृृतीय पुरूस्कार 250 रूपयेे प्रतिभागी विजेताओं को प्रदान कर सम्मानित किये जाएगें।
यह समारेाह कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्र/राज्य शासन के सेवानिवृृत्त वरिष्ठ अधिकारी होगें। मुख्य अतिथि द्वारा सभी नागरिकों को मतदाता की शपथ ग्रहण ग्रहण कराई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला स्तरीय समारोह में प्रकाशित नामावाली में नये जुडे़ मतदाताओ को जो 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष के हुए है। उन्हें पहचान पत्र (ईपीक) कार्ड वितरण किये जावेगें। एक से अधिक मतदान केन्द्रों का सम्मलित समारोह आयोजित होगा। इसमें मतदाताओं को सुविधा के लिए कम दूरी पर समारोह का आयोजन करने निर्देश जारी किए गए है। ताकि मतदाता दिवस समारोह में केन्द्र पर जाने हेतु अधिक दूरी तय नहीं करना पडे़।
इस दौरान शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, बूथ केबल, सिनेमा घरों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जागो मतदाता फिल्म का प्रदर्शन निरंतर व अनिवार्य रूप से किया जाएगा। समारोह में कलेक्टर द्वारा पुरस्कार की राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएगें। युवाओं एवं महिलाओं में उत्साह, जागरूकता एवं मतदाता शिक्षा के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस प्रोत्साहन को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई है। इसमें विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, स्लोगन तथा वाद विवाद प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई है। पार्टन विभागों/शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं से इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जाएगा। उनके विभाग संस्था में कितने कर्मचारी/विद्यार्थी पदस्थ है। तथा उनके परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में सम्मलित कर लिया गया है। मतदाता दिवस समारोह आयोजन के लिए पार्टन विभागों के जिला प्रमुखों को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी शासकीय विभागों/शैक्षणिक संस्थानों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ग्रहण कराई जावेगी। इस संबंध में सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
-----------
क्रमांक/04/04/2015 पवार/सचिन/पंचा.निर्वा.
समाचार
जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र निरंक
बुरहानपुर/ 1 जनवरी/- जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15 के तहत बुरहानपुर जिला पंचायत सदस्य पद हेतु किसी भी वार्ड से आज गुरूवार को अर्थात दूसरे दिन भी नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया।
रिटर्निंग आफीसर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय कक्ष संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर में प्राप्त किए जा रहे है। नाम निर्देशन पत्र निर्धारित समयावधि तक प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक स्वीकार किए जाएगें।
-----------
क्रमांक/05/05/2015 पवार/सचिन/पंचा.निर्वा.
समाचार
बुरहानपुर विकासखण्ड में जनपद सदस्य पद हेतु तीन नामांकन जमा
बुरहानपुर/1 जनवरी/- त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15 के तहत बुरहानपुर विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु कुल तीन नामांकन भरे गए है।
रिटर्निग अधिकारी श्री के.आर.बडोले ने बताया कि वार्ड क्रमांक छ के लिए 2 अभ्यर्थियों ने तथा वार्ड क्रमांक पांच में 1 अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इस दौरान आज गुरूवार को 5 नामांकन पत्र वितरित किए गए है।
उन्होनें बताया कि जनपद सदस्य पद के लिए नामांकन प्रस्तुत करने का समय प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक है।
-----------
क्रमांक/06/06/2015 पवार/सचिन/पंचा.निर्वा.
समाचार
कृषकों को पाला से फसल बचाव हेतु सामयिक सलाह
बुरहानपुर/1 जनवरी/- मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कई जिले में तापमान तेजी से कम होने की संभावना बताई गई है। कुछ क्षेत्रों में तापमान 4 डिग्री से. कम होने के समाचार भी मिले है। तापमान में होने वाली इस गिरावट का असर फसलों पर पाला के रूप में पड़ सकता है। इससे फसल बचाव हेतु किसानों को सामयिक सलाह दी गई है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी है। उन्होनें बताया कि रात्रि में खेत की मेड़ों पर किसान कचरा एवं खरपतवार आदि जलाकर धुआं करें। यह धुआं विशेषरूप से उत्तर-पश्चिमी छोर की तरफ करें। जिससे धुएं की परत फसलों के उपर आच्छादित हो जावे। फसलों में खरपतवार नियंत्रण करना भी आवश्यक है। क्योकि खेतों में उगने वाले अनावश्यक तथा जंगली पौधें सूर्य की उष्मा भूमि तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते है। इस प्रकार तापमान के असर को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।
इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा अनुशंसित सलाह अनुसार शुष्क भूमि में पाला पड़ने का जोखिम अधिक होता है। अतः फसलों में स्प्रिंकलर के माध्यम से हल्की सिंचाई करें। थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर 15-15 दिन के अंतर से छिड़काव भी पाले के विरूद्ध उपयोगी उपाय वांछनीय होगा।
-----------
क्रमांक/07/07/2015 पवार/सचिन/कृषि
समाचार
महिला कौशल विकास द्वारा निर्मित आकर्षक माईक्रोम वॉल बास्केट भेंट
बुरहानपुर/1 जनवरी/- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले में महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिसमें विभिन्न स्थानों पर संचालित केन्द्रों में लगभग 150 महिलाएं स्वालंबन के तहत प्रशिक्षित हुई है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया को जिला नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक श्री अजीज डिप्टी ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में प्रशिक्षण संबंधी जानकारी विस्तार से दी। इस दौरान कलेक्टर को श्री डिप्टी ने नववर्ष पर प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा निर्मित आकर्षक आईनायुक्त माईक्रोम वॉल बास्केट सौजन्य भेंट की है।
कलेक्टर ने महिलाओं के कौशल उन्नयन उपलब्धि को सराहते हुए उन्हें नए साल की मुबारकबाद दी है। कलेक्टर ने प्रशिक्षित महिलाओं के उत्तरोत्तर स्वरोजगार उन्नत होने की कामना भी की।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, सहायक संचालक मत्स्य श्री बी.एल.मीना सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
-----------
क्रमांक/08/08/2015 पवार/सचिन/ने.यु.क./फोटो
No comments:
Post a Comment