Saturday 18 February 2012

JANSAMPRK NEWS 18.2.12

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
अन्त्योदय मेला आयोजित
बुरहानपुर अन्त्योदय मेले में 14 करोड़ 98 लाख रू की सहायता राषि वितरित
बुरहानपुर (18 फरवरी) - तुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी। किसी के पांव का कांटा निकालकर देखों। यह बात प्रदेष की स्कूल षिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित खण्डस्तरीय दीनदयाल अंत्योदय मेले में कहीं। उन्होंने कहा कि यदि स्वर्गीय सम्माननीय दीनदयालजी उपाध्यायजी की हत्या अगर न होती तो इस देष की राजनीति का वर्तमान परिदृष्य कुछ और ही होता। जिला प्रषासन द्वारा आयोजित किये गये इस अन्त्योदय मेले की सराहना करते हुए व जिला प्रषासन की प्रषंसा करते हुए कहा कि खाना बनाना बहुत मुष्किल होता है पर परोसना भी आसान नहीं होता। इसके साथ ही श्रीमती चिटनीस ने अन्त्योदय मेले में आये हितग्राहियों से अपील भी की कि आप दारू बंद कर अपने बच्चों के लिए दूध लेकर जाये। आप देखों कि बच्चों के चेहरों पर चमक दिख पड़ेगी।
अंत्योदय मेले में नेपानगर क्षेत्र विधायक राजेन्द्र दादू ने अंत्योदय मेले को समग्र ग्राम विकास के लिए मिल का पत्थर एवं दीनदयाल उपाध्यायजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। वहीं बुरहानपुर की महापौर माधुरी अतुल पटेल ने अंत्योदय मेले को समाज के अंतिम व्यक्ति षोषित व्यक्ति के उत्थान का सषक्त माध्यम बताया। अंत्योदय मेले को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल ने स्वच्छता का संदेष दिया साथ ही उपस्थित जनसमूह से अपने घरों मेें षौचालय बनाने की बात कहीं।
    7946 हितग्राहियों को 14 लाख 98 हजार का लाभ- अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता सबसे पहले करने से ही समाज का समग्र विकास हो सकता है। पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी के इन्हीं सिध्दांतों को साकार करने के उद्देष्य से आयोजित अंत्योदय मेले के कार्यक्रम प्रतिवेदन की जानकारी देते हुए कलेक्टर आषुतोश अवस्थी ने बताया कि  आज आयोजित अंत्योदय मेले में विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 7946 निर्धन परिवारों के हितग्राहियों को लगभग 15 करोड़ रूप्ये की सहायता राषि, ऋण राषि/अनुदान राषि एवं सामग्री से लाभांवित किया गया। जिसके चेक स्कूल षिक्षा मंत्री ने वितरित किये।
    प््रामुख रूप से जिले में आयोजित अंत्योदय मेले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1575 हितग्राहियों को संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे कपिल धारा के 328 हितग्राही, नंदनफलोद्यान, मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना, कर्मकार मंडल, स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन, इंदिरा आवास योजना के 190 हितग्राहियों को एवं आमआदमी बीमा योजना, जनश्री बीमा योजना सहित विभिन्न हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र ग्रामीण परिवारों को कुल 6 करोड़ 89 लाख 69 हजार की राषि से लाभांवित किया गया।
    वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1500 लाड़ली लक्ष्मी योजनाओं को 90 लाख की एमएससी प्रदान की गई। साथ ही श्रम विभाग द्वारा 43 हितग्राहियों को 3 लाख 14 हजार राषि से प्रसुति, विवाह एवं मृत्यु सहायता योजना से लाभांवित किया गया। इसी प्रकार मेले में उद्यानिकी विभाग द्वारा लगभग 475 किसानों को केला स्प्रिंकलर एवं ड्रीप के लिए 3 लाख 71 हजार की राषि एवं कृषि विभाग द्वारा 264 किसानों को 27 लाख 67 हजार राषि का अनुदान मेले में दिया गया। इसके साथ ही राजस्व विभाग द्वारा 1 हजार परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित किये गये। एवं इन्हीं हितग्राहियों को जिला प्रषासन द्वारा मुख्यमंत्री आवास मिषन का लाभ दिया जायेगा।
इसके साथ ही अंत्योदय मेले में  अंत्यावसायी निगम द्वारा अंत्योदय स्वरोजगार, कपिल धारा योजनान्तर्गत डीजल पम्प के 67 हितग्राहियों को 41 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई। मेले में नगर निगम द्वारा 1300 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। तथा जिला षहरी विकास अभिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 366 हितग्राहियों को 14 लाख रूपये की राषि का लाभ दिया गया।
अंत्योदय मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष गौराबाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता नगीन संन्यास, जनपद पंचायत खकनार अध्यक्ष रतिलाल चिलात्रे, षाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रामभाऊ सोनवणे, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाष षर्मा, वनमण्डलाधिकारी अजय यादव सहित कई गणमान्य मंचासीन थे।
            क्रमांक: 34/2012/104/वर्मा




No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...