जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टेªट में वंदेमातरम् गायन कर कार्य की शुरूआत
बुरहानपुर/1 सितम्बर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार माह की पहली तारीख 1 सितम्बर 2015 को कलेक्ट्रेट में वंदेमातरम् तथा मध्य प्रदेश गीत का गायन हुआ।
इस प्रायोजित कार्यक्रम का नेतृृत्व कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने किया। तत्पश्चात कार्यालयीन कार्य प्रारंभ हुआ। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा़, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री आर.एस.ठाकुर, जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविंद शर्मा सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।
टीपःफोटोग्राफ क्रमांक-1
---------
क्रमांक-01/754/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
पुुरातत्व समिति की बैठक आज
बुरहानपुर/1 सितम्बर/जिले में पुरातत्व स्मारकों का संरक्षण एवं पर्यटन को बढ़ावा दिया जाना है। इस संबंध में जिला पुरातत्व समिति की बैठक आज 02 सितम्बर 2015 सांयकाल 5 बजे कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी।
---------
क्रमांक-02/755/2015 सचिन/पुरातत्व
समाचार
484 प्राथमिक शालाओं हेतु 2102.50 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित
बुरहानपुर/1 सितम्बर/ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्र में आने वाली 484 प्राथमिक शालाओं हेतु 2102.50 खाद्यान्न कोटा आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि सत्र 2015-16 में माह जुलाई/अगस्त/सितम्बर 2015 की अवधि के लिये दिया गया है। जिसमें 1695.74 क्विंटल गेहूँ और 406.76 क्विंटल चांवल शामिल है। उन्होनें नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक को शासकीय उचित मूल्य की दुकान को अच्छी किस्म का खाद्यान्न प्रदाय करने निर्देश दिये है।
---------
क्रमांक-03/756/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
मध्यान्ह भोजन पकाने की दरों में वृद्धि
बुरहानपुर/1 सितम्बर/ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत भोजन पकाने की वर्तमान दरों में शासन द्वारा वृद्धि की गई है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि नवीन दरें 1 जुलाई 2015 से लागू होगी। छात्र प्रति शैक्षणिक दिवस में केन्द्रांश 75 प्रतिशत तथा राज्यांश 25 प्रतिशत शामिल है। जिसमें प्राथमिक शाला के लिये भोजन पकाने हेतु नवीन दरें केन्द्रांश 2.83 एवं राज्यांश 0.94 कुल 3.77 रूपये सम्मिलित है। इसी प्रकार माध्यमिक शालाओं के लिये दरें केन्द्रांश 4.24 और राज्यांश 1.41 कुल 5.65 रूपये शामिल है।
---------
क्रमांक-04/757/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
छात्रवृत्ति और जाति प्रमाण पत्र कार्य में तेजी लायें-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में संबंधित विभागों को दिये निर्देश
बुरहानपुर/1 सितम्बर/सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कहा है कि जहां भी मुख्यमंत्री नल जल योजना अंतर्गत पानी की टंकी निर्मित की गई है। उनकी सूची शीघ्र प्रस्तुत करें। साथ ही बहादरपुर में पानी टंकी से आपूर्ति शीघ्र प्रारंभ करे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास, ऋण बीपीएल व एपीएल कार्ड, अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने सभी विभागों से कहा कि माननीय उच्च न्यायालय संबंधी प्रकरणों में जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होनें न्यायालयीन प्रकरणों में जानकारी भेजने में लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग और गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने हेतु सभी ग्रामीणों में जागरूकता लाने जिला समन्वयक श्री प्रवीण गुप्ता को निर्देश दिये।
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में शिक्षा, आदिवासी विभाग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग की लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होनें समीक्षा करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति का कार्य शत-प्रतिशत हो जाना चाहिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि कक्षा पहली में नवीन छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण हेतु आवेदन तीन दिन में जमा कराये। मैपिंग कार्य में तेजी लाये। साथ ही इसकी मॉनीटरिंग प्रतिदिन होनी चाहिए। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के प्रकरण शीघ्रता से पेंशन कार्यालय भेजें। ताकि सेवानिवृत्त होने के बाद जीपीओ व पीपीओ सौपें जा सकें। कलेक्टर ने नगरीय व ग्रामीणों निकायों से कहा कि जन्म-मृत्यु का दो वर्षो का मेन्यूली रिकार्ड ऑनलाईन करें। श्रीमती सिंथिया ने सीएमओ नेपानगर से पदोन्नती संबंधी मामलें में पूछताछ की। सीएमओ ने बताया विधिवत कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा। सभी विभाग प्रमुख समाधान ऑनलाईन संबंधी प्रकरणों की जानकारी दो दिन पूर्व ही जमा कर ले। ताकि उसकी एकजाई जानकारी करने में आसानी हो सके।
निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूरा करेः- कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में कहा कि जिन विभागों संबंधित जो भी निर्माण कार्य चल रहे है। उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होनें इस संबंध निर्माण कार्यो की प्रगति की भी पूछताछ की। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टीपःफोटोग्राफ क्रमांक-2
---------
क्रमांक-05/758/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
ग्राम बोदरली में बैंक ऑफ इण्डिया की नवीन शाखा प्रारंभ
अधिक से अधिक ग्रामीणजन बैंक खाता खुलवाकर बीमा एवं अन्य
योजनाओं लाभ ले-कलेक्टर
प्रगतिशील कृषक ने कामगारों के लिये बीमा योजना का उपहार देने की
कि घोषणा
बुरहानपुर/1 सितम्बर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलन व पूजन वंदन कर ग्राम बोदरली में बैंक ऑफ इण्डिया की नवीन शाखा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होनें सभी ग्रामीणजनों और बैंक अधिकारियों को शुभकामनाएंे व बधाई दी।
उन्होनें कहा कि बैंक ऑफ इण्डिया बैंक द्वारा पिछले वर्ष शत प्रतिशत बैंक ऋण उपलब्ध कराया है। साथ ही उन्होनें बैंक से इस वर्ष भी शत-प्रतिशत ऋण वितरण कराने की अपेक्षा की है। शासन द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना बैंकों के माध्यम से संचालित है। कोई भी व्यक्ति एक बचत खाता द्वारा ही उक्त योजना के लिये पात्र होगा। कलेक्टर ने कहा कि बीमा योजनाओं की जिस दिन से शुरूवात हुई है। उसी दिन समस्त शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों का बीमा किया गया। उन्होनें सभी ग्रामीणजनों से इन योजनाओं से जूड़नें के लिये अनुरोध किया। उन्होनें ग्रामीणों को बीमे से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
शुभारंभ अवसर पर खण्डवा बैंक ऑफ इंण्डिया उप आंचलिक प्रबंधक श्री एस.बी.राय ने कहा कि बोदरली में बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा प्रारंभ होने से गांव में खुशहाली के रास्त खुलेगें। हमारी बैंक की शाखाऐं भारत के अलावा विदेशों में संचालित है। जो बेहतर कार्य कर रही है। बोदरली में संचालित शाखा द्वारा कृषि के अलावा अन्य ऋण उपलब्ध कराये जायेगें। साथ ही इसके माध्यम से ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होनें इस शाखा में सभी ग्रामीणो से बैंक की सेवाओं का लाभ ले। उद्योगपति रामधारी मित्तल ने कहा कि ग्राम को बैंक शाखा के रूप में सौगात मिली है। शाखा खुलने से गांव के लोगों को कही दूर नही जाना पडे़गा। यही पर लेन-देन का कार्य हो सकेगा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री महेश मित्तल ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि यह गांव प्रगतिशील है। उन्होनें कहा सभी लोगों बचत करना सीखें। बैंक ऑफ इंडिया की इस जिले की 13 वी शाखा का प्रारंभ हुई है। इसी वर्ष बैंक ऑफ इण्डिया अपना 110 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है।
प्रगतिशील कृषक ने कामगारों के लिये बीमा योजना का उपहार देने कि घोषणा की - प्रगतिशील कृषक श्री हसंराज सुगंधी ने कहा कि पहले से ही हमारा गांव प्रगतिशील गांव रहा है। यहां पर बैंक नही थी। किन्तु आज बैंक शाखा खुल गई है। इसके लिये उन्होनें ग्रामीणों और बैंक अधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने यहां पर कामगारों के लिये शासन द्वारा संचालित बीमा योजना का उपहार देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री आर.एस.ठाकुर, सरपंच श्रीमती भारती प्रवीण पाटील, बोदरली शाखा प्रबंधक श्री शशि रंजन, सी.एम.पी.आर.ओ.पाटील सहित अन्य बैंक अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खण्डवा आंचलिक कार्यालय मार्केटिंग आफिसर श्री मनीष खाण्डेकर ने किया।
टीपःफोटोग्राफ क्रमांक-3
---------
क्रमांक-06/759/2015 सचिन/बैंक/फोटो
समाचार
कलेक्टर ने घरेलू गैस और नीले केरोसीन का दुरूपयोग करने पर की
कार्यवाही
12 प्रतिष्ठानों पर 20 हजार से अधिक का जुर्माना
बुरहानपुर/1 सितम्बर/ न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बुरहानपुर द्वारा जिले में घरेलू गैस और नीले केरोसीन का व्यवसायिक उपयोग करने वाले 12 प्रतिष्ठानों पर 20 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने अनावेदकों के प्रकरणों में म.प्र.द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण अधिनियम) आदेश 2000 की कंडिका 3(1) ग का उल्लघंन करना पाया है। उन्होनें उक्त प्रतिष्ठान मालिकों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत अर्थदण्ड पारित किया है।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर बुरहानपुर स्थित रितेश चाय सेंटर रितेश पिता अशोक पर 1800 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया है। इसी प्रकार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल मालिक गुलाब पिता अमृतलाल पर 1500 रूपये, ओमसांई टी स्टॉल मालिक विजय पिता हिरामण पर 1500 रूपये, सेवासदन कॉलेज स्थित कैफेटेरिया मालिक मुक्तानंद पिता गोपालराव को 1600 रूपये, सिंधीबस्ती स्थित टी सेन्टर मालिक रमेशलाल पिता किसन को 1500 रूपये, गणपति नाका स्थित होटल मालिक शंकर पिता हिराचंद पर 1500 रूपये, पूजा स्वीट्स ट्रांसपोर्ट नगर मालिक सुनिल पिता रामेश्वर पर 3300 रूपये, दर्यापुर स्थित संकेत जलपानगृह मालिक सुभाष पिता रामदास पाटिल पर 1600 रूपये, ओंकारेश्वर जलपान गृह मालिक ललित पिता ओंकारदास पर 1600 रूपयें और कडू सेव भण्डार पर 3200 रूपये जुर्माना लगाया गया है।
जिला दण्डाधिकारी ने दो अनावेदकों के प्रकरणों में नीले केरोसीन दुरूपयोग करने पर ट्रांसपोर्ट स्थित साजिद नाश्ता सेन्टर मालिक साजिद पिता जफर पर 900 रूपयें और ओम सांई टी स्टॉल मालिक विजय पिता हिरामण पर 600 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है।
---------
क्रमांक-07/760/2015 सचिन/राजस्व
समाचार
जिले में 5 रेत खदानों की ई-नीलामी निरस्त
बुरहानपुर/1 सितम्बर/जिले में गौण खनिज की 5 रेत खदानों की ई-नीलामी निरस्त कर दी गई है।
सहायक खनिज अधिकारी श्री सिंगारे ने बताया कि उक्त रेत खदानों की 7 अगस्त 2015 को नीलामी की गई थी। जिसे शासन स्तर पर किन्ही तकनीकि कारणों से निरस्त कर दिया गया है। आगामी ई-नीलामी की सूचना शासन स्तर से पृथक से दी जावेगी।
---------
क्रमांक-08/761/2015 सचिन/खनिज
समाचार
महाविद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न
बुरहानपुर/1 सितम्बर/ राज्य शासन उच्च षिक्षा विभाग के निर्देशानुसार देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर की खेल-कूद प्रतियोगिताओं में महाविद्यायलयीन स्तर की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर डॉ. प्रमोद गुप्ता ने दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.सुषील सोमवंषी द्वारा दीप प्रज्वलीत कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रतियोगिता में बी.ए. पंचम सेमेस्टर के मनोज महाजन एवं योगेष सुर्यवंषी तथा बी.ए.प्रथम सेमेस्टर के अजय मालवीय, अजय महाजन एवं योगेष महाजन ने भाग लिया।
गुप्ता ने बताया कि आगामी 07 सितम्बर 2015 को शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए श्री मनोज महाजन का चयन किया गया। इनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ.प्रमोद चौधरी, डॉ.संगीता सोमवंषी, श्री रफीक अंसारी, ग्रंथपाल कु.सोनल विवरेकर एवं क्रीड़ाधिकारी पंकज गायकवाड़ तथा समस्त महाविद्यालयीन परिवार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
टीपःफोटोग्राफ क्रमांक-4
---------
क्रमांक-09/762/2015 सचिन/उच्च शिक्षा/फोटो