जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मत्स्य पालन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज
बुरहानपुर/27 मई/ जिले में जनपद पंचायत खकनार की कृषि स्थायी समिति के अनुमोदन पर मत्स्य पालन प्रयोजनार्थ 4 जलाशय 10 वर्षीय पट्टे पर प्रदाय किये जाना है। इस हेतु जनपद पंचायत खकनार द्वारा पंजीकृत मछुआ समितियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र अंंितम तिथि आज 28 मई सांयकाल 5.30 बजे तक है।
जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.बी.एस.दण्डोतिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि शर्तो के अधीन जलाशय के पट्टे नियमानुसार मछुआ सहकारी समितियों को दिये जायेगें। इसमें दूधिया, परेठा, गोराड़िया और साजनी आदि ग्रामों के जलाशयों का अनुबंध 30 जून 2025 तक के लिये किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
----------
क्रमांक/67/476/2015 पवार/सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
कलेक्टर द्वारा सर्विस प्रोवाईडरों को लायसेंस प्रदत्त
बुरहानपुर/27 मई/ जिले में महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के निर्देशानुसार कम्प्यूटराईजेशन परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला पंजीयक कार्यालय बुरहानपुर द्वारा सर्विस प्रोवाईडर हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने सर्विस प्रोवाईडरों को लायसेंस प्रदत्त किये। इस दरम्यान जिला पंजीयक श्री पी.एस.वास्केल व उप पंजीयक श्री लखनलाल जाटव उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही रजिस्ट्रियों का ऑनलाईन पंजीयन किया जाना है। सम्पदा में कार्य करने हेतु सर्विस प्रोवाइडरों को ई-स्टाम्प जारी करने और बिक्री पत्रों आदि ऑनलाईन ड्राफ्टिंग के लिये अधिकृत किया गया है।
श्री वास्केल बताया कि कार्यालय को 25 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें श्री रसिक कांतीलाल दलाल, श्री सोहेल गफ्फार मो.इब्राहीम, श्री मनोज तिलोकचंद मुंशी, श्री संदीप तिलोकचंद मुंशी, श्री दुर्गेश विनोद मुंशी और श्री सुनील कांतीलाल दलाल को अर्हतापूर्ण करने व शुल्क जमा करने पर ‘‘सेवाप्रदाता‘‘ लायसेंस जारी किये गये है। शेष आवेदकों को शुल्क जमा करने पर लायसेंस दिये जायेगें।
----------
क्रमांक/68/477/2015 पवार/सचिन/पंजीयन/फोटो
समाचार
बुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड क्षेत्र केे 6 ग्रामों में पहुंचेगा कृषि क्रांति रथ
बुरहानपुर/27 मई/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में आज कृषि क्रांति रथ 28 मई को बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड के निम्नांकित ग्रामों में पहुंचेगा।
उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आज बुरहानपुर विकाखण्ड के ग्राम बोरसर, वारोली एवं इच्छापुर में कृषि क्रांति रथ किसानों के बीच पहुंचेगा। इस दरम्यान प्रातः दोपहर, और सांध्यकालीन कृषक संगोष्ठी संपन्न होगी। उक्त ग्रामों में कृषि वैज्ञानिकों तथा तकनीकि अधिकारियों द्वारा उन्नत कृषि व नये उपकरणों तथा तकनीकि किसानों को अवगत कराई जायेगी। इस दौरान किसानों के खेतों से मिट्टी परीक्षण नमूने लिये जायेेगें। जिसकी उर्वरा शक्ति आंकलन करने मिट्टी को प्रयोगशाला भेजा जायेगा। जिससे किसान अपने खेत में भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने किन फसलों व खाद बीज का इस्तेमाल करें। कृषि वैज्ञानिक समुचित सलाह देगें।
इसी प्रकार खकनार विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लोखंडिया, हसीनाबाद और सिरपुर में कृषि रथ भ्रमण करेगा। जिसका रात्रि विश्राम सिरपुर में होगा। उक्त विकासखण्डों के प्रत्येक ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित होगी। यह संगोष्ठी प्रातः दोपहर और सांयकाल में आयोजित की जावेगी। जिसमें किसानों को कृषि तकनीक व उद्यानिकी व पशुपालन व अन्य विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर कृषि मूलक योजनाओं व तकनीकि तथा सुविधाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया जावेगा।
इस अवसर पर कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशु, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, उद्योग, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, बैंक, नाबार्ड, राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, विपणन, कृषि उपज मंडी, बीज निगम, पीएचई, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुग्ध संघ, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, पंचायत, वाणिज्य, रोजगार, आरसेटी, परिवहन, पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खादी ग्रामोद्योग, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा गारंटी, रेशम आदि अन्य विभागों द्वारा विभागीय जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। साथ ही कृषि विभाग द्वारा मिट्टी के नमूने लिये जायेगें। ग्रामीण कृषकों को मेढ़ पर लगाने खमैर के पौधें सशुल्क वितरित किये जायेगें।
----------
क्रमांक/69/478/2015 पवार/सचिन/कृषि
समाचार
नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/27 मई/ राज्य शासन निर्देशानुसार नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण राज्य में प्रत्येक विकासखण्ड हेतु एक नदी चिन्हित की गई है। इस दरम्यान नदी में गहरीकरण एवं पुनर्जीवन हेतु कार्यक्रम नियत किया गया है।
इसी श्रृंखला में बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत पुर्वा (हलपाना/भोलाना) नदी और खकनार क्षेत्रान्तर्गत हिवरा नदी का चयन किया जा चुका है। उक्त नदी पर नवांकुर व प्रस्फुटन समितियां एवं जनसहयोग से गहरीकरण कार्य किया गया।
इस अवसर पर पूर्वा नदी पर बोरी बंधान कर चेक डेम निर्माण कार्य श्रमदान से करवाया गया। कार्यक्रम में म.प्र अभियान परिषद् के संभागीय समन्वयक श्री अमित शाह, जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव, विकासखण्ड समन्वयक श्री महेष कुमार खराडे एवं अमजद खान, नवांकुर संस्थाओं से दिनेष शंखपाल, भगवान महाजन, शेख अनिस, सहित प्रस्फुटन ग्राम विकास समिति विरोदा अध्यक्ष अर्जुन महाजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहेे। कार्यक्रम को आगे बढाते हुये संभाग समन्वयक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागृह मंे प्रस्फुटन समितियों के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा कि गई।
----------
क्रमांक/70/471/2015 पवार/सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment