जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड क्षेत्र केे 6 ग्रामों में पहुंचेगा कृषि क्रांति रथ
बुरहानपुर/29 मई/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में आज कृषि क्रांति रथ 30 मई को बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड के निम्नांकित ग्रामों में पहुंचेगा।
उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आज बुरहानपुर विकाखण्ड के ग्राम जम्मुपानी, मालवीर एवं मोहद में कृषि क्रांति रथ किसानों के बीच पहुंचेगा। इस दरम्यान प्रातः, दोपहर और सांध्यकालीन कृषक संगोष्ठी संपन्न होगी। उक्त ग्रामों में कृषि वैज्ञानिकों तथा तकनीकि अधिकारियों द्वारा उन्नत कृषि व नये उपकरणों तथा तकनीकि किसानों को अवगत कराई जायेगी। इस दौरान किसानों के खेतों से मिट्टी परीक्षण नमूने लिये जायेेगें। जिसकी उर्वरा शक्ति आंकलन करने मिट्टी को प्रयोगशाला भेजा जायेगा। जिससे किसान अपने खेत में भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने किन फसलों व खाद बीज का इस्तेमाल करें। कृषि वैज्ञानिक समुचित सलाह देगें।
इसी प्रकार खकनार विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महलगुराड़ा, सांडसकलां और सारोला में कृषि रथ भ्रमण करेगा। जिसका रात्रि में विश्राम सारोला होगा। उक्त विकासखण्डों के प्रत्येक ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित होगी। यह संगोष्ठी प्रातः दोपहर और सांयकाल में आयोजित की जावेगी। जिसमें किसानों को कृषि तकनीक व उद्यानिकी व पशुपालन व अन्य विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर कृषि मूलक योजनाओं व तकनीकि तथा सुविधाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया जावेगा।
इस अवसर पर कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशु, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, उद्योग, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, बैंक, नाबार्ड, राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, विपणन, कृषि उपज मंडी, बीज निगम, पीएचई, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुग्ध संघ, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, पंचायत, वाणिज्य, रोजगार, आरसेटी, परिवहन, पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खादी ग्रामोद्योग, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा गारंटी, रेशम आदि अन्य विभागों द्वारा विभागीय जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। साथ ही कृषि विभाग द्वारा मिट्टी के नमूने लिये जायेगें। ग्रामीण कृषकों को मेढ़ पर लगाने खमैर के पौधें सशुल्क वितरित किये जायेगें।
----------
क्रमांक/72/473/2015 पवार/सचिन/कृषि
समाचार
शालाओं में नवीन महिला स्व सहायता समूह सम्बद्ध करने निर्देश जारी
बुरहानपुर/29 मई/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत नवीन महिला स्व सहायता समूहों को सम्बद्ध किया जाना है। इस हेतु जिन शालाओं में महिला स्व सहायता समूह संलग्न नही है। ऐसी सभी शालाओं में समूहों को सम्बद्ध किया जाना है। उक्त संबंध में समस्त जनपद पंचायत सीईओ, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बुरहानपुर/खकनार को निर्देश जारी कर दिये गये है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि प्रथम ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले नवीन महिला स्व सहायता समूहों को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना है। जिला पंचायत कार्यालय की अनुमति के बाद ही शालाओं में समूहों को सम्बद्ध किया जा सकेगा। आवश्यक कार्यवाही पूर्ण होने पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम क्रियान्वयन का दायित्व समूहों को सौंपा जायेगा। एक समूह के पास दो से अधिक शालाऐं नही होगी। जिससे अधिक से अधिक समूहों को रोजगार मिल सकेगा। किसी भी स्थिति में नवीन गठित समूह द्वारा ग्रेडिंग प्राप्त नही किये जाने पर प्रस्ताव मान्य नहीं किये जायेगें। वर्तमान में शालाओं में संलग्न समूहों को शाला/ग्राम स्तर पर प्राप्त सामान्य शिकायतों के आधार पर स्वतः निर्णय लेकर पृथक नहीं किया जायेगा। इसके अलावा समूह की स्वयं कार्य से अनिच्छा जाहिर करने पर उसे कार्य नहीं छोड़ने दिया जायेगा। यदि समूह कार्य करने का इच्छुक नही है। अथवा समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन समुचित ढंग से नही किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में उसे कार्य छोड़ने के एक माह पूर्व लिखित सूचना देकर शाला एवं ग्राम व जनपद पंचायत को अवगत कराना आवश्यक है। यदि समूह कार्य करने में इच्छुक नही है। तो उससे भी एक माह पूर्व लिखित में असहमति पत्र प्राप्त किया जाये। समूह द्वारा प्रस्तुत पत्र जनपद पंचायत के माध्यम से जिला पंचायत कार्यालय में प्रेषित करें। ताकि उस शाला के मध्यान्ह भोजन संचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके। इस एक माह के दरम्यान अन्य समूह को नियुक्त कर एमडीएम संचालन लगातार रखना सुनिश्चित करे। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यरत समूहों के संबंध में स्थानीय शिकायतों को शाला प्रभारी/जनशिक्षक के माध्यम से प्राप्त कर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शिकायत प्रेषित करें। जनपद सीईओ प्राप्त शिकायत की जांच कर निराकरण करें। शिकायत की गंभीरता की स्थिति में तत्काल जिला पंचायत को अवगत करायेगें। शिकायत की जांच उपरांत ही समूह को जिला पंचायत कार्यालय की अनुमति पश्चात ही पृथक किया जायेगा। उक्त सभी अधिकारी प्रतिवर्षानुसार नियमतः नवीन शिक्षा सत्र के प्रारंभिक प्रथम माह में समस्त समूहों की अनुबंध अवधि एक वर्ष बढ़ाने नवीन अनुबंध कराये जाकर जनपद पंचायत में जमा कराये। साथ ही समूहों की पंजी संधारित करें। जनपद स्तर पर प्रतिमाह मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संलग्न स्व सहायता समूहों की बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तिथि निर्धारित करने का दायित्व जनपद सीईओ का होगा। जिला पंचायत को व समस्त संबंधित जनशिक्षक एवं स्व सहायता समूहों को बैठक की जानकारी दी जायेगी। बैठक में समस्त समूहों को पूर्व माह में मध्यान्ह भोजन संचालन शालावार खाद्यान्न/राशि के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा।
----------
क्रमांक/73/474/2015 पवार/सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
अल्पसंख्यक मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति नवीनीकरण एवं ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर/29 मई/राज्य शासन अल्पसंख्यक मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति योजना संचालि है। जिले में इस योजना के तहत उक्त वर्ग हितार्थ नये शैक्षणिक सत्र वर्ष 2015-16 में छात्रवृत्ति हेतु नवीन विद्यार्थियों को 01 जून से 30 सितम्बर 2015 तक आवेदन प्रस्तुत करना है। इसके साथ ही उक्त योजना के नवीनीकरण हेतु विद्यार्थियों से 01 जून से 15 नवम्बर 2015 तक आनलाईन आवेदन प्राप्त किये जायेगें। इस छात्रवृत्ति के लिये आवेदन भारत सरकार की वेबसाईट ूूूण्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इस साईट की लिंक भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाईट ूूूण्उपदवतपजलंििंपतेण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस संबंध में समयबद्धता से कार्यवाही के लिये पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक को निर्देशित किया है। सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि विद्यार्थियों के मार्गदर्शन भरे गये आवेदनों का शैक्षणिक संस्थाओं के संस्था प्रमुख/प्राचार्य द्वारा निरीक्षण किया जाकर वैध विद्यार्थियों के प्रकरणों को ऑनलाईन स्टेट के लिये फारवर्ड करना अनिवार्य होगा। इस हेतु नवीन विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाईन फारवर्ड करने की तिथि 1 जून से 20 अक्टूबर 2015 तथा नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये 1 जून से 25 नवम्बर निर्धारित है। शैक्षणिक संस्था से संबंधित समस्त पात्र विद्यार्थियों के आवेदन समय सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। समय सीमा पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।
----------
क्रमांक/74/475/2015 पवार/सचिन/पि.वर्ग.
समाचार
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन प्रस्तुत करें
बुरहानपुर/29 मई/राज्य शासन पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना संचालित की गई है। जिले में इस वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होने के लिये 01 जून से 15 जून 2015 तक आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उक्त योजना में पूर्व में भरे गये आवेदनों पर सुधार किया जा रहा है। जिसके अनुसार जिन विद्यार्थियों ने पूर्व में आवेदन नही किया है। वे ऑनलाईन रजिस्टेªशन एवं आवेदन कर सकते है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने समस्त प्राचार्यो को समयबद्धता से कार्यवाही के लिये निर्देश जारी किये है। यह जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने दी। उन्होनें बताया कि 22 जून तक अनिवार्य रूप से प्रमाण-पत्रों एवं समस्त अभिलेखों का परीक्षण कर इस कार्यालय को आवेदन पत्र स्वीकृत हेतु प्रस्तुत करें। यह भी सुनिश्चित कर ले कि कोई आवेदन दोबारा न हो।
----------
क्रमांक/75/476/2015 पवार/सचिन/पि.वर्ग.
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन रामेश्वरम 1 से 6 जून तक आयोजित
बुरहानपुर/29 मई/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत जिले से रामेश्वरम्् की यात्रा 1 जून से 6 जून तक आयोजित की गई है। इस हेतु पात्र श्रद्धालुओं की नगरीय एवं ग्रामीण निकाय को चयनित एवं प्रतीक्षा सूची भेजी जा चुकी है।
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि अंतिम रूप से चयनित यात्रियों की सूची में यदि कोई यात्री पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ किसी भी तीर्थ यात्रा के लिये ले चुका होगा। तो ऐसे तीर्थयात्री का टिकट तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जावेगा। उन्होनें आयुक्त नगर निगम, जनपद सीईओ बुरहानपुर/नेपानगर, मुख्य नगर पालिका नेपानगर और शाहपुर को परीक्षण कर टिकट का वितरण करने निर्देश दिये है।
----------
क्रमांक/76/477/2015 पवार/सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
भारतीय रेल द्वारा विविध सुविधाऐं उपलब्ध
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा में दी जानकारी
बुरहानपुर/29 मई/भारतीय रेल द्वारा 26 मई से 09 जून 2015 तक रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दरम्यान भारतीय रेल की उल्लेखनीय उपलब्धियां व यात्रियों और उपभोक्ताओं को सुलभ कराई गई सुविधाओं की जानकारी विस्तार से दी जा रही है। इसके साथ ही मध्य रेल्वे भुसावल मंडल द्वारा यात्रियों व उपभोक्ताओं से क्या-क्या सुविधाऐं बढ़ाना है। साथ ही कहां सुधार करने की आवश्यकता है। ऐसे सुझाव आमंत्रित किये जा रहे है।
अपर मंडल रेल प्रबंधक मध्य रेल्वे भुसावल श्री प्रदीप बारापात्रे ने आज यह जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं व्यापारी रेल उपभोक्ता संघ से विशेष बैठक के दौरान अपेक्षा की।
यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, ए.सी.एम.श्याम कुलकर्णी, स्टेशन प्रबंधक श्री जी.एल.मीना,सी.सी.आई.श्री बी.जी.वर्मा, पीआरओ रेल्वे श्री मनोज झवर तथा अन्य रेल्वे व प्रशासनिक अधिकारीगण तथा व्यापारी रेल उपभोक्ता संघ एवं मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एसीएम श्री कुलकर्णी ने बताया कि पखवाड़े में यात्री व उपभोक्ताओं के हितार्थ विचार सुन रहे है। इस संबंध में ही यह बैठक आयोजित की गई है। भारतीय रेल का दुनिया में तीसरा नेटवर्क है। जिसमें 66 हजार किलोमीटर यात्रा की जा सकती है। मिलीयन टन माल ढोने में यु.एस.ए.,रशिया व चाईना जैसे देशों के साथ भारत देश की रेल भी शामिल है। इसमें 13 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। प्रतिदिन 21 हजार टेªन व मालगाड़िया चलाई जा रही है। देश के कोयला भण्डारण पर 90 प्रतिशत अधिकार रेल्वे का है। जिसमें 50 प्रतिशत कोयला पॉवर प्लॉन्ट के लिये आरक्षित है। इस वर्ष 675 किलोमीटर डबलिंग लाईन टेªक निर्मित किया गया है। हजारो किलोमीटर गेज परिवर्तन कार्य किये गये है। अर्थात नेरो, मीटर, गेज, लाईन की जगह ब़ड़ी लाईन यानी ब्राडगेज टेªक स्थापित कर दिया है। जिससे रेल की गति में इजाफा हुआ है। लोगों को समय की बचत के साथ ही व्यापार व्यवसाय में प्रगति देखी जा रही है। जिसके बहुआयामी परिणाम सामने आये है। इसी प्रकार से यात्री टिकिट वितरण सुविधा, ई-टिकिट आरक्षण के बारे में कई प्रश्नों व शंकाओं का समाधान किया। कलेक्टर ने राजधानी भोपाल और इंदौर के लिये रेल सेवा में इजाफा करने की आशा जताई। पुलिस अधीक्षक ने आरक्षित यात्री कोच में सुरक्षा व सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष चर्चा की। उन्होनें भी रेल प्रबंधन को सुझाव देते हुए सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सीईओ श्री कुर्रे ने शताब्दी टेªन में अन्य टेªनों जैसी बर्थ सुविधा सुलभ कराने की बात कही। अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने रेल्वे स्टेशनों पर मेडिकल दुकान व सुविधाओं के लिये मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिरदे ने सुरक्षा व्यवस्था में बल की कमी पर चिंता व्यक्त की। उन्होनें भी प्रबंधन से यात्री सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल में बढ़ोतरी करने की बात कही। विभिन्न अधिकारियों व संघ के प्रतिनिधियों ने भी चर्चा की। जिस पर रेल मंडल के अधिकारियों ने सुझावों को शासन स्तर तक भेजने का आश्वासन दिया।
----------
क्रमांक/77/478/2015 पवार/सचिन/रेल/फोटो
समाचार
प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत बुरहानपुर जिला लक्ष्यापूर्ति में अग्रणी
बुरहानपुर/29 मई/मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत बुरहानपुर जिला लक्ष्यापूर्ति में अग्रणी रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय युवा उद्यमी सम्मेलन में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया को पुरूस्कृत किया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कलेक्टर द्वारा उक्त योजना में लक्ष्य के विरूद्ध 120 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर प्रसन्न्ता व्यक्त की है। साथ ही योजना के प्रकरणों में स्वीकृति एवं ऋण सुविधा सुलभ कराने में उत्कृष्ट कार्यान्वयन पर सम्मानित किया है। श्री चौहान ने इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों व हितग्राहियों को शुभकामनाऐं और बधाईयां दी है।
----------
क्रमांक/78/479/2015 पवार/सचिन/उद्योग/फोटो
No comments:
Post a Comment