जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड क्षेत्र केे 6 ग्रामों में पहुंचेगा कृषि क्रांति रथ
बुरहानपुर/26 मई/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में आज कृषि क्रांति रथ 27 मई को बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड के निम्नांकित ग्रामों में पहुंचेगा।
उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आज बुरहानपुर विकाखण्ड के ग्राम दापोरा, अड़गांव एवं शाहपुर में कृषि क्रांति रथ किसानों के बीच पहुंचेगा। इस दरम्यान प्रातः दोपहर, और सांध्यकालीन कृषक संगोष्ठी संपन्न होगी। उक्त ग्रामों में कृषि वैज्ञानिकों तथा तकनीकि अधिकारियों द्वारा उन्नत कृषि व नये उपकरणों तथा तकनीकि किसानों को अवगत कराई जायेगी। इस दौरान किसानों के खेतों से मिट्टी परीक्षण नमूने लिये जायेेगें। जिसकी उर्वरा शक्ति आंकलन करने मिट्टी को प्रयोगशाला भेजा जायेगा। जिससे किसान अपने खेत में भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने किन फसलों व खाद बीज का इस्तेमाल करें। कृषि वैज्ञानिक समुचित सलाह देगें।
इसी प्रकार खकनार विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नांदुराखुर्द, ताजनापुर और डोईफोड़िया में कृषि रथ भ्रमण करेगा। जिसका रात्रि विश्राम डोईफोड़िया में होगा। उक्त विकासखण्डों के प्रत्येक ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित होगी। यह संगोष्ठी प्रातः दोपहर और सांयकाल में आयोजित की जावेगी। जिसमें किसानों को कृषि तकनीक व उद्यानिकी व पशुपालन व अन्य विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर कृषि मूलक योजनाओं व तकनीकि तथा सुविधाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया जावेगा।
इस अवसर पर कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशु, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, उद्योग, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, बैंक, नाबार्ड, राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, विपणन, कृषि उपज मंडी, बीज निगम, पीएचई, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुग्ध संघ, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, पंचायत, वाणिज्य, रोजगार, आरसेटी, परिवहन, पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खादी ग्रामोद्योग, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा गारंटी, रेशम आदि अन्य विभागों द्वारा विभागीय जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। साथ ही कृषि विभाग द्वारा मिट्टी के नमूने लिये जायेगें। ग्रामीण कृषकों को मेढ़ पर लगाने खमैर के पौधें सशुल्क वितरित किये जायेगें।
-------
क्रमांक/60/469/2015 पवार/सचिन/कृषि
समाचार
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आज
बुरहानपुर/26 मई/ जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आज 27 मई को सांय 4 बजे कार्यालय सभागार में आयोजित की गई है।
यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न होगी। जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस बैठक में गत बैठक 05 दिसम्बर 2014 की कार्यवाही पर चर्चा होगी। वार्षिक बजट वित्तीय वर्ष 2014-15 में माह मार्च तक प्राप्त आवंटन के संबंध में आय-व्यय पर विचार विमर्श किया जायेगा। जिला पंचायत में रिक्त पदों की पूर्ति के लिये निर्णय पारित होगा। इस दौरान अन्य विषयों पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जावेगी।
----------
क्रमांक/61/470/2015 पवार/सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आज
बुरहानपुर/26 मई/ जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आज 27 मई को अपरान्ह 3 बजे कार्यालय सभागार में आयोजित की गई है।
यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न होगी। जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस बैठक में गत बैठक 05 दिसम्बर 2014 की कार्यवाही पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जावेगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में संचालित योजनाओं का विभागीय ब्यौरा प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित पेयजल उपलब्धता पर भी विभागीय जानकारी प्राप्त करेगें। शिक्षा विभाग में क्रियान्वित योजनाऐं के साथ ही प्रमुखता से शाला शौचालय/भवन निर्माण कार्यो की गहनता से समीक्षात्मक जायजा लिया जायेगा। इस दौरान अन्य विषयों पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा व कार्यवाही प्रस्तावित है।
क्रमांक/62/471/2015 पवार/सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई को
जिले में जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/26 मई/ राज्य शासन संचालनालय सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार जिले में अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई को मनाया जायेगा। उक्त दिवस का मुख्य उद््देश्य युवाओं में खासकर छात्र-छात्राओं एवं जनसाधारण में बढ़ती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम करना है। इस हेतु विविध जनजागरूक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस संबंध में वातावरण एवं जनचैतना का निर्माण करने निर्देश दिये है। उन्होनें कहा है कि इन व्यसनों के दुष्परिणामों से आमजन को अवगत कराया जाये। जिससे सभी लोग सुरक्षित व सजग रहे। तम्बाकू एवं बीड़ी, सिगरेट, गुटका सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से खासकर युवा पीढ़ी प्रभावित हुई है। इन्हें सचेत करना अतिआवश्यक है। ताकि नई पीढ़ी को कैंसर, टीबी, ह््दयघात की बीमारियों से बचाया जा सके। तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की रोकथाम के लिये वातावरण को प्रभावशील बनाया जाये। जागरूकता प्रसारित करने आयुक्त नगर निगम, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, नगरीय एवं ग्रामीण निकाय तथा समस्त शासकीय महाविद्यालयीन, विद्यालयीन माध्यमिक/प्राथ, सभी शैक्षणिक संस्थाओं कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश जारी किये गये है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी को भी जनजागरूकता के लिये कहा गया है।
----------
क्रमांक/63/472/2015 पवार/सचिन/सा.न्याय
समाचार
जिले से राज्य स्तरीय कृषि विज्ञान मेला में कृषक दल की रवानगी कल
बुरहानपुर/26 मई/राज्य शासन किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा इंदौर में राज्य स्तरीय कृषि विज्ञान मेला संचालित है। उक्त मेला में बुरहानपुर जिले से भी कृषकों का दल भाग लेगा। यह दल दिन बुधवार को रवाना होगा। इंदौर स्थित मेले में नये-नये कृषि उन्नत तकनीक यंत्रों का प्रदर्शन व विक्रय किया जा रहा है। इन उपकरणों की जानकारी कृषकों को प्रमुखता से उपलब्ध कराई जायेगी।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उपसंचालक कृषि श्री मनोहरसिंह देवके को कृषक दल भ्रमण कराने हेतु निर्देशित किया है। उपसंचालक ने बताया कि राज्य स्तरीय मेले में किसानों को नये तकनीकि यंत्रों के बारे में जानकारी मिलेगी। जिसमें वे अपने कृषि कार्य को सुविधाजनक और शीघ्रता से कर सकेंगे। शासन की मंशा है कि किसानों को कृषि में होने वाले व्यय में कमी लाया जा सके। किसान तकनीकि से निर्मित यंत्रों का उपयोग करें। ताकि उन्हें बचत हो सके। जिससे किसान समृद्ध और खुशहाल रहे। इसी उद््देश्य को लेकर किसानों के दल को भ्रमण कराया जाना है।
----------
क्रमांक/64/473/2015 पवार/सचिन/कृषि
समाचार
नवागत उपसंचालक डॉ.बघेल द्वारा पदभार ग्रहण
बुरहानपुर/26 मई/राज्य शासन द्वारा पशुपालन विभाग में उपसंचालकों के स्थानांतरण आदेश जारी किये गये है।
उक्त आदेश के तहत बुरहानपुर जिले में पशु चिकित्सा सेवा विभाग नवागत उपसंचालक डॉ.के.एस.बघेल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व में पदस्थ उपसंचालक डॉ.एम.के.शर्मा को प्रशासकीय हित में बुरहानपुर से जिला विदिशा स्थानांतरण कर सिविल सर्जन पदस्थ कर दिया है।
----------
क्रमांक/65/474/2015 पवार/सचिन/पशु.वि.
समाचार
मुख्यमंत्री कन्यादान व निकाह योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह समागम जून में
बुरहानपुर/26 मई/मुख्यमंत्री कन्यादान व निकाह योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह समागम आगामी माह जून में आयोजित होगा। राज्य शासन के निर्देशानुसार उक्त आयोजन जिले में नगरीय एवं ग्रामीण निकाय स्तर पर किया जायेगा। इस हेतु विविध कार्ययोजना अद्यतन कर ली गई है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस संबंध में सभी निकायों को कार्यान्वयन सुनिश्चित कर दिया है। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नोडल अधिकारी श्री कुर्रे ने बताया कि 15 जून को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री कन्यादान व निकाह योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह समारोह तिथि प्रस्तावित है। यह आयोजन स्थानीय कृषि उपज मण्डी/नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में किया जायेगा। इस हेतु आयोजक जनपद पंचायत बुरहानपुर रहेगी। इसमें आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायत बुरहानपुर, नगर पंचायत शाहपुर सम्मिलित रहेेगें। उक्त संबंधित निकायों से 10 जून तक आवेदन प्राप्त किये जायेगें। 12 जून को जिला कार्यालय को सूची भेजी जायेगी। जिसके विरूद्ध आवंटन की मांग पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।
इसी प्रकार से मुख्यमंत्री कन्यादान व निकाह योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह समारोह 25 जून प्रस्तावित है। यह आयोजन नेहरू स्टेडियम नेपानगर/नेपा ऑडोटोरियम में किया जाना है। इन निकायों के लिये आयोजक नगर पालिका नेपानगर रहेगी। इसमें नगर पालिका परिषद् नेपानगर और जनपद पंचायत खकनार आदि निकाय शामिल रहेगें। उक्त संबंधित निकायों से 20 जून आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। 23 जून 2015 को जिला कार्यालय सूची भेजी जायेगी। जिसके विरूद्ध आवंटन की मांग पत्र भी प्रस्तुत करने के निर्देश निकायों को दिये गये है।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि उक्त सामूहिक विवाह का आयोजन 12-13 ग्राम पंचायतों के समूह बनाकर संपन्न होगें। शहरी क्षेत्र में 10-10 वार्डो का समूह बनाकर विधिवत कन्यादान व निकाह संस्कार/रस्म संपन्न कराई जायेगी।
----------
क्रमांक/66/475/2015 पवार/सचिन/पं.ग्रा.वि.
No comments:
Post a Comment