जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कृषि आधुनिक उन्नत तकनीक किसानों तक अवश्य पहुंचायें-श्री कुर्रे
जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में कृषि क्रांति रथ का शुभारंभ
बुरहानपुर/25 मई/ कृषि व उद्यानिकी के क्षेत्र में बुरहानपुर जिला अग्रणी है। मौसम में अचानक परिवर्तन आ रहा है। जिससे कृषि व उद्यानिकी पर विशेष रूप से प्रभाव पड़ा है। वर्तमान में किसान को इस संकट की घड़ी से उबारने समसामयिक तकनीकि मार्गदर्शन देने की जरूरत है।
यह बात जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने कृषि महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। इस दौरान श्री कुर्रे ने कार्यक्रम मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील के साथ हरी झंडी दिखाकर कृषि क्रांति रथ का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने बताया कि साइंस और टेक्नोलॉजी हमेशा बदलते रहते है। नई-नई तकनीक आ रही है। प्रदेश सरकार ने नई-नई तकनीक किसानों तक पहुंचाकर कृषि को उन्नत बनाने का निर्णय लिया है। इस हेतु कृषि क्रांति रथ का भ्रमण कार्यक्रम तय कर दिया है। यह रथ प्रत्येक गांव में भ्रमण करेगा। कृषकों को वैज्ञानिक समन्वित कृषि के लिये नये-नये उपकरणों व तकनीकि विधियां अवगत करायेगे। जिससे समग्र जानकारी प्राप्त कर किसान आर्थिक रूप से उन्नत हो सकेगा। चूकि कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कम लागत की फसलों की जानकारी भी देगें। उन्नत गुणवत्तायुक्त खाद, बीज तथा कम पानी में अधिक उत्पादन लेने वाले फसलों की जानकारी देना सुनिश्चित किया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पाटील ने कहा कि कृषि क्रांति रथ से खेती के लिये नई तकनीक अपनाना चाहिए। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा है कि खेती को हर हाल में लाभ का धंधा बनाया जाये। सभी विभाग मिल-जुलकर कृषि मूलक योजनाओं की जानकारी संगोष्ठियों में देवे। कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के माध्यम से जो योजनाऐं व कार्यक्रम किसानों हितार्थ संचालित है। इस प्रकार की योजनाओं से बड़े या छोटे किसानों को अवश्य ही लाभान्वित किया जाये। जिला पंचायत कृषि सभापति श्री गुर्जरसिंह बर्ने ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होनें कहा कि किसानों को समय पर खाद बीज और उपकरण तथा अन्य आदान सामग्री उपलब्ध कराये। जिससे किसान का समय बर्बाद ना हो। कार्यक्रम को एसडीएम श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। उक्त अधिकारीद्वय ने कृषि का उत्पादन बढ़ाने सभी विभागों से मिल जुलकर कार्य करने की आशा जताई। वरिष्ठ कृषकगण श्री रामदास पाटील और अम्बादास ने भी शासन द्वारा आयोजित कृषि भ्रमण कार्यक्रम की सराहना की। कृषकों ने कहा कि कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कास्तकारी की उन्नत तकनीक मिलेगी। निश्चित रूप से किसान मार्गदर्शन पाकर अवश्य ही अपने कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी करेगें।
कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक श्री अजीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक कृषक संगोष्ठी में दो वैज्ञानिक उपलब्ध रहेगें। वैज्ञानिकों द्वारा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मुर्गीपालन आदि अन्य कृषि मूलक जानकारी दी जावेगी। उद्यानिकी सहायक संचालक श्री आर.एन.एस तोमर ने बताया कि शासन ने उद्यानिकी का क्षेत्र विस्तार करने की योजना बनाई है। इस योजना में फल, फूल, सब्जी का रकबा बढ़ाना है। इसमें मसाले व औषधी फसलों की खेती भी शामिल है। योजना का उद््देश्य किसान की अर्थव्यवस्था मजबूत रहे।
उपसंचालक कृषि श्री मनोहरसिंह देवके ने बताया कि जिले में रथ 25 मई से 15 जून तक संचालित रहेगा। इस दरम्यान दोनो विकासखण्डों में भ्रमण रथ समयबद्ध कार्यक्रम अद्यतन कर दिया गया है। प्रत्येक दिवस तीन ग्राम में भ्रमण रथ पहुंचेगा। वहां पहुंचकर सुबह, दोपहर और सायंकाल कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें किसानों को समग्र जानकारी दी जावेगी। इसमें कृषि के अलावा कृषक अन्य कृषि अधोसंरचनात्मक व्यवसाय से भी अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेगें। ताकि बेमौसम में फसलों पर प्रभाव पड़ने पर भी वह अपनी भरपाई किसी दूसरे कास्त से कर सकेगा।
इस भ्रमण रथ में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, उद्योग, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, बैंक, नाबार्ड, राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, विपणन, कृषि उपज मंडी, बीज निगम, पीएचई, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुग्ध संघ, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, पंचायत, वाणिज्य, रोजगार, आरसेटी, परिवहन, पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खादी ग्रामोद्योग, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा गारंटी, रेशम आदि अन्य विभागों द्वारा विभागीय जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी।
-------
क्रमांक/56/465/2015 पवार/सचिन/कृषि/फोटो
समाचार
बुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड क्षेत्र केे 6 ग्रामों में पहुंचेगा कृषि क्रांति रथ
बुरहानपुर/25 मई/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में विकासखण्ड स्तरीय कृषि क्रांति रथ 6 ग्रामांे में पहुंचेगा। आज यह रथ 26 मई को बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड में निम्नानुसार भ्रमण करेगा।
उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आज बुरहानपुर विकाखण्ड के ग्राम हतनूर, सिरसोदा और नाचनखेड़ा में रथ किसानों के बीच पहुंचेगा। जिसका रात्रि विश्राम नाचनखेड़ा रहेगा। इसी के साथ आज खकनार विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बसाली, सांईखेड़ाकलां और नायर में कृषि रथ भ्रमण करेगा। जिसका रात्रि विश्राम नायर में होगा। उक्त विकासखण्डों के प्रत्येक ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित होगी। यह संगोष्ठी प्रातः, दोपहर और सांयकाल में आयोजित की जावेगी। जिसमें किसानों को कृषि तकनीक व उद्यानिकी व पशुपालन व अन्य विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर कृषि मूलक योजनाओं व तकनीकि तथा सुविधाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया जावेगा।
इस अवसर पर कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशु, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, उद्योग, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, बैंक, नाबार्ड, राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, विपणन, कृषि उपज मंडी, बीज निगम, पीएचई, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुग्ध संघ, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, पंचायत, वाणिज्य, रोजगार, आरसेटी, परिवहन, पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खादी ग्रामोद्योग, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा गारंटी, रेशम आदि अन्य विभागों द्वारा विभागीय जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। साथ ही कृषि विभाग द्वारा मिट्टी के नमूने लिये जायेगें। ग्रामीण कृषकों को मेढ़ पर लगाने खमैर के पौधें सशुल्क वितरित किये जायेगें।
-------
क्रमांक/57/466/2015 पवार/सचिन/कृषि
समाचार
अतिवर्षा एवं बाढ़ नियंत्रण पूर्व तैयारी संबंधी बैठक आहूत
बुरहानपुर/25 मई/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि नियंत्रण की पूर्व तैयारी की जाना है। इस सिलसिले में आगामी 01 जून को दोपहर एक बजे कलेक्टेªट सभागार में बैठक आहूत की गई है।
यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। उक्त जानकारी अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने दी। उन्होनें बताया कि इस दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियां पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है। जिसके उपरांत कार्ययोजना तैयार की जावेगी। इस अवसर पर सर्व संबंधित विभाग प्रमुखों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
-------
क्रमांक/58/467/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
जिला एवं विकाखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण शिविर जारी
बुरहानपुर/25 मई/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रशिक्षण शिविर नियमित रूप से जारी है। बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड तथा नगरीय क्षेत्र नेपानगर, शाहपुर में प्रशिक्षण शिविरों में उत्साह से खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिन्हें कुशल प्रशिक्षकों द्वारा खेलों की विधा सिखाई जा रही है। प्रतिदिन बुरहानपुर नेहरू स्टेडियम पर लगभग 220 बालक-बालिका खिलाडी प्रशिक्षण में उपस्थिति दर्ज करा रहे है। जिसमें 10 मई से लगातार विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण खिलाड़ियों को अर्जित कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में खेल प्रशिक्षक द्वारा खेल के हुनर, निर्धारित नियम, निषेध और अनुशासन संबंधी बारीकियां बतलाई जा रही है। जिससे खिलाड़ी दक्षता हासिल कर रहे है। साथ ही उनका खेलों के प्रति रूझान बढ़ा है।
प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुये श्री वल्लभ क्लब लालबाग एवं जिला प्रशिक्षण केन्द्र के बीच संयुक्त फ्रेण्डली खो-खो मैच कराया गया। मैंच का शुभारम्भ एसडीएम श्री काशीराम बडोले बतौर मुख्य अतिथि कराया गया। मुख्य अतिथि ने दोनो टीमों का परिचय प्राप्त किया। उन्होनें दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं देते हुए खेल भावना से खेलने की सीख दी। सभी से उच्च हुनर का प्रदर्शन करने की आशा जताई।
जिसमें 24 मई को श्री वल्लभ क्लब लालबाग और जिला प्रशिक्षण केन्द्र बुरहानपुर में संयुक्त फ्रेण्डली खो-खो मैच में जिला प्रशिक्षण केन्द्र की टीम विजेता रही। जिला खेल प्रशिक्षक श्री उमेश कोष्टा द्वारा खो-खो एवं कबड्डी श्रीमती ममता देव द्वारा व्हालीबॉल श्री जगन्नाथ पाटील द्वारा फुटबॉल, श्री एजाज अंसारी द्वारा क्रिकेट का प्रतिदिन प्रातः 06 से 08 बजे तक नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरान्त खिलाड़ियों को पौष्टिक दूध एवं चना वितरीत किया जा रहा है।
-------
क्रमांक/59/468/2015 पवार/सचिन/खे.यु.क./फोटो
No comments:
Post a Comment