जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
जिले में नेपाल भूकम्प त्रासदी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित
अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पीड़ितों के सहायतार्थ एक दिन का वेतन देने की अपील
बुरहानपुर/5 मई/ नेपाल भूकम्प त्रासदी से बड़ी संख्या में जनहानि हुई है। इस विपदा में लोग बेघर बार हो गये है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के नेतृत्व में कलेक्टेªट कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों भूकम्प दिवंगत आत्माओं की शंाति हेतु सामुहिक श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम कलेक्टेªट कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण कर संपन्न हुआ। इस मौके पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ एक दिन का वेतन देने की अपील की। उन्होनें कहा कि जो भी दानदाता राशि दान करना चाहते है। वे सीधे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर देवे। अथवा मुझें नगद राशि/चैक/ड्राफ्ट सौंप सकते है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
----------
क्रमांक/08/417/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जल संसाधन विभाग द्वारा स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देने किया आव्हान
बुरहानपुर/5 मई/ नेपाल राष्ट्र भूकम्प आपदा से अत्यधिक प्रभावित हुआ है। जिले में भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ जल संसाधन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देने का आव्हान किया है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के प्रेरणा अनुसार कार्यपालन यंत्री श्री बी.के.शर्मा के मार्गदर्शन में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने उक्त निर्णय लिया है।
----------
क्रमांक/09/418/2015 पवार/सचिन/जलसंसाधन
समाचार
खेल छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर/5 मई/ राज्य शासन म.प्र.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत जिलें में खेल छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडीयों को विभाग द्वारा छात्रवृत्ति दी जायेगी। जिसमें बुरहानपुर जिलें के युवक-युवतियां से आवेदन पत्र आमंत्रित है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसफ बक्सला ने उक्त जानकारी दी उन्होनें बताया कि आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग संयुक्त कार्यालय कक्ष क्रमांक 67 से प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2015 है।
----------
क्रमांक/10/419/2015 पवार/सचिन/खे.यु.क
समाचार
‘‘मॉं तुझे प्रणाम‘‘ योजनान्तर्गत युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित
बुरहानपुर/5 मई/ म.प्र.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजनान्तर्गत जिले में युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से परिचित कराने के लिये ‘‘मॉं तुझे प्रणाम‘‘ योजना संचालित है। योजना के अन्तर्गत युवाओं को भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जायेगा साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जायेगा।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसफ बक्सला ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर 40 युवाओं (20 युवक एवं 20 युवतियों) का चयन भारत की अन्तराष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिये किया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर 04 एन.सी.सी., 02 एन.एस.एस., 06 राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी, 04 मेधावी छात्र, 02 स्काउट एवं 02 सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवातियां जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक की हो का चयन किया जायेगा। उपरोक्त संख्या के युवा उपलब्ध न होने की स्थिति में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा स्थानिय परीस्थिति अनुसार स्वविवेक से युवाओं का चयन किया जायेगा। जिला स्तरीय चयन समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर एवं अन्य सदस्य -जिला पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, एन.सी.सी.,एन.एस.एस., स्काउट गाईड के जिला प्रभारी एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। विकासखण्ड स्तर पर युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2015 है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग बुरहानपुर संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 67 में उपलब्ध है।
----------
क्रमांक/11/420/2015 पवार/सचिन/खे.यु.क
समाचार
प्रशासन की सतर्कता से बाल विवाह की रोकथाम
बुरहानपुर/5 मई/ जिला प्रशासन की सतर्कता से बाल विवाह की रोकथाम की गई। प्रशासन को सूचना मिलते ही जिला महिला सशक्तिकरण विभाग का अमला हरकत में आ गया। उल्लेखनीय है कि प्रशासन को सूचना मिली कि नाबालिग बालिका मनीषा (मंगला) पुत्री श्री कैलाश महाजन वार्ड नं.14, आजाद नगर शाहपुर की निवासी है। जिसका विवाह राहुल पिता श्री काशीनाथ भीका गिरहे ग्राम बंभाडा चांदगढ के साथ 05 मई 2015 को होने जा रहा था। सूचना के आधार पर इस विवाह में बालिका नाबालिग पायी गई।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से पू़छताछ की। विभाग के संरक्षण अधिकारी श्री आशु पटेल के नेतृृत्व में स्टॉफ विवाह स्थल पर पहुंचा। जहां संरक्षण अधिकारी व सेक्टर सुपरवााइजर श्री शारदा भटकर, श्री मिलिंद पानपाटील ने संयुक्त रूप से बालिका के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की। इस पड़ताल में अंकसूची में बालिका की उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई। जो कि बाल विवाह की श्रेणी में आता है। इस दौरान बालिका एवं बालक के माता पिता और परिवार के सदस्यांे को समझाईश दी गई। जिसमें कानूनी हवाला देते हुए बताया गया कि जब तक बालिका 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं कर लेती है। तब तक उसका विवाह नहीं किया जा सकता है। ऐसा करना कानूनन अपराध है। इस बाबत्् माता-पिता से शपथ पत्र भी विभाग ने प्राप्त किया। शपथ पत्र में लिखित बयान दिया गया कि जब बालिका 18 साल की होगी। तभी उसका विवाह करेगें। विवाह की कानूनी तौर पर बालक की उम्र भी 21 वर्ष होना चाहिए। इस बात से भी दोनो पक्षों को अवगत कराया गया। उक्त विवाह को रोकने हेतु दोनो पक्षों को समझाईश दी गई। उन्होनें कानून का पालन करना स्वीकार किया। तत्काल बाल विवाह रोक दिया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण विभाग ने यहां परिवारजनों तथा अन्य ग्रामवासियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी। सभी को बताया गया। जब भी कहीं पर बाल विवाह हो रहा हो। तो तुरंत इसकी सूचना परियोजना अधिकारी, आगंनवाडी कार्यकर्ता, सेक्टर सुपरवाइजर, पुलिस थाना, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय को अवश्य देवे। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
----------
क्रमांक/12/421/2015 पवार/सचिन/म.स.वि.
समाचार
जनसुनवाई में अतिक्रमण, अवैध रेत खनन तथा विविध मांग संबंधी प्रस्तुत आवेदनों पर कार्यवाही
बुरहानपुर/5 मई/ राज्य शासन द्वारा प्रायोजित प्रति मंगलवार जनसुनवाई में 25 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये। जिसमें अतिक्रमण, अवैध रेत खनन तथा विविध मांग संबंधी आवेदन पत्रों पर प्रमुखता से कार्यवाही करने विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में राजस्व विभाग को अवैध रेत उत्खनन के मामले में वैधानिक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया है। विभाग को शेखपुरा निवासी श्रीमती चम्पा पति श्रवण काजले ने लगभग 8 माह से पूर्व वारसान प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। किन्तु अभी तक उसे प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। इस प्रकरण में शीघ्रता से कार्यवाही कर आवेदक को राहत दिलाई जाये। कलेक्टर को नाचनखेड़ा निवासी निर्मलाबाई पति जगन्नाथ ने अवगत कराया कि मेरे खसरा नंबर 252/1 में कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। तहसीलदार मौका मुआयना कर अतिक्रमण से भूमि मुक्त कराये। कब्जाधारी को मुक्त भूमि का अधिकार सौंपे।
श्रीमती सिंथिया के समक्ष जनसुनवाई में हेमेन्द्र पिता स्वर्गीय शिवनारायण ठाकुर निवासी देड़तलाई ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने अर्जी दी। आवेदक ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कलेक्टर ने आवेदक के आवेदन पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। नगर निगम आयुक्त से भृत्य किशन मोतीराम ने जी.पी.एफ.से एक लाख रूपये मकान बनाने के लिये मांग की थी। किन्तु निगम द्वारा मेरे जीपीएफ से 50 हजार रूपये ही प्रदाय किये गये है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि जीपीएफ की जांच करें। यदि आवेदक की राशि नियमानुसार जमा है तो उसकी मांग के अनुसार आवंटन प्रदान किया जाये। बिरोदा ग्राम की आवेदिका पुष्पाबाई पति गणेश ने बताया कि शिक्षक गोपाल पिता रामदेव ने उसकी पुत्री से मारपीट की है। आवेदिका का आवेदन पुलिस विभाग को कार्यवाही हेतु भेजा गया। इस दरम्यान अधिकांश आवेदन बीपीएल कार्ड बनाने, इंदिरा आवास की राशि उपलब्ध कराने। अंत्योदय कार्ड बनाने तथा चोरी की वारदातों से निजात दिलाने संबंधी आवेदनों पर गहनता से कार्यवाही की गई। आवेदकों को इस संबंध में आश्वस्त भी किया गया।
----------
क्रमांक/13/422/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
रेत खदानों की ई-नीलामी 8 मई को खण्डवा में आयोजित
बुरहानपुर/5 मई/ राज्य शासन के निर्देशानुसार रेत खदानों की ई-नीलामी खण्डवा में 8 मई को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। अतः रेत खदानों की ई-नीलामी में इच्छुक बोलीकर्ता भाग ले सकते है। रजिस्टर्ड बोलीकर्ता अपने लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट www.mp.proc.gov.in लाईव डेमो से बोली लगा सकते है। यह नीलामी आर.सी.बी.सी.केन्द्र खण्डवा क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केन्द्र लोक सेवा केन्द्र के पास कलेक्ट्रेट कार्यालय खण्डवा सिविल लाईन खण्डवा में होगी।
----------
क्रमांक/14/423/2015 पवार/सचिन/खनिज
No comments:
Post a Comment