Tuesday, 12 May 2015

JANSAMPARK NEWS 3-5-15

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुरसमाचारनेपाल भूकम्प त्रासदी दिवंगतों को श्रद्धांजलि 5 मई को दी जायेगीजिले में सर्व शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं को निर्देश जारी  

बुरहानपुर/3 मई/ नेपाल में भूकम्प त्रासदी से बड़ी संख्या में जनहानि हुई है। इस विपदा में लोग बेघर बार हो गये है। राज्य शासन ने इस त्रासदी में संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णयानुसार 05 मई को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जावेगी। उक्त कार्यक्रम जिले में सर्व शासकीय कार्यालयों/अर्द्ध शासकीय संस्थाओं को आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिये गये है। इसमें निजि प्रतिष्ठानों से भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया है। 
 कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज विशेष बैठक आहूत कर उक्त जानकारी दी। उन्होनें इस संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया है। बैठक में महापौर श्री अनिल भोंसले, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, एसडीएम श्री काशीराम बडोले, सीएसपी श्री बी.एस.परिहार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। 
कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थाओं में निर्धारित समय में किया जायेगा। इसके साथ ही नेपाल भूकम्प आपदा पीड़ितों परिवारों को सहायता भी दी जाना है। दानदाता सहायता के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष में बैंक ऑफ इण्डिया, अरेरा हिल्स, शाखा भोपाल में राशि जमा कर सकते है। इस हेतु (नेपाल त्रासदी) A@c No- 900710110009394 IFSC Code & BKID& 0009007 CM Relief Fund Nepal Earthquake  खोला गया है।  
इस खाते पर आम नागरिक, शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालयों के कर्मचारी, अधिकारी अपनी इच्छानुसार दान राशि जमा कर सकते हैं। चैक या ड्राफ्ट मुख्यमंत्री सहायता कोष (नेपाल त्रासदी) ।/ब छव. 900710110009394 प्थ्ैब् ब्वकम - ठज्ञप्क्- 0009007 के नाम से जारी किये जा सकते हैं। इसके अलावाwww.mponline.gov.in    के माध्यम से भी इस खाते में राशि सीधे जमा किये जाने की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है। 
कलेक्टेªट में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात नेपाल त्रासदी सहायतार्थ दान राशि समस्त शहर में भ्रमण कर एकत्र की जावेगी। इस मौके पर दानदाता पीड़ितों के लिये खुलकर दान दे। इस विपदा में जिले के अलावा समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रवासियों से भी अनुरोध है कि वे भी दान राशि एकत्र कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में अवश्य ही जमा करेगें। नगर क्षेत्र में नगर पालिका, ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायतें श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके साथ ही पीडितों के लिये दान राशि एकत्र करने हेतु मुनादी कराकर संस्थाऐं अनुरोध करेंगें। इन क्षेत्रों की अन्य निजि संस्थाएंें/संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा। इस संकट की घड़ी में निजि संस्थाऐं/संगठन भी नेपाल भूकम्प त्रासदी सहायता के लिये दान दें। इसके साथ ही दान राशि एकत्र कराने में निजि संस्थाऐं नैतिक जिम्मेदारी निभायेगी। 
इस दरम्यान नेपाल त्रासदी मुख्यमंत्री सहायत कोष में नेहरू मान्टेसरी के पूर्व छात्र संघ के श्री पवन लाठ एवं सी.ए.प्रशांत श्रॉफ ने संयुक्त रूप से 11 हजार रूपये जमा किये। साथ ही बस ऑनर्स ऐसोसिएशन बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री योगेश चौकसे ने 21 हजार रूपये की राशि प्रदत्त की। कलेक्टर ने दानदाताओं को सधन्यवाद देते हुए उक्त राशि प्राप्त की। 
----------
क्रमांक/07/416/2015                           पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...