Tuesday, 12 May 2015

JANSAMPARK NEWS 7-5-15

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर

समाचार

त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत स्वतंत्र इकाई-श्रीमती चिटनीस
विधायक के मुख्य आतिथ्य में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न
बुरहानपुर/7 मई/त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत स्वतंत्र इकाई है। जिसमें ग्राम सभा सर्वोपरी होती है। वास्तव में ग्राम विकास के क्षेत्र में पंचायतें अधिकार संपन्न है। वशर्ते पंचायतों के जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वहन करें।
 यह बात पूर्व शिक्षामंत्री एवं स्थानीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कही। उन्होनें आज बुरहानपुर जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में ग्राम व जनपद पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री काशीराम बडोले, जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा, श्री मुकेश शाह सहित सभी जनपद सदस्यगण, सरपंच व सचिव उपस्थित रहे।
 श्रीमती चिटनीस ने कहा कि हमें अब ऐसी ग्राम पंचायतें चाहिए। जहां सुख शांति और समृद्धि रहे। इस हेतु उस ग्राम का बच्चा-बच्चा शिक्षित हो। ग्राम की गलियां और घर स्वच्छ हो। किसान जैविक खेती की ओर उन्न्मुख रहे। उन्नत पशुपालन करें। गौवंश की रक्षा हो। पर्यावरण की शुद्धता बनाये रखे। वहां का गौबर, गौमूत्र का उपयोग खेती में किया जाये। स्वच्छ पेयजल तथा जल संरक्षण कार्य किये जा रहे हो। आवागमन के लिये बेहतर सड़के हो। जहां लोग स्वस्थ्य रहे। प्रत्येक घर में स्वच्छ शौचालय रहे। बेटी को सम्मान मिले। जब ऐसी सुविधायें सुलभ होगी। तो निश्चित रूप से वहां अमन चैन रहेगा। विधायक ने कहा कि इसी उद््देश्य को लेकर मैंने सरपंचों को चिट््ठी लिखी है। आपने चिट्ठी पड़ी अथवा नही। वर्तमान में जनप्रतिनिधि ग्रामीण विकास की अवधारणा पर केन्द्रित है। अब जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जवाबदार रहे। जो जिम्मेदारी आपको ग्रामवासियों ने दी है। गांव के समग्र विकास के लिये केन्द्र व राज्य सरकार की अनेक योजनाऐं संचालित है। इसमें अधिकांश योजनाऐं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। इनका समुचित और न्यायोचित क्रियान्वयन हम सबकी जवाबदेही है। गांव की सरकार ग्राम पंचायत है। ग्राम पंचायत से विकासीय समन्वय हेतु जनपद पंचायत है। शासन से सीधे लाभान्वित कराने हेतु जिला पंचायत बनाई गयी है।
 इस बैठक में विकासीय कार्यो जिनमें पुल, पुलिया, सड़क, भवन कार्यो की गहनता से विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बारी-बारी से बुरहानपुर क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
----------
क्रमांक/25/434/2015                                        पवार/सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...