जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
आज जिले के प्रवास पर रहेंगे प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय
बुरहानपुर/22 मई/नगरीय प्रशासन एवं पर्यावरण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह दोपहर 12.15 बजे बुरहानपुर पहुंचेगे। तत्पश्चात वह कार्यकर्ताओं से भेंट करेगें। प्रभारी मंत्री दोपहर 1 बजे विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेगें। जिसके बाद वह दोपहर 3 बजे खण्डवा के लिये प्रस्थान करेगें।
--------
क्रमांक/50/459/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
विभागीय योजनाओं संबंधित समीक्षा बैठक आज
बुरहानपुर/22 मई/ नगरीय प्रशासन एवं पर्यावरण विभाग व जिला प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आज 23 मई 2015 को समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक कलेक्टेªट सभागार में दोपहर 1 बजे से होगी।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 की विभागीय योजनाओं की समीक्षा होगी। वर्ष 2015-16 में शासन से प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य का समीक्षात्मक जायजा लिया जावेगा। मंत्री श्री विजवर्गीय प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का शुभारंभ करेगें। इसी अनुक्रम में कृषि महोत्सव सलाहकार समिति की भी बैठक होगी। इस दौरान कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को बैठक में निर्धारित समय में जानकारी लेकर उपस्थित होने निर्देश दिये है।
--------
क्रमांक/51/460/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का शुभारंभ आज
बुरहानपुर/22 मई/ नगरीय प्रशासन एवं पर्यावरण विभाग व जिला प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय आज प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का शुभारंभ करेगें।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस शुभारंभ अवसर पर सभी विभाग प्रमुख एवं प्रेस मीडिया की उपस्थिति अपेक्षित है।
--------
क्रमांक/52/461/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
‘‘मॉं तुझे प्रणाम योजना‘‘ के अन्तर्गत जिलें से युवकों एवं युवतियों का चयन
बुरहानपुर/22 मई/ राज्य शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘‘मॉं तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत जिले से युवतियों का चयन हुआ है।
इस योजनान्तर्गत जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय बुरहानपुर द्वारा जिले में युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिये 18 मई 2015 को कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों में से लॉटरी माध्यम से बुरहानपुर विकासखण्ड से 20 युवक एवं 17 युवतियों का चयन किया गया। वही खकनार विकासखण्ड में 7 युवक और 10 युवतियों का चयन हुआ है।
जिला खेल अधिकारी श्री जोसफ बक्सला ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत मनोज प्रेमचंद महाजन, रघुवंश रामबाबू मिश्रा, राहुल संतोष महाजन, दर्शन ज्ञानेश्वर कापसे, भूषण पुंडलिक रघुवंशी, कमलेश अशोक महाजन, हरीष राजेश महाजन, कार्तिक गणेशलाल नागराज, धीरज जगदीश महाजन, अर्पित श्यामसिंह हजारी, सोहराब अकरम कुरैशी, अरविंद अशोक द्विवेदी, करण सुभाष पाटील, सूरज प्रकाश साल्वे, निखिलेश मटरूलाल मौर्य, मयूर मधुकर महाजन, रोहित राजू राउत, अजय दिनेश राउत भावेश गणेश सोनार और शम्भू बाबुराव प्रजापति का चयन किया गया है। इसी प्रकार युवतियों में रोजाबी अलीहसन मंसूरी, अंजू माणकलाल धाण्डे, सुजाता राजेन्द्र वाघमारे, आकांक्षा महेश मावले, मनीषा भागीरथ पालवी, निधि कामता प्रसाद गुप्ता, अश्विनी प्रमोद टेमले, देवांशी नरेन्द्रसिंह उपरारीया, ऐश्वर्या शिवकुमारसिंह चौहान, दुर्गा रमेश कास्डेकर, दिक्षा अशोक गुप्ता, पायल जगन्नाथ सोहले, काजल सुभाष पाटील, शिल्पा प्रतापसिंह चौहान दिपाली कामता प्रसाद गुप्ता व रोहिणी प्रतापसिंह चौहान शामिल है।
खकनार विकासखण्ड के तहत चयनित युवकों में विवेकानन्द देवीदास बेंडाले, प्रदीप भाउराव सोनवणे, रोहन अनुप पठारिया, आमिर मुख्यतार अहमद, सोमेश प्रकाशराव जगताप, आकाश शरदकुमार नागौरी व विजय गोविंद वर्मा का चयनित हुए है। इसी अनुक्रम में रूबी मोहम्मद इब्राहिम, रूपा गोविन्दसिंह कुबरे, किरण केशव जगताप, फरहीन मोह.इब्राहिम, राजेश्वरी राजेशकुमार शाह, पूजा रमेश भंगाले, मेधा पवन चौबे, नयना सतीष तायडे, सुप्रिया हरीश शिन्दे एवं पूजा चन्द्रकुमार ग्वालानि का चयन किया गया है।
--------
क्रमांक/53/462/2015 पवार/सचिन/खेल
No comments:
Post a Comment