जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.समाचार
शिविर संबंधी विभागीय कार्यवाही शीघ्र प्रस्तुत करें-श्री रेवाल
अपर कलेक्टर ने टी.एल.बैठक में जनपद सीईओ को दिये निर्देश
बुरहानपुर/18 मई/गत दिनों जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किये गये है। इस दरम्यान ग्रामवासियों ने शिकायत, मांग, समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये थे। उक्त आवेदनों के निराकरण हेतु विभागीय क्या कार्यवाही की गई है। जिसका समग्र विभागीय ब्यौरा प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को शीघ्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने यह निर्देश टी.एल.बैठक में दोनो जनपद पंचायत सीईओ को दिये है। उन्होनें निराकरण संबंधी प्रतिवेदन विभागीय अधिकारियों को भेजने ताकीद भी दी है। इस मौके पर पुनःसमस्त विभागों को हाईकोर्ट संबंधी प्रकरण में सचेत किया गया। विभाग प्रमुखों से कहा गया है कि न्यायालयीन प्रकरणों समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। विलम्बता की स्थिति में संबंधित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदार रहेगें। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित लोक कल्याण शिविर में अनुपस्थित जिला अधिकारियों की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को भेजी जावेगी। शिविर नोडल जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी उक्त जानकारी भी भेजेगें।
अपर कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय, राजस्व, आदिम जाति कल्याण, रेशम, श्रम, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक सेवा गारंटी, पी.एच.ई. अन्य विभागों द्वारा शासकीय पत्राचार में कार्यवाही की समीक्षा की।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बडोले एवं श्री शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव और अजीत श्रीवास्तव सहित समस्त जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।
----------
क्रमांक/45/454/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
No comments:
Post a Comment