जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
निःशक्त व्यक्ति पंजीकरण हेतु एम.पी.आॅनलाईन विशेष पोर्टल का उपयोग करें
बुरहानपुर/6 मई/ राज्य सरकार द्वारा निःशक्तजन हेतु शासकीय सेवाओं व अन्य प्रतिभागी परीक्षाओं में 6 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है। किन्तु निःशक्तजन की संस्थाओं द्वारा रिक्त पदों की समय पर जानकारी नही होने व सही व्यक्ति को सही समय पर उचित पद हेतु आवेदन न भरने की स्थिति भी ध्यानाकर्षण कराया गया हैं।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि शासन द्वारा जिले में निःशक्तजनों की उपरोक्त समस्याओं का प्रभावी रूप से निराकरण करने विशेष व्यवस्था की गई है। इस हेतु व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा एक एम.पी.आॅनलाईन विशेष पोर्टल संचालित किया जा रहा है। इसका उपयोग निःशक्तजन अवश्य करें। पोर्टल के माध्यम से निःशक्तजन के आरक्षित पदों पर रोजगार/चयन जानकारी मिलेगी। इस हेतु पोर्टल द्वारा प्रदेश में निःशक्तजन को उनके शैक्षणिक, व्यवसायिक, अन्य तकनीकी दक्षताओं का विवरण लेते हुए पंजीकृृत किया जावेगा। यह पंजीकरण का कार्य प्रदेश के सभी एम.पी. आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से जारी है। पंजीकरण हेतु निःशक्तजन से कोई फीस नही ली जायेगी।
शासन की नीति अनुसार रोजगार प्रदाय करने की इस सुविधा में जो निःशक्तजन पंजीकरण करायेंगे। व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा समय-समय पर पंजीकृत निःशक्तजनों को आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं संबंधी समग्र जानकारी प्रदाय की जावेगी। जिसमें घर बैठें ही निःशक्तजन के आरक्षित पदों एवं परीक्षाओं की जानकारी एस.एम.एस./ई-मेल से प्राप्त होगी।
----------
क्रमांक/15/424/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
आधार को ईपिक से लिंक करने के लिये अभियान जारी
बुरहानपुर/6 मई/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एन.ई.आर.पी.ए.पी.के लिये आधार को ईपिक से लिंक करने का विशेष अभियान चलाया गया है। यह अभियान 03 मार्च से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2015 तक संचालित रहेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है। जारी निर्देशों में अधिकारी से कहा गया है कि जिले में समस्त गैस एजेन्सी एवं पेट्रोल पम्प से समन्वय स्थापित करें। उक्त सभी को ईपिक से जोड़ने की संलग्न अपील अपने संस्थान में प्रदर्शित करावे।
आयोग द्वारा जारी एन.ई.आर.पी.ए.पी. के लिये स्वीप योजना क्रियान्वयन में सुनिश्चित किया जाये। इस हेतु प्रारूप को मुद्रण व फोटोकाॅपी करवाकर संस्थान में रखे। यहां आने वाले ग्राहकों को एक-एक प्रति देकर उनसे निवेदन पूर्वक वोटर आईडी से आधार नंबर लिंक कराये। साथ ही इसका संदेश घर-घर पहुंचाये। ताकि जागरूकता का फैलाव हो।
अपील
आमजन नागरिको से विनम्र अपील है कि वे अपने आधार नंबर को वोटर आईडी से लिंक अनिवार्य रूप से करावे। इस हेतु कही चक्कर काटने की जरूरत नही है। यह सुविधा आॅनलाईन उपलब्ध है। इसके लिये गूगल में nvsp लिखना है। उसके बाद होम पेज http://nvsp.in खुलेगा। राइट साईड पर एक आॅप्शन आयेगा। जिसमेंfeed aadhar number आयेगा। उस पर क्लिक करना है। वहां पर 1- नाम, 2-आधार नंबर, 3-वोटर आईडी नंबर, 4-मोबाईल नंबर, 5 मोबाईल किसका है-स्वयं या परिवार के सदस्य अथवा मित्र का है। लिखें चुने और ok पर क्लिक करें। एक मिनट में आधार लिंक हो जायेगा। आपको मेसेज मिलेगा कि आधार कार्ड लिंक हो गया है।
----------
क्रमांक/16/425/2015 पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
आयोग द्वारा वी.वी.पी.ए.टी.युक्त ई.व्ही.एम. से वोटर को जागरूक करने हेतु निर्देश जारी
बुरहानपुर/6 मई/ भारत निर्वाचन आयोग ने वी.वी.पी.ए.टी.युक्त ई.व्ही.एम. द्वारा चुनाव प्रक्रिया से मतदाताओं को जागरूक करने निर्देश जारी किये है। जिले में इस प्रक्रिया से जागरूक करने आयोग द्वारा प्राप्त दो प्रकार के ईव्हीएम ब्रोशर मुद्रण कराये जायेेगें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आयोग द्वारा निर्वाचकों के लिये इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन इव्हीएम कन्ट्रोल यूनिट (सी.यू.)और बैलेट यूनिट (बी.यू.) जिससे कंट्रोल यूनिट को जोड़ने के लिये एक केबल होता हैं। जो इससे मिलकर बनी होती है। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी के पास रखा जाता है। बैलट यूनिट को मतदाताओं द्वारा मतदान करने के लिये वोटिंग कम्पार्टमेंट में रखा जाता है। ईव्हीएम 7.5 वोल्ट के पावर पैक (बैटरी) से चलती है।
इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के प्रयोग द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया
मतदाता की पहचान हो जाने और अमिट स्याही लगाए जाने के बाद आपको अपनी क्रम संख्या प्रदर्शित करने वाली मतदान अधिकारी द्वारा जारी की गई स्लिप के साथ पीठासीन अधिकारी/ईव्हीएम के प्रभारी मतदान अधिकारी के पास जाना होता है।
आपको उन्हें अपना अमिट निशान दिखाना होता है। ऊपर उल्लेखित स्लिप भी उनको सौंपनी होती है। उसके पश्चात पीठासीन अधिकारी/ईव्हीएम के प्रभारी मतदान अधिकारी कन्ट्रोल युनिट की बैलट की को दबाकर मतपत्र (बैलट) को समर्थ करके आपको अपना मत डालने की अनुमति देगें।
उसके बाद आप अपने विकल्प के अभ्यर्थी/प्रतीक के नाम के सामने बैलेट युनिट पर नीले बटन को दबाकर अपना मत डालेगे। आपने जिस अभ्यर्थी/प्रतीक को अपना मत दिया है। उसके नाम के सामने एक लाल एलईडी चमकता है और एक जोरदार बीप ध्वनि सुनाई देती है। एलईडी का चमकना बंद होने के बाद मतदान कक्ष से जा सकते है।
आपके मूल्यवान मत के लिये धन्यवाद
मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी
----------
क्रमांक/17/426/2015 पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
नगर के ताज शाही किले में शानदार मुशायरा/कवि सम्मेलन आगामी 7 जून को
बुरहानपुर/6 मई/ ऐतिहासिक नगर बुरहानपुर में मुमताज महल की पुण्यतिथि आगामी 07 जून को मनाई जायेगी। इस दौरान नगर के ताज शाही किले में शानदार मुशायरे/कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर मशहूर शायर व कविगण जैसी अनेक सख्शियते आयेगी। अवाम से गुजारिश है कि बादशाह शाहजहां की प्रिय बेगम मुमताज महल की पुण्यतिथि व गंगा जमुना कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति अवश्य दर्ज करायेगे।
यह जानकारी फिल्मकार आसिफ प्रोडक्शन शहजादा आसिफ खान ने दी। उन्होनें बताया कि हाल ही में जिला पुरातत्व समिति द्वारा धरोहर दिवस के अवसर पर शाही किले में तीन दिवसीय आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम को सहयोग प्रदान करने एवं सफल बनाने वाले प्रतिभागियों को मुमताज मेमोरियल अवार्ड से नवाजा जायेगा। इसमें नगर के इतिहासविद, पुरातत्वीय सामग्री संकलनकर्ता, चित्रांकन, सामग्री प्रदायकर्ता तथा आयोजन में अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया जाना शामिल है।
----------
क्रमांक/18/427/2015 पवार/सचिन/पुरातत्व
समाचार
प्रदेश स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कार्य संपादन प्रगति में बुरहानपुर जिला टाॅपटेन पर
कलेक्टर ने टीएल बैठक में राजस्व विभाग को जून माह के पूर्व लक्ष्यपूर्ति हेतु दी हिदायत
बुरहानपुर/6 मई/ जिले में एक लाख 07 हजार 783 जाति प्रमाण पत्र बनाने आवेदन प्राप्त कर लक्ष्य अद्यतन किया गया था। जिसमें लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से दर्ज 74 हजार 9 जाति प्रमाण पत्र आवेदकों को जारी कर दिये गये है। आज की स्थिति में 33 हजार 474 प्रमाण पत्र बनाने हेतु लंबित है। 30 जून के पूर्व लंबित जाति प्रमाण पत्र बनाकर शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति करने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कार्य संपादन प्रगति में 51 जिलों में बुरहानपुर जिला टाॅपटेन पर पहुंच गया है। यह उपलब्धि कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया द्वारा टीएल बैठक में जाति प्रमाण पत्र समीक्षा के दौरान सार्वजनिक की गई। कलेक्टर को लोक सेवा प्रबंधन विभाग प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने उक्त जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, एस.डी.एम. नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने एसडीएम बुरहानपुर/नेपानगर को इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिये है। उन्होनें कहा कि खकनार तहसील अंतर्गत 18 हजार आवेदन जाति प्रमाण पत्र बनाने प्राप्त हुए थे। जिस पर कार्यवाही लंबित है। कार्यालय में दो दिन के भीतर तहसीलदार श्री एस.के.गौतम शीघ्र ही पड़ताल करायें। अन्यथा पूरे तहसील कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जायेगा। संबंधित लिपिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज थाने में कराई जायेगी। इसलिये सभी को सचेत कर दे। कि उक्त दस्तावेज का पता लगाये। मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।
श्रीमती सिंथिया समग्र डाटा संकलन में कोताही बरतने पर निकायों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। इसमें जनपद/नगर निगम/नगर पालिका परिषद्् सभी के अधिकारियों को आगाह किया गया है कि समग्र सामुहिक सुरक्षा मिशन के तहत हितग्राहियों के डाटा कलेक्शन अविलंब पोर्टल पर फीड हो जाना चाहिए। ताकि हितग्राहियों को केरोसीन की सब्सिडि सीधें बैंक खातों में प्रदाय की जा सके। नगर निगम बुरहानपुर में पात्र परिवार का डाटा बढ़ रहा है। इसकी सूक्ष्मता से जांच करें। तहसीलदार खकनार और बुरहानपुर 10 साल पूर्व चरनोई की भूमि आवंटित की गई है। उसकी जानकारी दो दिन के भीतर प्रस्तुत करेगें।
श्रम विभाग हाल ही में क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार करें। ताकि मजदूर वर्ग योजनाओं का लाभ आसानी से ले सके। अभी तक प्रचार-प्रसार क्यों नही किया गया है। योजनाओं को फ्लैक्स आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जाये। अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये रविवार को प्रातः 9 बजे नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेत्र चिकित्सालय स्थित शिविर में शासकीय एवं अनुबंधित वाहन चालक भी नेत्र परीक्षण उपचार सुविधा का अनिवार्य रूप से लाभ उठा सकते है। सेवानिवृृत्त होने वाले शासकीय अधिकारियो/कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों पर विधिवत कार्यवाही करें। विभाग प्रमुख को चाहिए कि सेवानिवृृत्ति के दिन ही सभी क्लेम कर्मचारी के मिल जाये। इस हेतु जीपीओ, पीपीओ, पेंशन संबंधी कार्यवाही 6 माह पूर्व से ही करना शुरू कर दे। इस संबंध में राजस्व, वन, कृषि, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस आदि विभागों में उक्त प्रकरणों में लेटलतीफी है। इन विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है।
----------
क्रमांक/19/428/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
No comments:
Post a Comment