जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
शिक्षा प्रोत्साहन पुरूस्कार योजनान्तर्गत 25 हजार रूपये मिलेगें
प्रदेश में हाई/हॉयर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम मैरिट सूची में शामिल विद्यार्थी लाभान्वित होगें
बुरहानपुर/17 मई/मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 10 वी एवं 12 वी कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। जिले में इन परिणामों में मेरिट सूची में आने वाले अधिकांश बच्चें गरीब श्रमिक परिवार से संबंधित है। तो ऐसे बच्चों को एक मुश्त 25000/-रूपये शिक्षा प्रोत्साहन पुरूस्कार स्वरूप दिये जाने का प्रावधान है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि शासन द्वारा प्रदेश में हाई एवं हॉयर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा मैरिट सूची सुपर 5000 बनाई है। इस सूची में अधिकांश गरीब श्रमिक परिवार के छात्र-छात्राएं शामिल है। ऐसे बच्चों को यह प्रोत्साहन पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। अतः जिन श्रमिक बच्चों के माता या पिता को कर्मकार कल्याण मण्डल का वैध परिचय पत्र प्राप्त है। वे शीघ्र ही श्रम पदाधिकारी कलेक्टेªट संकुल कार्यालय कक्ष क्रमांक-72 बुरहानपुर में अपना आवेदन प्रस्तुत करें। ताकि उन्हें योजना से लाभान्वित किया जा सके। इस संबंध में सभी प्राचार्यो को कहा गया है कि वे विद्यार्थियों को योजना का लाभ उठाने अपेक्षाकृत सहयोग प्रदान करेगें।
----------
क्रमांक/44/453/2015 पवार/सचिन/श्रम
No comments:
Post a Comment