जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
सर्विस प्रोवाईडर हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर/11 मई/ जिला पंजीयक कार्यालय बुरहानपुर द्वारा सर्विस प्रोवाईडर हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। सेवा प्रदाता हेतु आवेदन करने के लिये इच्छुक व्यक्ति/एजेन्सी को विभाग की वेबसाईट www.mpigr.gov.in पर कर सकते है।
उक्त जानकारी उपपंजीयक श्री लखनलाल जाटव ने देते हुए बताया कि उपयोगकर्ता के रूप में वेबसाईट का अवलोकन करें। इस पर जाकर अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड तैयार करें। उसके बाद बाय टेब में सेवा प्रदाता फील्ड में जाकर अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन पर क्लिक करना है। जिले में महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के निर्देशानुसार कम्प्यूटराईजेशन परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
राज्य शासन द्वारा ई-स्टाम्पिंग सेवा हेतु नियुक्त व्यक्तियों/एजेन्सियों को 1.5 प्रतिशत कमीशन एवं ई-स्टाम्पिंग सेवा हेतु 5 रूपये ट्रांजेक्शन की दर से सेवा शुल्क स्टाम्प क्रेता से लिये जाने हेतु अधिकृृत किया गया है। पात्रता संबंधी जानकारी कार्यालय सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
----------
क्रमांक/28/437/2015 पवार/सचिन/पंजीयन
समाचार
स्वच्छता मिशन के तहत सर्वे पूर्ण
बुरहानपुर/11 मई/ स्वच्छता भारत मिशन के तहत शाहपुर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रभारी सीएमओ श्री बसंतराव पाटील ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि राज्य शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार नगर परिषद अमले ने क्षेत्र में घर-घर जाकर शौचालय की जानकारी प्राप्त की। जिसमें 1485 घरों में शौचालय नही है। तत्संबंधी रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने अद्यतन की गई है।
----------
क्रमांक/29/438/2015 पवार/सचिन/नगरीय निकाय
समाचार
शाहपुर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत मासिक जन्म-मृृत्यु पंजीयन कार्य संपादित
बुरहानपुर/11 मई/ जिले में नगर परिषद शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत माह अप्रैल 2015 में जन्म-मृृत्यु पंजीयन कार्य संपादित किया गया। इस दौरान एक बालक का जन्म तथा 6 पुरूष एवं 4 महिलाओं की मृत्यु पंजीकृत की गई।
यह जानकारी प्रभारी सीएमओ श्री बसंतराव पाटील ने दी। उन्होनें बताया कि उक्त मासिक जानकारी कलेक्टर जिला कार्यालय जन्म-मृत्यु शाखा में प्रेषित कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि जन्म संबंधी पंजीयन का कार्य परिषद क्षेत्र में विभिन्न शासकीय व अशासकीय अस्पतालों में किया जा रहा है।
----------
क्रमांक/30/439/2015 पवार/सचिन/नगरीय निकाय
समाचारउच्च न्यायालय संबंधी प्रकरणों की जानकारी अविलंब भेजी जाये-श्रीमती सिंथियाकलेक्टर ने समय सीमा बैठक में सभी विभागों को दिये निर्देश
बुरहानपुर/11 मई/ माननीय उच्च न्यायालय संबंधी प्रकरणों में जानकारी अविलंब भेजी जाये। ताकि प्रकरणों में समयबद्धता से न्यायालयीन प्रक्रिया संपन्न हो सकें। इस हेतु जिले में सभी विभाग प्रमुख उक्त जानकारी एडीएम को प्रस्तुत करें। अन्यथा समय सीमा में जानकारी नहीं भेजने पर विभागीय अधिकारी जिम्मेदार रहेगें।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया ने टीएल बैठक में न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होनें न्यायालयीन प्रकरणों में जानकारी भेजने में लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। तत्संबंध में विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि जिले में आयोजित होने वाले धार्मिक परम्परागत त्यौहारी मेला की जानकारी संकलित की जावे। शासन को उक्त जानकारी भेजना है। ताकि शासन द्वारा इन समागमों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये मूलभूत सुविधाऐं सुलभ कराने राशि आवंटित की जावेगी। इस प्रकार की जानकारी जिला पंचायत सीईओ/जनपद सीईओ/एसडीएम/तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी दो दिन के भीतर संकलित कर प्रस्तुत करें। शासन को जानकारी शीघ्र भेजी जा सके।
श्रीमती सिंथिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग से अनुकम्पा नियुक्ति मामलें में पूछताछ की। प्रभारी आयुक्त श्री अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों की मृत्यु बीमारी से हुई है। अतः शासन के निर्देशों के अनुपालन में इनके उत्तराधिकारी वारसान को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाना है। इस संबंध में प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। शीघ्र ही नियुक्तियां कर दी जायेगी। आयुक्त से कहा है कि नेपानगर अध्यापक संवर्ग की पदोन्नति मामलें में भी विधिवत कार्यवाही की जावे। सीएमएचओ श्रीमती उर्मिला नानावटी से पूछा कि सिंधीबस्ती में डॉक्टर की शिकायत की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित की जाये। उद्यानिकी विभाग फसल बीमा संगोष्ठी का आयोजन करें। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि संगोष्ठी की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। संगोष्ठी के संबंध में वेदर इंश्योरंेंश को अवगत कराया गया। उन्होनें बताया कि अभी हमारे पास वक्त नही है। संगोष्ठी जून माह में करें तो वेदर इंश्योरेंश सहयोग कर सकेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि एलपीजी कनेक्शन 75 हजार उपभोक्ताओं का समग्र पोर्टल पर पंजीयन कराये। जिला अधिकारी श्री ए.के.कुजूर ने बताया कि 12 हजार 237 उपभोक्ताओं का पंजीयन हो चुका है। बाकी पंजीयन के लिये कार्य जारी है। आरटीओ विभाग ने बताया कि रविवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय विभागों के ड्रायवर, अधिकारी/कर्मचारी ने आंखों की जांच कराई।
इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एस.डी.एम. नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।
----------
क्रमांक/31/440/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचारश्रीमती सिंथिया ने बास्केट बाल खेलकर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ
बुरहानपुर/11 मई/ राज्य शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 10 मई से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिला मुख्यालय पर नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड में उक्त शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया ने किया। श्रीमती सिंथिया ने शिविर का विधिवत शुभारंभ कर बास्केट बाल खेली। उन्होनें बास्केट बाल खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होनें खेल प्रशिक्षण में गुणवत्ता अर्जित करने की सीख देते हुए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट जौहर दिखाने की शुभकामनाऐं भी दी। जिससे वे अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भगवन्तसिंह विरदे ने की। इस शिविर में प्रतिदिन सुबह 06 बजे से 08 बजे तक विविध खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें खो-खो, कबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स बैडमिन्टन आदि खेलों का प्रशिक्षण खेल प्रशिक्षक द्वारा दिया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम श्री काशीराम बडोले, अध्यक्ष, खेलकुद विकास समिति श्री एम.एन.पटले, पार्षद श्री सुभाष जाधव, भारत चालसे एवं श्री जोसफ बक्सला जिला खेल अधिकारी उपस्थित थें।
मुख्य अतिथि श्रीमती ंिसंथिया का स्वागत श्री जोसफ बक्सला, श्रीमती अनुया जोशी एवं श्री तेजपाल महाजन सैनिक इन्डीयन मिलिट्री एकेडमी उत्तराखण्ड ने किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि का बाल खिलाड़ियों पंकज महाजन, सना अंसारी, एवं देवांशी डोंगरे ने स्वागत कर आशीष प्राप्त किया। श्री बक्सला द्वारा अपने उद्बोधन में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर से लाभान्वित होने की जानकारी खिलाड़ियों को दी। उन्होनें शारीरिक और मानसिक विकास के लिये खेल प्रसंग पर खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन दिया। उन्होनें बताया कि जिले में मां तुझे प्रणाम योजना के अन्तर्गत 20 युवक, 20 युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भ्रमण के लिये भेजा जायेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2015 है। उद्घाटन के दौरान 25 खेल प्रशिक्षक एवं 250 बालक-बालिका खिलाडी उपस्थित थें। यह खेल शिविर जिलें भर में विभिन्न स्थानों पर भी आयोजित किये जा रहे है।
----------
क्रमांक/32/441/2015 पवार/सचिन/खे.यु.क./फोटो
No comments:
Post a Comment