जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
खकनार विकासखण्ड क्षेत्र में विभिन्न मदों से विकासीय कार्य एवं मूलभूत सुविधाऐं सुलभ
मोहनगढ़ लोक कल्याण शिविर में विभागीय अधिकारियों ने दी जानकारी
बुरहानपुर/30 अपै्रल/जिले में खकनार जनजाति बाहुल्य विकासखण्ड क्षेत्र के मोहनगढ़ ग्राम में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी। जिसमें अवगत कराया गया कि शासन के विभिन्न मदों के अंतर्गत ग्रामों में अनेक कार्य कराये गये है। जिससे ग्रामीणों को सार्वजनिक एवं मूलभूत सुविधाऐं सुलभ कराई गई है।
उक्त शिविर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देश पर आयोजित किया गया है। यह शिविर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला प्रकाश जावरकर के मुख्य आतिथ्य में तथा एसडीएम श्री शंकरलाल सिंगाडे़ की अध्यक्षता में व नियंत्रण में आयोजित रहा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री रतिलाल चिलात्रे, जनपद सदस्य श्री अजय महाजन, सरपंच श्री जगदीश जांगरे, उपसरपंच श्रीमती सहजीबाई विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एसडीएम द्वारा शिविर में विकासीय कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें सीईओ जनपद पंचायत श्री आर.बी.एस.दंडोतिया ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस जनपद क्षेत्र में पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत 15 लाख 33 हजार रूपये की लागत से तीन कार्य स्वीकृत हुए थे। जिसमें दो कार्य पूर्ण हो चुके है। एक कार्य प्रगतिरत है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जन्म-मृृत्यु पंजीयन किया जा रहा है। जिसकी समीक्षा प्रतिमाह की जा रही है। जन्म-मृृत्यु पंजीयन रजिस्टर का अवलोकन किया गया। जिसमें सूचना पंजीयनों के हस्ताक्षर नहीं किये गये। समक्ष में सूचना पंजीयनों के हस्ताक्षर जन्म-मृृत्यु रजिस्टर में प्रमाणीकरण नही है। जिसकी हिदायत ग्राम रजिस्टारों को दी गई। मोहनगढ़ ग्राम पंचायत में 99 बीपीएल परिवार है। जिन्हें विविध योजनाओं से पात्रतानुसार लाभान्वित किया गया है। मोहनगढ़ में मनरेगा के तहत कुल 16 लाख 85 हजार रूपये की लागत से कार्य कराये गये है। जिसमें आदिवासी कृषकों के खेतों में 10 कूप निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। इस योजनान्तर्गत मेढ़ बंधान के लिये 03 आदिवासी कृषकों को 01 लाख 16 हजार रूपये की राशि सुलभ कराई गई है।
खकनार तहसील की प्रभारी तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी ने शिविर में नामातरण, बंटवारा, ऋण पुस्तिकाएंें बनाकर स्थल पर ही वितरण की। जिससे अनेक आवेदक लाभान्वित हुए। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने योजनाओं से वित्तीय ऋण सुविधाऐं अर्जित करने बैंकिंग व्यवस्था ग्रामीणों को अवगत कराई। उन्होनें बताया कि नाबार्ड से पशुपालन डेयरी व्यवसाय हेतु वित्तीय सहायता इच्छुक आवेदक प्राप्त कर सकते है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिये अंत्यवसायी से जनजाति वर्ग को आदिवासी वित्त विकास निगम से तथा सामान्य वर्ग के लिये उद्योग विभाग से स्वरोजगार हेतु ऋण सुविधाएंें सुलभ कराई जाती है। व्यवसाय, सेवा और उद्योग के लिये प्रशिक्षण की व्यवस्था भी बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सईदा अस्पताल परिसर में की गई है। यहां आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। जो भी व्यवसाय सेवा करना चाहते है। उस टेªड में प्रशिक्षण युवक-युवती प्राप्त कर सकते है।
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 25 आंगनवाड़ी बच्चों को बैठने की चेयर्स व युनिफार्म का वितरण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने विभागीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामवासियों को दी। उद्योग विभाग प्रबंधक श्री पलोहिया ने स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होने ंबताया कि गत वर्ष विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति की है। इसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 01, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 46 तथा प्रधानमंत्री सृृजन कार्यक्रम के तहत दो हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सेठिया के नेतृृत्व में परीक्षण व उपचार तथा निःशुल्क दवाईयां वितरण कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई। शिविर में 06 शिकायतें प्राप्त की गई। जिसमें पुलिस विभाग 01, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क 01, ग्रामीण विकास 03 और एमडीएम संबंधी 01 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु सौंपी गई।
शिविर में कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, श्रम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वच्छता कार्यक्रम, शिक्षा, वन, हाथकरघा, जिला आपूर्ति, ग्रामोद्योग, सहकारिता, पीएचई, मत्स्य, अंत्यवसायी, आदिम जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक, आरईएस, जलसंसाधन, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क, आईटीआई, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा प्र्रबंधन विभाग, आबकारी, पुलिस, जनसंपर्क आदि अन्य विभागों ने प्रमुखता से विभागीय जानकारी दी। जिसमें विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमांे के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। योजना का लाभ लेने की जानकारी प्रमुखता से दी गई।
------------
क्रमांक/57/408/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ आज
बुरहानपुर/30 अपै्रल/ राज्य शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश में आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला आयुष विभाग कार्यालय (मीरा हॉस्टल कक्ष क्र. 29/30) बुरहानपुर स्थित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ आज 01 मई 2015 को पूर्वान्ह 11 बजे समारोह पूर्वक होगा।
यह जानकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ.किरणसिंह ठाकुर ने दी। उन्होनें बताया कि शासन द्वारा जारी कार्यक्रम का उद््देश्य संचारी एवं असंचारी रोगो के उपचारार्थ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसमें जिले के शासकीय आयुर्वेद एवं होम्योपैथी तथा यूनानी औषधालयों से संबंधित पद्धति से रोगियों का उपचार किया जावेगा। आयोजित कार्यक्रम में सर्व आमजन सामान्य की उपस्थिति अपेक्षित है।
------------
क्रमांक/58/409/2015 पवार/सचिन/आयुष
No comments:
Post a Comment