जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
आतंकवाद विरोधी दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली शपथ
बुरहानपुर/21 मई/ आतंकवाद विरोधी दिवस पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रातरू 11 बजे शपथ ली।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर यह शपथ दिलवाई। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव समेत कलेक्टेªट कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/48/457/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
कृषक केला फसल को गर्मी प्रकोप से बचाये
बुरहानपुर/21 मई/ जिले में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए उद्यानीकि विभाग द्वारा किसानों के लिये केला फसल बचाव हेतु सलाह दी गई है।
उक्त जानकारी उद्यानीकि प्रभारी उप संचालक श्री आर.एन.एस तोमर ने दी। उन्होनें बताया कि केला फसल को गर्मी से बचाव हेतु सिंचाई की समुचित व्यवस्था करना आवश्यक हैं। जहां तक संभव हो सुबह एवं शाम ही सिंचाई की जाना लाभदायक है। बागवानी फसलांे में मल्चिंग आच्छादन भी एक उपाय हैं। जिससे खेत में नमी के साथ-साथ खरपतवार भी नही उगती हैं। बगीचे को गर्म हवा से बचाने के लिये बिन्ड ब्रेक (कडबी, कपास की तुरखाटी/नेट) पश्चिम-उत्तर दिशा में अवश्य लगावे। जिन पौधो में फलन हो गया हैं। उनके घढ को पत्तो से ढाकना चाहिये।
--------
क्रमांक/49/458/2015 पवार/सचिन/उद्यानीकि
No comments:
Post a Comment